ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘WinZO’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?Who has become the new brand ambassador of online gaming platform 'WinZO'?

☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 

✓ #StaticGK ✅

📖 07 मार्च 2022


1- ‘भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा ‘वायु शक्ति अभ्यास (Vayu Shakti Exercise)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

Ans. पोखरण (राजस्थान)

Important Points-

वायु शक्ति अभ्यास’ के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, वायुसेना हर तीन साल में पोखरण रेंज में ‘वायु शक्ति’ अभ्यास का आयोजन करती है

इसमें वह अपनी तैयारी के हर पहलू का प्रदर्शन करती है, पिछली बार 2019 में यह अभ्यास हुआ था



2- नाइट फ्रैंक द्वारा जारी ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2022 (The Wealth Report 2022)’ के अनुसार विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में सबसे अधिक संख्या के मामले में भारत किस स्थान पर रहा है ?

Ans. तीसरे

Important Points-

भारत में ‘अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ-इंडिविजुअल्स (UHNWIs)’ की संख्या 2021 में 11% सालाना बढ़कर 145 अरबपतियों हो गई, जो ‘एशिया पैसिफिक (APAC)’ क्षेत्र में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि है

‘अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ-इंडिविजुअल्स (UHNWI)’ ऐसे व्यक्ति है. जिनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन US डॉलर से अधिक या (226 करोड़ रुपये) है

इस रिपोर्ट में भारतीय शहरों की सूची में बेंगलुरू में सबसे अधिक (17.1%) अरबपतियों की वृद्धि दर्ज की गई इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली (12.4%) और तीसरे स्थान पर मुंबई में (9%) वृद्धि दर्ज की गई है

शीर्ष 3 देशों की सूची-

अमेरिका- 748

चीन- 554

भारत- 145



3- ‘विश्व श्रवण दिवस 2022 (World Hearing Day 2022)’ कब मनाया गया है ?

Ans. 03 मार्च

Important Points-

बहरेपन और श्रवण हानि को रोकने के लिए और इनके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 3 मार्च को ‘विश्व श्रवण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, इससे पहले इसे इंटरनेशनल ईयर केयर डे के नाम से जाना जाता था

वर्ष 2022 की थीम- ‘जीवन के लिए सुनना, ध्यान से सुनना’ (To hear for life, listen with care)



4- भारत और अमेरिका के रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए ‘19वीं सैन्य सहयोग’ बैठक कहाँ पर आयोजित हुई है ?

Ans. आगरा (उत्तरप्रदेश)

Important Points-

भारत की और से ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी प्रमुख एयर मार्शल बीआर कृष्णा’ और अमेरिका की तरफ से ‘यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन डी स्केलेंका’ ने इस आयोजन में हिस्सा लिया, यह आयोजन दोनों देशों के बीच चल रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित था

अमेरिका (America)

अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.

United States of America

संयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका की राजधानी – वाशिंगटन, डी.सी

अमेरिका की Currency – अमेरिकी डॉलर

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति – जो बाइडेन

अमेरिका के उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस

अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम है- NASA (मुख्यालय वाशिंगटन DC)

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC किस नदी के किनारे स्थित है-पोटोमेक नदी

अमेरिका की संसद का नाम- कांग्रेस

USA की सबसे लंबी नदी है- मिसोरी नदी

क्षेत्रफल की दृष्टि से अमेरिका विश्व के सबसे बड़े देशों में कौन से स्थान पर है- चौथे

और जनसंख्या के मामले में अमेरिका कौन से स्थान पर है – तीसरे

अमेरिका का सबसे लंबा पर्वत- रोकी माउंटेन

अमेरिका के घास के मैदान का नाम- प्रेयरी

पहला लिखित संविधान किस देश का है- अमेरिका

अमेरिका के संविधान के क्या क्या लिया गया है- प्रस्तावना का विचार (प्रस्तावना की भाषा- ऑस्ट्रेलिया),मौलिक अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन, संविधान की सर्वोच्चता, निर्वाचित राष्ट्रपति, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, न्याययिक अधिकार, सर्वोच्च न्यायालय का प्रावधान

मोनालोआ ज्वालामुखी कहाँ स्थित है – हवाई द्वीप (अमेरिका)



5- ‘प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabbadi League 2022)’ के सीजन 8 का खिताब किस टीम ने जीता है ?

Ans. दबंग दिल्ली

Important Points-

कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 36-37 से हराकर यह खिताब जीता है

बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत को 24 मैचों में उनके 304 रेड पॉइंट के लिए रेडर ऑफ़ द सीज़न अवार्ड से सम्मानित किया गया

अन्य पुरस्कार विजेता-

डिफेंडर ऑफ़ द सीज़न अवार्ड- मोहम्मद्रेज़ा चियानेह (पटना पाइरेट्स)

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न- मोहित गोयत (पुनेरी पलटन)

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)


6- ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘WinZO’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?

Ans. महेंद्र सिंह धोनी

Important Points-

WinZO, यह भारत का पहला और सबसे बड़ा ‘Real Money Gaming’ प्लेटफॉर्म है



7- तटीय मछुआरा समुदायों की आजीविका और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए ‘सागर परिक्रमा कार्यक्रम (Sagar Parikrama Program)’ को किसने शुरू किया है ?

Ans. पुरुषोत्तम रूपाला (केन्द्रीय मत्स्यपालन, और पशुपालन मंत्री)

Important Points-

सागर परिक्रमा का पहला चरण गुजरात में 5 मार्च से 2 दिनों के लिए शुरू किया जाएगा, सागर परिक्रमा’ की यह यात्रा देश की खाद्य सुरक्षा (Food Safety), तटीय मछुआरा समुदायों की आजीविका और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए समुद्री मत्स्य संसाधनों के उपयोग में स्थायी संतुलन पर केंद्रित होगी



8- ‘विश्व वन्यजीव दिवस 2022 (World Wildlife Day 2022)’ कब मनाया गया है ?

Ans. 03 मार्च

Important Points-

इस दिन को मनाने का उद्देश्‍य दुनियाभर में तेजी से विलुप्त हो रही वनस्पतियों और जीव जन्तुओं की प्रजातियों की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता (Awareness) पैदा करना है

वर्ष 2022 की थीम- ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को पुनर्प्राप्त करना’ (Recovering Key Species For Ecosystem Restoration)



9- महिलाओं के लिए ‘स्त्री मनोरक्षा (Stree Manoraksha)’ परियोजना को किसने शुरू किया है ?

Ans. स्मृति ईरानी (महिला एवं बाल विकास मंत्री)

Important Points-

इस परियोजना के तहत देश के सभी 704 सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों को मनोचिकित्सा संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा



10- 60 मिलियन से अधिक डीमैट खातों को पंजीकृत करने ‘विश्व वाला पहला डिपॉजिटरी’ कौन बना है ?

Ans. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (भारत)

Important Points-

डीमैट खाता वह खाता है जिसका उपयोग प्रतिभूतियों और शेयरों की ऑनलाइन प्रतियां रखने के लिए किया जा सकता है, डीमैट खाते का मुख्य उद्देश्य उन शेयरों को रखना है जिन्हें खरीदा या डीमैटरियलाइज़ किया गया है

☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  ✓ #StaticGK ✅ 📖 07 मार्च 2022    1- ‘भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा ‘वायु शक्ति अभ्यास (Vayu Shakti Exercise)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?  Ans. पोखरण (राजस्थान)  Important Points-  वायु शक्ति अभ्यास’ के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, वायुसेना हर तीन साल में पोखरण रेंज में ‘वायु शक्ति’ अभ्यास का आयोजन करती है  इसमें वह अपनी तैयारी के हर पहलू का प्रदर्शन करती है, पिछली बार 2019 में यह अभ्यास हुआ था      2- नाइट फ्रैंक द्वारा जारी ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2022 (The Wealth Report 2022)’ के अनुसार विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में सबसे अधिक संख्या के मामले में भारत किस स्थान पर रहा है ?  Ans. तीसरे  Important Points-  भारत में ‘अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ-इंडिविजुअल्स (UHNWIs)’ की संख्या 2021 में 11% सालाना बढ़कर 145 अरबपतियों हो गई, जो ‘एशिया पैसिफिक (APAC)’ क्षेत्र में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि है  ‘अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ-इंडिविजुअल्स (UHNWI)’ ऐसे व्यक्ति है. जिनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन US डॉलर से अधिक या (226 करोड़ रुपये) है  इस रिपोर्ट में भारतीय शहरों की सूची में बेंगलुरू में सबसे अधिक (17.1%) अरबपतियों की वृद्धि दर्ज की गई इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली (12.4%) और तीसरे स्थान पर मुंबई में (9%) वृद्धि दर्ज की गई है  शीर्ष 3 देशों की सूची-  अमेरिका- 748  चीन- 554  भारत- 145      3- ‘विश्व श्रवण दिवस 2022 (World Hearing Day 2022)’ कब मनाया गया है ?  Ans. 03 मार्च  Important Points-  बहरेपन और श्रवण हानि को रोकने के लिए और इनके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 3 मार्च को ‘विश्व श्रवण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, इससे पहले इसे इंटरनेशनल ईयर केयर डे के नाम से जाना जाता था  वर्ष 2022 की थीम- ‘जीवन के लिए सुनना, ध्यान से सुनना’ (To hear for life, listen with care)      4- भारत और अमेरिका के रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए ‘19वीं सैन्य सहयोग’ बैठक कहाँ पर आयोजित हुई है ?  Ans. आगरा (उत्तरप्रदेश)  Important Points-  भारत की और से ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी प्रमुख एयर मार्शल बीआर कृष्णा’ और अमेरिका की तरफ से ‘यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन डी स्केलेंका’ ने इस आयोजन में हिस्सा लिया, यह आयोजन दोनों देशों के बीच चल रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित था  अमेरिका (America)  अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.  United States of America  संयुक्त राज्य अमेरिका  अमेरिका की राजधानी – वाशिंगटन, डी.सी  अमेरिका की Currency – अमेरिकी डॉलर  अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति – जो बाइडेन  अमेरिका के उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस  अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम है- NASA (मुख्यालय वाशिंगटन DC)  अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC किस नदी के किनारे स्थित है-पोटोमेक नदी  अमेरिका की संसद का नाम- कांग्रेस  USA की सबसे लंबी नदी है- मिसोरी नदी  क्षेत्रफल की दृष्टि से अमेरिका विश्व के सबसे बड़े देशों में कौन से स्थान पर है- चौथे  और जनसंख्या के मामले में अमेरिका कौन से स्थान पर है – तीसरे  अमेरिका का सबसे लंबा पर्वत- रोकी माउंटेन  अमेरिका के घास के मैदान का नाम- प्रेयरी  पहला लिखित संविधान किस देश का है- अमेरिका  अमेरिका के संविधान के क्या क्या लिया गया है- प्रस्तावना का विचार (प्रस्तावना की भाषा- ऑस्ट्रेलिया),मौलिक अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन, संविधान की सर्वोच्चता, निर्वाचित राष्ट्रपति, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, न्याययिक अधिकार, सर्वोच्च न्यायालय का प्रावधान  मोनालोआ ज्वालामुखी कहाँ स्थित है – हवाई द्वीप (अमेरिका)      5- ‘प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabbadi League 2022)’ के सीजन 8 का खिताब किस टीम ने जीता है ?  Ans. दबंग दिल्ली  Important Points-  कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 36-37 से हराकर यह खिताब जीता है  बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत को 24 मैचों में उनके 304 रेड पॉइंट के लिए रेडर ऑफ़ द सीज़न अवार्ड से सम्मानित किया गया  अन्य पुरस्कार विजेता-  डिफेंडर ऑफ़ द सीज़न अवार्ड- मोहम्मद्रेज़ा चियानेह (पटना पाइरेट्स)  इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न- मोहित गोयत (पुनेरी पलटन)  मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)    6- ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘WinZO’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?  Ans. महेंद्र सिंह धोनी  Important Points-  WinZO, यह भारत का पहला और सबसे बड़ा ‘Real Money Gaming’ प्लेटफॉर्म है      7- तटीय मछुआरा समुदायों की आजीविका और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए ‘सागर परिक्रमा कार्यक्रम (Sagar Parikrama Program)’ को किसने शुरू किया है ?  Ans. पुरुषोत्तम रूपाला (केन्द्रीय मत्स्यपालन, और पशुपालन मंत्री)  Important Points-  सागर परिक्रमा का पहला चरण गुजरात में 5 मार्च से 2 दिनों के लिए शुरू किया जाएगा, सागर परिक्रमा’ की यह यात्रा देश की खाद्य सुरक्षा (Food Safety), तटीय मछुआरा समुदायों की आजीविका और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए समुद्री मत्स्य संसाधनों के उपयोग में स्थायी संतुलन पर केंद्रित होगी      8- ‘विश्व वन्यजीव दिवस 2022 (World Wildlife Day 2022)’ कब मनाया गया है ?  Ans. 03 मार्च  Important Points-  इस दिन को मनाने का उद्देश्‍य दुनियाभर में तेजी से विलुप्त हो रही वनस्पतियों और जीव जन्तुओं की प्रजातियों की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता (Awareness) पैदा करना है  वर्ष 2022 की थीम- ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को पुनर्प्राप्त करना’ (Recovering Key Species For Ecosystem Restoration)      9- महिलाओं के लिए ‘स्त्री मनोरक्षा (Stree Manoraksha)’ परियोजना को किसने शुरू किया है ?  Ans. स्मृति ईरानी (महिला एवं बाल विकास मंत्री)  Important Points-  इस परियोजना के तहत देश के सभी 704 सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों को मनोचिकित्सा संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा      10- 60 मिलियन से अधिक डीमैट खातों को पंजीकृत करने ‘विश्व वाला पहला डिपॉजिटरी’ कौन बना है ?  Ans. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (भारत)  Important Points-  डीमैट खाता वह खाता है जिसका उपयोग प्रतिभूतियों और शेयरों की ऑनलाइन प्रतियां रखने के लिए किया जा सकता है, डीमैट खाते का मुख्य उद्देश्य उन शेयरों को रखना है जिन्हें खरीदा या डीमैटरियलाइज़ किया गया है    ️ Exam Related Current Affairs with Static GK Quiz for all competitive exams #StaticGK 07 March 2022   1-Where will the 'Vayu Shakti Exercise' be organized by the Indian Air Force (IAF)? Ans. Pokhran (Rajasthan) Important Points- Prime Minister Narendra Modi will be the chief guest of 'Vayu Shakti Exercise', Air Force conducts 'Vayu Shakti' exercise every three years in Pokhran range In this she showcases every aspect of her preparation, last time this exercise was in 2019     2-According to 'The Wealth Report 2022' released by Knight Frank, what is the position of India in terms of the largest number of billionaires in the world population? Ans. third Important Points- The number of 'ultra-high-net-worth-individuals (UHNWIs)' in India grew by 11% annually to 145 billionaires in 2021, the highest percentage increase in the 'Asia Pacific (APAC)' region 'Ultra-high-net-worth-individuals (UHNWIs)' are such individuals. Whose net worth is more than US $ 30 million or (Rs 226 crore) In the list of Indian cities in this report, Bengaluru recorded the highest growth of billionaires (17.1%), followed by Delhi (12.4%) and Mumbai (9%) at the second position. List of top 3 countries- America- 748 China - 554 India- 145     3- When is 'World Hearing Day 2022' celebrated? Ans. 03 March Important Points- To prevent deafness and hearing loss and to raise awareness about them, 3 March is celebrated as 'World Hearing Day', earlier it was known as International Year Care Day Theme of the year 2022- 'To hear for life, listen with care'     4-Where was the '19th Military Cooperation' meeting held to strengthen the defense cooperation between India and America? Ans. Agra, Uttar Pradesh) Important Points- 'Chief of Staff Committee Chief Air Marshal BR Krishna' from India's side and 'Deputy Commander of US Indo-Pacific Command Lt Gen Stephen de Skalenka' from US side participated in this event, this event is going on between the two countries. Defense focused on strengthening ties America America is located in the continent of North America. United States of America United States of america Capital of America – Washington, DC Currency of America – US Dollar 46th President of America – Joe Biden Vice President of America – Kamala Harris America's space agency is named- NASA (Headquarters Washington DC) America's capital Washington DC is located on the banks of which river- Potomac River Name of Parliament of America - Congress The longest river in USA is - Missouri River What is the position of America in the world's largest countries in terms of area - fourth And what is America's place in terms of population - third America's tallest mountain - Rocky Mountain The name of the grassland of America - Prairie Which country has the first written constitution - America What has been taken from the US Constitution - the idea of ​​​​the Preamble (language of the preamble - Australia), fundamental rights, judicial review, supremacy of the constitution, elected president, independence of the judiciary, judicial authority, provision of the Supreme Court Where is Monaloa Volcano located – Hawaii Island (USA)     5- Which team has won the title of season 8 of 'Pro Kabaddi League 2022'? Ans. Dabang Delhi Important Points- Dabang Delhi won the title by defeating Patna Pirates 36-37 in the final of Pro Kabaddi League Season 8 in Bengaluru, Karnataka. Pawan Sehrawat of Bengaluru Bulls was awarded the Raider of the Season Award for his 304 raid points in 24 matches Other award winners- Defender of the Season Award - Mohammadreza Chianeh (Patna Pirates) Emerging Player of the Season - Mohit Goyat (Puneri Paltan) Most Valuable Player of the Season - Naveen Kumar (Dabang Delhi)   6-Who has become the new brand ambassador of online gaming platform 'WinZO'? Ans. Mahendra Singh Dhoni Important Points- WinZO, it is India's first and largest 'Real Money Gaming' platform     7-Who has started the 'Sagar Parikrama Program' for the livelihood of coastal fishing communities and protection of marine ecosystem? Ans. Purushottam Rupala (Union Minister for Fisheries and Animal Husbandry) Important Points- The first phase of Sagar Parikrama will be started in Gujarat for 2 days from 5th March, this Yatra of 'Sagar Parikrama' will improve the country's food security, livelihood of coastal fisher communities and use of marine fish resources for protection of marine ecosystem. will focus on a stable balance in     8- When is 'World Wildlife Day 2022' celebrated? Ans. 03 March Important Points- The purpose of celebrating this day is to create awareness among the people for the protection of rapidly extinct species of flora and fauna around the world. Theme of the year 2022- 'Recovering Key Species for Ecosystem Restoration'     9- Who has started the 'Stree Manoraksha' project for women? Ans. Smriti Irani(Women and Child Development Minister) Important Points- Under this project, all 704 Sakhi One Stop Center employees in the country will be given certificate courses to deal with psychiatric problems.     10-Who has become the 'world's first depository' to register more than 60 million demat accounts? Ans. Central Depository Services Limited (India) Important Points- Demat account is the account that can be used to hold online copies of securities and shares, the main purpose of demat account is to hold shares that have been bought or dematerialized

️ Exam Related Current Affairs with Static GK

Quiz for all competitive exams

#StaticGK

07 March 2022


1-Where will the 'Vayu Shakti Exercise' be organized by the Indian Air Force (IAF)?
Ans. Pokhran (Rajasthan)
Important Points-
Prime Minister Narendra Modi will be the chief guest of 'Vayu Shakti Exercise', Air Force conducts 'Vayu Shakti' exercise every three years in Pokhran range
In this she showcases every aspect of her preparation, last time this exercise was in 2019




2-According to 'The Wealth Report 2022' released by Knight Frank, what is the position of India in terms of the largest number of billionaires in the world population?
Ans. third
Important Points-
The number of 'ultra-high-net-worth-individuals (UHNWIs)' in India grew by 11% annually to 145 billionaires in 2021, the highest percentage increase in the 'Asia Pacific (APAC)' region
'Ultra-high-net-worth-individuals (UHNWIs)' are such individuals. Whose net worth is more than US $ 30 million or (Rs 226 crore)
In the list of Indian cities in this report, Bengaluru recorded the highest growth of billionaires (17.1%), followed by Delhi (12.4%) and Mumbai (9%) at the second position.
List of top 3 countries-
America- 748
China - 554
India- 145




3- When is 'World Hearing Day 2022' celebrated?
Ans. 03 March
Important Points-
To prevent deafness and hearing loss and to raise awareness about them, 3 March is celebrated as 'World Hearing Day', earlier it was known as International Year Care Day
Theme of the year 2022- 'To hear for life, listen with care'




4-Where was the '19th Military Cooperation' meeting held to strengthen the defense cooperation between India and America?
Ans. Agra, Uttar Pradesh)
Important Points-
'Chief of Staff Committee Chief Air Marshal BR Krishna' from India's side and 'Deputy Commander of US Indo-Pacific Command Lt Gen Stephen de Skalenka' from US side participated in this event, this event is going on between the two countries. Defense focused on strengthening ties
America
America is located in the continent of North America.
United States of America
United States of america
Capital of America – Washington, DC
Currency of America – US Dollar
46th President of America – Joe Biden
Vice President of America – Kamala Harris
America's space agency is named- NASA (Headquarters Washington DC)
America's capital Washington DC is located on the banks of which river- Potomac River
Name of Parliament of America - Congress
The longest river in USA is - Missouri River
What is the position of America in the world's largest countries in terms of area - fourth
And what is America's place in terms of population - third
America's tallest mountain - Rocky Mountain
The name of the grassland of America - Prairie
Which country has the first written constitution - America
What has been taken from the US Constitution - the idea of ​​​​the Preamble (language of the preamble - Australia), fundamental rights, judicial review, supremacy of the constitution, elected president, independence of the judiciary, judicial authority, provision of the Supreme Court
Where is Monaloa Volcano located – Hawaii Island (USA)




5- Which team has won the title of season 8 of 'Pro Kabaddi League 2022'?
Ans. Dabang Delhi
Important Points-
Dabang Delhi won the title by defeating Patna Pirates 36-37 in the final of Pro Kabaddi League Season 8 in Bengaluru, Karnataka.
Pawan Sehrawat of Bengaluru Bulls was awarded the Raider of the Season Award for his 304 raid points in 24 matches
Other award winners-
Defender of the Season Award - Mohammadreza Chianeh (Patna Pirates)
Emerging Player of the Season - Mohit Goyat (Puneri Paltan)
Most Valuable Player of the Season - Naveen Kumar (Dabang Delhi)


6-Who has become the new brand ambassador of online gaming platform 'WinZO'?
Ans. Mahendra Singh Dhoni
Important Points-
WinZO, it is India's first and largest 'Real Money Gaming' platform




7-Who has started the 'Sagar Parikrama Program' for the livelihood of coastal fishing communities and protection of marine ecosystem?
Ans. Purushottam Rupala (Union Minister for Fisheries and Animal Husbandry)
Important Points-
The first phase of Sagar Parikrama will be started in Gujarat for 2 days from 5th March, this Yatra of 'Sagar Parikrama' will improve the country's food security, livelihood of coastal fisher communities and use of marine fish resources for protection of marine ecosystem. will focus on a stable balance in




8- When is 'World Wildlife Day 2022' celebrated?
Ans. 03 March
Important Points-
The purpose of celebrating this day is to create awareness among the people for the protection of rapidly extinct species of flora and fauna around the world.
Theme of the year 2022- 'Recovering Key Species for Ecosystem Restoration'




9- Who has started the 'Stree Manoraksha' project for women?
Ans. Smriti Irani(Women and Child Development Minister)
Important Points-
Under this project, all 704 Sakhi One Stop Center employees in the country will be given certificate courses to deal with psychiatric problems.




10-Who has become the 'world's first depository' to register more than 60 million demat accounts?
Ans. Central Depository Services Limited (India)
Important Points-
Demat account is the account that can be used to hold online copies of securities and shares, the main purpose of demat account is to hold shares that have been bought or dematerialized

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने