कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है- Which mirror is installed next to the driver's seat in cars, trucks and buses?
सभी Exams के लिए GK की सुपर सीरीज 2500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
❇️ part #62 ❇️
Q. 611. दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी?
Answer. पाँच
Q. 612. जल के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है?
Answer. एक अवतल लेंस
Q. 613. इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?
Answer. विशिष्ट गुरुत्व
Q. 614. यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा?
Answer. 8 मीटर/सेकेण्ड
Q. 615. कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है?
Answer. उत्तल दर्पण
Q. 616. 'भारतीय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है?
Answer. बैंगलोर में
Q. 617. पराध्वनिक विमानों की चाल होती है-
Answer. ध्वनि की चाल से अधिक
Q. 618. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है-
Answer. 36,000 किलोमीटर
Q. 619. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है?
Answer. हिप्पोक्रेटस
620. समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है?
Answer. फ़ैदोमीटर

Post a Comment