किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी?

 📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 : 19 #IndHistory

✍️ गांधी युग । आधुनिक भारत 【पार्ट 3】


■ महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे? -1915


■ गाँधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, “हमारे जीवन से प्रकाश चला गया'? -जवाहरलाल नेहरू 


■ 'फीनिक्स फार्म' की स्थापना किसने की? -महात्मा गाँधी


■ 'इंकलाब' का नारा किसने दिया? -मोहम्मद इकबाल 


■ कवि इकबाल जिन्होंने 'सारे जहाँ से अच्छा' लिखा, भारत के किस स्थान से सम्बन्धित हैं?-पंजाब 


■ मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' मनाया था -1939 में 


■ 1937 में चुनावों में काँग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या था -छ: 


■ भारतीय मुसलमानों के पृथक् राज्य के लिए पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग : सबसे पहले किसने किया? -चौधरी रहदत अली 


■ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था?-जवाहरलाल नेहरू 


■ 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था? -खाद्य व कृषि 


■ वर्ष 1939 में काँग्रेस को छोड़ने के पश्चात् सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की? -फॉरवर्ड ब्लॉक 


■ वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की? -जवाहरलाल नेहरू 


■ किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था? -सूर्य सेन 


■ हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी -जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद 


■ भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज था-लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का 


■ किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिला? -सुभाष चन्द्र बोस 


■ किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी?-लाला लाजपत राय 


■ ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होनें असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था। वह थी -कैसर-ए-हिन्द 


■ किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जलियावाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी?-द रौलेट एक्ट 


■ पुस्तक 'द स्टोरी ऑफ द इन्टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्टेट्स' किसने लिखी? -वी. पी. मेनन 


■ 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा सम्बन्ध था? -भारतीय दलित वर्ग 


■ भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने 'फ्री इण्डियन लीजन' नामक सेना बनाई? -सुभाष चन्द्र बोस 


■ वर्ष 1928 में 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन' (एच. एस. आर. ए.) की स्थापना कहाँ हुई थी? -दिल्ली में 


■ जलियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्यों लोग जमा हुए थे? -किचलु और सत्यपाल के बंदी बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन के लिए 


■ 1942 के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था? -बांकीपुर जेल 


■ जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे? -सोशलिस्ट पार्टी 


■ भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ? -9 अगस्त, 1942 


■ वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रैल, 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया वे थे -स्वामी श्रद्धानंद 


■ रॉलेट एक्ट का लक्ष्य था -बिना मुकदमा चलाये बंदी बनाना और मुकदमों की सुनवाई संक्षिप्त प्रक्रिया 


■ ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होनें असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था। वह थी -कैसर-ए-हिन्द 


■ व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा सत्याग्रही कौन था? -पं. जवाहरलाल नेहरू 


■ सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में शुरु हुए बारदोली सत्याग्रह की मुख्य माँग क्या थी? -नई बढ़ी हुई लगान दर की वापसी 


■ भारत के लिए एक डोमिनियन स्टेटस कॉन्स्टिच्यूशन के प्रारूपण (drafting of a Dominion Status Constitution) का प्रथम प्रयास किसकी प्रतिक्रिया में किया गया था?-मॉण्टेग्यू-चैम्सफोर्ड सुधार 


