‘हंगरी’ की पहली महिला राष्ट्रपति (President) कौन बनी है ?Who has become the first female President of 'Hungary'?
स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स
प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
✓ #StaticGK ✅
📖 14 मार्च 2022
1- ‘भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. देबाशीष पांडा
Important Points-
देबाशीष पांडा, सुभाष चंद्र खुंटिया का स्थान लेंगे
IRDA- Insurance Regulatory and Development Authority स्थापना-1999 / मुख्यालय- हैदराबाद (तेलंगाना)
2- भारत का पहला ‘ड्रोन स्कूल (Drone School)’ कहाँ खोला गया है ?
Ans. ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
Important Points-
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया है
यह ड्रोन स्कूल मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में खोले जाने वाले पांच ड्रोन स्कूलों में से एक है अन्य चार शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सतना हैं
ग्वालियर का यह ड्रोन स्कूल न केवल मध्यप्रदेश के युवाओं को तकनीक से जोड़कर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा
3- ‘हंगरी’ की पहली महिला राष्ट्रपति (President) कौन बनी है ?
Ans. कैटलिन नोवाक
Important Points-
कैटलिन नोवाक, जेनोस एडर का स्थान लेंगी
हंगरी (Hungary)
हंगरी यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – बुडापेस्ट
Currency – फोरिन्ट (Forint)
राष्ट्रपति – जनोस आडेर
4- किस राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प (Chief Minister’s Labor Welfare Project)’ योजना शुरू की है ?
Ans. त्रिपुरा
Important Points-
‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प’ योजना के तहत त्रिपुरा राज्य सरकार द्वारा 7000 चाय बागान श्रमिकों को 85 करोड़ रुपये आवंटित किये जाएगे
इस योजना को शुरू करने के पीछे त्रिपुरा राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य चाय बागान श्रमिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है
वर्तमान समय में बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री है
5- ‘कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड’ की नई MD & CEO कौन बनी है ?
Ans. प्रभा नरसिम्हन
Important Points-
प्रभा नरसिम्हन, राम राघवन का स्थान लेंगी
कोलगेट-पामोलिव-स्थापना-1806 / मुख्यालय- न्यूयॉर्क (अमेरिका)
6- ‘डिजीटल भूमि दस्तावेजों’ की डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा देने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है
Ans. बिहार
Important Points-
‘डिजीटल भूमि दस्तावेजों’ की डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा के तहत डाक विभाग द्वारा डिजिटल राजस्व/भूमि अभिलेखों के वितरण के लिये स्पीड पोस्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे की बिहार राज्य के गाँवों, कस्बों और शहरों का राजस्व मानचित्र अब ऑनलाइन मँगवाया जा सकेगा
बिहार –(Bihar)
बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, और क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में 13वां स्थान है, और 2 जून 2014 से पहले क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में 12वां स्थान था.
बिहार की स्थापना – 22 मार्च 1912
बिहार की राजधानी – पटना
बिहार के मुख्यमंत्री – नीतीश कुमार (जनता दल पार्टी ) (पहले मुख्यमंत्री – कृष्णा सिन्हा)
बिहार के गवर्नर – फागु चौहान (पहले राज्यपाल – जयरामदास दौलतराम)
बिहार के मुख्यन्यायाधीश – संजय करोल
बिहार की लोक सभा सीट – 40, राज्यसभा सीट – 16, विधानसभा सीट – 243
7- ‘ICC महिला विश्व कप’ के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी कौन बनी है ?
Ans. मिताली राज
Important Points-
मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई है, इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है. बेलिंडा ने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में 23 वनडे खेले थे
8- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भवन’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. गांधीनगर (गुजरात)
Important Points-
यह विश्वविद्यालय निजी क्षेत्र के साथ तालमेल विकसित करेगा और पुलिस एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा
‘राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ‘राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की स्थापना पुलिस, आपराधिक न्याय और सुधरात्मक प्रशासन के विभिन्न अंगों में उच्च गुणवत्ता वाली प्रशिक्षित जनशक्ति की जरूरत पूरा करने के लिए वर्ष 2010 में की गई थी
9- वी-डेम द्वारा जारी ‘डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022: ऑटोक्रेटाइजेशन चेंजिंग नेचर’ में भारत किस स्थान पर रहा है ?
Ans. 93वें
Important Points-
वी-डेम संस्थान की ‘डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022: ऑटोक्रेटाइजेशन चेंजिंग नेचर रिपोर्ट के अनुसार भारत को दुनिया के शीर्ष दस निरंकुश देशों में स्थान दिया गया है और 179 देशों में लिबरल डेमोक्रेसी सूचकांक (LDI) में 93वें स्थान पर रहा है
लिबरल डेमोक्रेटिक सूचकांक (LDI) में सभी देशों को उनके स्कोर के आधार पर चार शासन प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है- लिबरल डेमोक्रेसी, इलेक्टोरल डेमोक्रेसी, इलेक्टोरल ऑटोक्रेसी और क्लोज्ड ऑटोक्रेसी
शीर्ष तीन देश-
स्वीडन
डेनमार्क
नॉर्वे
रिपोर्ट जरिकर्ता- गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय (वी-डेम)/ मुख्यालय- स्वीडन
10- IPL टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)’ के नए कप्तान कौन बने है ?
Ans. फाफ डु प्लेसिस
Important Points-
फाफ डुप्लेसिस विराट कोहली के स्थान पर ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)’ के नए कप्तान बने है, ‘इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)’ के 15वें संस्करण का आयोजन 26 मार्च 2022 से शुरू किया जाएगा
IPL- Indian Premier League
इंडियन प्रीमियर लीग
IPL का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था
इसमे विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स थी और उपविजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स थी
2021 में IPL का ‘14वां संस्करण’ भारत और UAE देश में खेला गया है
IPL 2021 में विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही है
IPL 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) से सम्मानित किया गया है.
IPL 2021 में हर्षल पटेल को पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) से सम्मानित किया गया है
Post a Comment