भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
: 12 #IndHistory
मुगल काल (1526 ई. से 1857 ई.) । मध्यकालीन भारत
【पार्ट 2】
● सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था? . -मोहम्मद हुसैन
● बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया? -पंजाब
● हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया? -1576 में
● फैजी किसके दरबार में रहा? -अकबर
● किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की? -शेरशाह
● किसने चौसा की लड़ाई (1539 ई.) में हुमायूँ को पराजित किया था? -शेरशाह
● हुमायूँ का मकबरा कहाँ है? -दिल्ली में
● किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया? -हुमायूँ
● भारत में बीबी का मकबरा स्थित है -औरंगाबाद में
● फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया? -जहाँगीर
● किस मुगल शासक को पहले आगरा में दफनाया गया बाद में उसकी एक अफगान विधवा शव को काबुल ले गयी और वहीं एक बाग में दफनाया? -बाबर
● किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की? -बिलग्राम का युद्ध
● शाहजहाँ ने किस शहर में मस्जिद, बनवाई थी? -आगरा
● किस मुगल बादशाह ने जजिया नायक कर पुन: लगाया? -औरंगजेब
● अकबर के शासन काल में 'अमलगुजार' नामक अधिकारी का कार्य था -भूमि राजस्व का मूल्यांकन और संग्रह करना
● टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है
● शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों का हस्तान्तरित किया? -पुरंदर
● किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविन्द सिंह ने 'खालसा पंथ' की नींव रखी थी? -1699
● किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई? -हुमायूँ
● किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, 'वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ? -हुमायूँ
● मुगल प्रशासन में 'मुहतसिब' था -लोक आचरण अधिकारी
● मुगल प्रशासन में 'मदद-ए-माश' इंगित करता है। -विद्वानों को दी जाने वाली राजस्वमुक्त अनुदत्त भूमि
● 'दास्तान-ए-अमीर हम्जा' का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया? -अब्दुस समद
● किस सुल्तान ने पहले 'हजरत-ए-आला' की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की? -शेरशाह सूरी
● किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया? -शाह आलम द्वितीय
● मसनवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है -मुबायीन * औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है -दार-उल-इस्लाम
● दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था? -शाहजहाँ
● किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासन काल को मुगल काल का स्वर्ण युग' कहा है? - ए.एल. श्रीवास्तव
● पटना को प्रान्तीय राजधानी बनाया था -शेरशाह
● मयूर सिंहासन (तख्त-ए-ताऊस) पर बैठने वाला अन्तिम मुगल बादशाह कौन था? -मुहम्मद शाह 'रंगीला'
● किसमें हिन्द तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय देखने को मिलता -शेरशाह के मकबरे में
● शेरशाह के बचपन का नाम था -फरीद खाँ
● शेरशाह को उसके पिता हसन खाँ ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था, वह जागीर थी -सहसराम/सासाराम
● पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था -उसकी सैन्य कुशलता
● 'जाब्ती प्रणाली' किसकी उपज थी? -शेरशाह
● 'जवाबित' का सम्बन्ध किससे था? -राज्य कानून से
● ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी? -कंधार
● मुमताज महल का असली नाम था -अर्जमन्द बानो नगर
● किस मुगल बादशाह को 'जिन्दा पीर' कहा जाता था? -औरंगजेब
● अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह -पंचमहल
● अन्तिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था। उनके पिता का नाम था -अकबरशाह II
● अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये वह था -कछवाहों से
● औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजित किया था, वे थे -गोलकुंडा एवं बीजापुर
● किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी? -जहाँगीर
● मुगलों ने नवरोज/नौरोज का त्योहार लिया -पारसियों से
● कौन-सा मकबरा द्वितीय 'ताजमहल कहलाता है? -राबिया-उद्दौरानी का मकबरा/बीबी का मकबरा
● किस बादशाह के अनतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे? -औरंगजेब
Top Important Questions and Answers related to Indian History :
12 #IndHistory
Mughal period (1526 AD to 1857 AD). Medieval India
Part 2
Who was bestowed with the title of 'Jarikalam' by Emperor Akbar? , -Mohammed Hussain
Where did Babur enter India for the first time from the west? -Punjab
When was the battle of Haldighati fought? in -1576
In whose court did Faizi stay? -Akbar
In whose time Malik Muhammad Jayasi composed 'Padmavat'? Sher Shah
Who defeated Humayun in the battle of Chausa (1539 AD)? Sher Shah
Where is Humayun's tomb? -in Delhi
Which Mughal ruler ruled twice? Humayun
Bibi Ka Maqbara is located in India - in Aurangabad
Who got the tomb of Sheikh Salim Chishti made of red stone at Fatehpur Sikri made of marble? Jahangir
Which Mughal ruler was first buried in Agra, later one of his Afghan widows took the body to Kabul and buried it in a garden there? -Babar
After winning which war, Sher Shah established Afghan power in Delhi? - Battle of Bilgram
In which city did Shah Jahan build the mosque? -Agra
Which Mughal emperor reintroduced the Jaziya Nayak tax? -Aurangzeb
During the reign of Akbar, the function of an officer named 'Amalgujar' was - to evaluate and collect land revenue.
Telegram's best content channel is Competition Darpan
By which treaty did Shivaji transfer the forts to the Mughals? -Purandar
In which year, on the day of Vaisakhi, on April 13, Guru Gobind Singh laid the foundation of 'Khalsa Panth'? -1699
Which Mughal emperor died after falling from the steps of the Dinpanah library? Humayun
Lanepool, satirizing the misfortune of which Mughal emperor, wrote, 'He stumbled all his life and ended his life by stumbling? Humayun
In Mughal administration there was 'Muhatsib' - Public Conduct Officer
indicates 'Madad-i-Mash' in Mughal administration. - Revenue free grant land to be given to scholars
'Dastan-e-Amir Hamza' was painted by? -Abdus Samad
Which sultan first adopted the title of 'Hazrat-e-Ala' and later that of Sultan? -Sher Shah Suri
Which Mughal emperor was not allowed by Wazir Ghaziuddin to enter Delhi? -Shah Alam II
Masnavi which is a collection of rules of Muslim law by Babur - Mubayin * Jihad carried out by Aurangzeb means - Dar-ul-Islam
Who built the Red Fort of Delhi? -shahjahan
Which historian has called the reign of Shah Jahan as the 'Golden Age of the Mughal period'? - A.L. Srivastava
Patna was made the provincial capital - Sher Shah
Who was the last Mughal emperor to sit on the Peacock Throne (Takht-e-Taus)? -Muhammad Shah 'Rangeela'
In which the first coordination of Indian and Iranian architecture was seen - in Sher Shah's tomb
Sher Shah's childhood name was - Farid Khan
Sher Shah was appointed by his father Hasan Khan as the manager of a jagir, that jagir was - Sahasram/Sasaram
What was the main reason for Babur's victory in the battle of Panipat - his military prowess
'Jabti system' was a product of? Sher Shah
With whom was the 'Jawabit' related? - by state law
What was the root of the quarrel between the Shah of Iran and the Mughal rulers? -Kandahar
The real name of Mumtaz Mahal was - Arjamand Bano Nagar
Which Mughal emperor was called 'Zinda Pir'? -Aurangzeb
Map of which building made by Akbar like a Buddhist vihara - Panchmahal
The last Mughal emperor was Bahadur Shah Zafar. His father's name was Akbar Shah II
The house of Rajputs from which Akbar first established matrimonial relations was - with the Kachwahas
The two states that Aurangzeb conquered in the south were Golconda and Bijapur.
Which Mughal emperor wrote his autobiography in Persian? Jahangir
The Mughals took the festival of Navroz / Nauroz - from the Parsis
Which Tomb II is called 'Taj Mahal'? - Rabia-uddaurani's tomb / Bibi ka Maqbara
Under which emperor did the Mughal army have the most Hindu generals? -Aurangzeb