■ कौन-सा गोलमेज सम्मेलन (Round Table Conference) 1932 ई. में हुआ था? -तीसरा

📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  : 19 #IndHistory  ✍️ गांधी युग । आधुनिक भारत 【पार्ट 3】   ■ महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे? -1915    ■ गाँधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, “हमारे जीवन से प्रकाश चला गया'? -जवाहरलाल नेहरू     ■ 'फीनिक्स फार्म' की स्थापना किसने की? -महात्मा गाँधी    ■ 'इंकलाब' का नारा किसने दिया? -मोहम्मद इकबाल     ■ कवि इकबाल जिन्होंने 'सारे जहाँ से अच्छा' लिखा, भारत के किस स्थान से सम्बन्धित हैं?-पंजाब     ■ मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' मनाया था -1939 में     ■ 1937 में चुनावों में काँग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या था -छ:     ■ भारतीय मुसलमानों के पृथक् राज्य के लिए पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग : सबसे पहले किसने किया? -चौधरी रहदत अली     ■ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था?-जवाहरलाल नेहरू     ■ 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था? -खाद्य व कृषि     ■ वर्ष 1939 में काँग्रेस को छोड़ने के पश्चात् सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की? -फॉरवर्ड ब्लॉक     ■ वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की? -जवाहरलाल नेहरू     ■ किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था? -सूर्य सेन     ■ हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी -जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद     ■ भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज था-लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का     ■ किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिला? -सुभाष चन्द्र बोस     ■ किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी?-लाला लाजपत राय     ■ ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होनें असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था। वह थी -कैसर-ए-हिन्द     ■ किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जलियावाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी?-द रौलेट एक्ट     ■ पुस्तक 'द स्टोरी ऑफ द इन्टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्टेट्स' किसने लिखी? -वी. पी. मेनन     ■ 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा सम्बन्ध था? -भारतीय दलित वर्ग     ■ भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने 'फ्री इण्डियन लीजन' नामक सेना बनाई? -सुभाष चन्द्र बोस     ■ वर्ष 1928 में 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन' (एच. एस. आर. ए.) की स्थापना कहाँ हुई थी? -दिल्ली में     ■ जलियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्यों लोग जमा हुए थे? -किचलु और सत्यपाल के बंदी बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन के लिए     ■ 1942 के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था? -बांकीपुर जेल     ■ जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे? -सोशलिस्ट पार्टी     ■ भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ? -9 अगस्त, 1942     ■ वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रैल, 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया वे थे -स्वामी श्रद्धानंद     ■ रॉलेट एक्ट का लक्ष्य था -बिना मुकदमा चलाये बंदी बनाना और मुकदमों की सुनवाई संक्षिप्त प्रक्रिया     ■ ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होनें असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था। वह थी -कैसर-ए-हिन्द     ■ व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा सत्याग्रही कौन था? -पं. जवाहरलाल नेहरू     ■ सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में शुरु हुए बारदोली सत्याग्रह की मुख्य माँग क्या थी? -नई बढ़ी हुई लगान दर की वापसी     ■ भारत के लिए एक डोमिनियन स्टेटस कॉन्स्टिच्यूशन के प्रारूपण (drafting of a Dominion Status Constitution) का प्रथम प्रयास किसकी प्रतिक्रिया में किया गया था?-मॉण्टेग्यू-चैम्सफोर्ड सुधार     ■ कौन-सा गोलमेज सम्मेलन (Round Table Conference) 1932 ई. में हुआ था? -तीसरा    Top Important Questions and Answers related to Indian History  : 19 #IndHistory ️ Gandhi era. Modern India Part 3  In which year Mahatma Gandhi returned to India from South Africa? -1915   On the death of Gandhiji, who said, "The light has gone out of our lives"? -Jawaharlal Nehru   Who founded the 'Phoenix Farm'? -Mahatma Gandhi   Who gave the slogan 'Inquilab'? -Mohammed Iqbal   Poet Iqbal, who wrote 'Saare Jahan Se Achcha', is related to which place of India? - Punjab   Muslim League celebrated 'Liberation Day' in 1939   The number of provinces that Congress got majority in the elections in 1937 was-six:   The word 'Pakistan' was used for the separate state of Indian Muslims: Who was the first? -Chowdhary Rahdat Ali   The Lahore session of the Indian National Congress in the year 1929, in which the resolution to get complete independence from the British was adopted, was presided over by? - Jawaharlal Nehru   Which department did Rajendra Prasad hold in the interim government formed in 1946? -Food and Agriculture   Which party was founded by Subhash Chandra Bose after leaving the Congress in the year 1939? -forward block   Who presided over the interim cabinet formed in the year 1946? -Jawaharlal Nehru   Who organized the famous Chittagong armory raid? Surya Sen   The Hunter Commission was appointed after the Jallianwala Bagh massacre   The Balkan plan for the partition of India was a product of the mind of Lord Mountbatten   Which Indian nationalist leader saw the war between Germany and Britain as a God-given opportunity for Indians to take advantage of the situation in their own right? -Subhash Chandra Bose   Who said, 'A blow to my back will prove to be a nail in the coffin of the British Empire? - Lala Lajpat Rai   The title given to Mahatma Gandhi by the British government and which he returned in the non-cooperation movement. She was Kaiser-e-Hind   Due to which a wave of public anger emerged, which resulted in the incident of genocide by the British in Jallianwala Bagh? - The Rowlatt Act   Who wrote the book 'The Story of the Integration of the Indian States'? -v. P. Menon   Who was directly related with the Poona Pact of 1932? -Indian Depressed Classes   During the Indian independence struggle, who formed an army called 'Free Indian Legion'? -Subhash Chandra Bose   Where was the 'Hindustan Socialist Republic Association' (HSRA) established in the year 1928? -in Delhi   Why did people gather for the demonstration in Jallianwala Bagh? For a demonstration against the captives of Kitchlew and Satyapal   In which jail was Dr. Rajendra Prasad imprisoned during the 1942 movement? Bankipur Jail   Jayaprakash Narayan was associated with which party? -socialist Party   When did the Quit India Movement start? -9 August 1942   The person who gave a speech on Hindu-Muslim unity from the discourse stage of Jama Masjid in Delhi on April 4, 1919 was - Swami Shraddhanand   The goal of Rowlatt Act was - to make prisoners without trial and trial of cases short process   The title given to Mahatma Gandhi by the British government and which he returned in the non-cooperation movement. She was Kaiser-e-Hind   Vinoba Bhave was chosen as the first Satyagrahi in the Individual Satyagraha. Who was the second Satyagrahi? -Pt. Jawaharlal Nehru   What was the main demand of Bardoli Satyagraha started under the leadership of Sardar Vallabhbhai Patel? -Refund of new hiked rent rate   The first attempt at drafting of a Dominion Status Constitution for India was made in reaction to- Montagu-Chelmsford Reforms   Which Round Table Conference was held in 1932 AD? -Third


Top Important Questions and Answers related to Indian History

 : 19 #IndHistory

️ Gandhi era. Modern India Part 3


In which year Mahatma Gandhi returned to India from South Africa? -1915


On the death of Gandhiji, who said, "The light has gone out of our lives"? -Jawaharlal Nehru


Who founded the 'Phoenix Farm'? -Mahatma Gandhi


Who gave the slogan 'Inquilab'? -Mohammed Iqbal


Poet Iqbal, who wrote 'Saare Jahan Se Achcha', is related to which place of India? - Punjab


Muslim League celebrated 'Liberation Day' in 1939


The number of provinces that Congress got majority in the elections in 1937 was-six:


The word 'Pakistan' was used for the separate state of Indian Muslims: Who was the first? -Chowdhary Rahdat Ali


The Lahore session of the Indian National Congress in the year 1929, in which the resolution to get complete independence from the British was adopted, was presided over by? - Jawaharlal Nehru


Which department did Rajendra Prasad hold in the interim government formed in 1946? -Food and Agriculture


Which party was founded by Subhash Chandra Bose after leaving the Congress in the year 1939? -forward block


Who presided over the interim cabinet formed in the year 1946? -Jawaharlal Nehru


Who organized the famous Chittagong armory raid? Surya Sen


The Hunter Commission was appointed after the Jallianwala Bagh massacre


The Balkan plan for the partition of India was a product of the mind of Lord Mountbatten


Which Indian nationalist leader saw the war between Germany and Britain as a God-given opportunity for Indians to take advantage of the situation in their own right? -Subhash Chandra Bose


Who said, 'A blow to my back will prove to be a nail in the coffin of the British Empire? - Lala Lajpat Rai


The title given to Mahatma Gandhi by the British government and which he returned in the non-cooperation movement. She was Kaiser-e-Hind


Due to which a wave of public anger emerged, which resulted in the incident of genocide by the British in Jallianwala Bagh? - The Rowlatt Act


Who wrote the book 'The Story of the Integration of the Indian States'? -v. P. Menon


Who was directly related with the Poona Pact of 1932? -Indian Depressed Classes


During the Indian independence struggle, who formed an army called 'Free Indian Legion'? -Subhash Chandra Bose


Where was the 'Hindustan Socialist Republic Association' (HSRA) established in the year 1928? -in Delhi


Why did people gather for the demonstration in Jallianwala Bagh? For a demonstration against the captives of Kitchlew and Satyapal


In which jail was Dr. Rajendra Prasad imprisoned during the 1942 movement? Bankipur Jail


Jayaprakash Narayan was associated with which party? -socialist Party


When did the Quit India Movement start? -9 August 1942


The person who gave a speech on Hindu-Muslim unity from the discourse stage of Jama Masjid in Delhi on April 4, 1919 was - Swami Shraddhanand


The goal of Rowlatt Act was - to make prisoners without trial and trial of cases short process


The title given to Mahatma Gandhi by the British government and which he returned in the non-cooperation movement. She was Kaiser-e-Hind


Vinoba Bhave was chosen as the first Satyagrahi in the Individual Satyagraha. Who was the second Satyagrahi? -Pt. Jawaharlal Nehru


What was the main demand of Bardoli Satyagraha started under the leadership of Sardar Vallabhbhai Patel? -Refund of new hiked rent rate


The first attempt at drafting of a Dominion Status Constitution for India was made in reaction to- Montagu-Chelmsford Reforms


Which Round Table Conference was held in 1932 AD? -Third

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने