भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :
13 #IndHistory
मध्यकालीन भारत 【पार्ट 2】
■ ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे? -लार्ड डलहौजी
■ सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता -लार्ड विलियम बैंटिक
■ अवध के स्वायत्त राज्य के संस्थापक कौन थे? -सादत खाँ बुरहान-उल-मुल्क'
■ किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए? -शाह आलम II
■ ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ - उस समय मुगल सम्राट कौन था? -अजीजुद्दीन आलमगीर II
■ ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी कौन् था? -हेस्टिंग्स
■ नवाब सिराजुद्दौला एवं ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण था -अंग्रेजों ने व्यापार छूटों का दुरुपयोग किया
■ 'सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति' (Ring fence policy) सम्बन्धित है -वारेन हेस्टिग्स से
■ इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था? -मुहम्मद रजा खान
■ किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था? -राजा शिताब राय
■ रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था -शाह शुजा से
■ ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवा के युद्ध में हराया -सर आयरकूट
■ महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे -खड़क सिंह
■ किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी? -गुरु अर्जुनदेव ने
■ सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था . -बक्सर का युद्ध
■ 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था -लार्ड कैनिंग ने
■ रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बन्धित थे? -सुकरचकिया
■ तथाकथित कुशासन,के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था? -लार्ड विलियम बैंटिक ने
■ किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की? -मीर कासिम
■ किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता -गुरु गोविंद सिंह
■ डिंडीगुल नाम है -तमिलनाडु में एक नगर का
■ बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानान्तरित किया गया? -वारेन हेस्टिंग्स
■ भारत में प्रथम रेल लाइन किसने बिछवाई थी? -जार्ज क्लार्क
■ भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय बिछाई गई थी? -लार्ड डलहौजी
■ किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी? -वारेन हेस्टिग्स
■ बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट पारित किया गया? -वारेन हेस्टिग्स
■ भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे? -टीपू सुल्तान
■ भारत में प्रथम रेल लाइन किसने बिछवाई थी? -जार्ज क्लार्क
■ भारत से ब्रिटेन की ओर ‘सम्पत्ति के अपवहन' (Drain of Wealth) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था? -दादाभाई नौरेजी
■ भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का किसने अधिक लाभ प्राप्त किया? -जमींदार
■ भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया -बम्बई
■ अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भू-राजस्व व्यवस्था की कौन-सी कृषकों के हितों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती थी? -मद्रास प्रांत की रैय्यतवाड़ी भू-व्यवस्था
■ किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त/इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Settlement) शुरु किया गया था? -लार्ड कार्नवालिस
■ रैयतवाडी व्यवस्था कब लाग की गई थी? -1820 में
■ अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था? -बिहार
■ 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण क्या -ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तटकर
■ नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक 'नील दर्पण' के लेखक कौन -दीनबन्धु मित्र
Top Important Questions and Answers related to Indian History
Medieval India Part 2
Who was the Governor General of the British Government who introduced postage stamps in India? -Lord Dalhousie
Who is credited with ending the practice of Sati and ending thugs - Lord William Bentinck
Who was the founder of the autonomous state of Awadh? Saadat Khan Burhan-ul-Mulk
Who along with Mir Qasim and Shuja-ud-daula declared war on the English East India Company and they were later defeated by the British in the Battle of Buxar? -Shah Alam II
When the Battle of Plassey took place between the East India Company and the Nawab of Bengal - who was the Mughal Emperor at that time? -Azizuddin Alamgir II
Who was the successor of Robert Clive in the leadership of East India Company? -hastings
The main reason for the conflict between Nawab Siraj-ud-Daula and the East India Company was - the British misused the trade concessions
'Ring fence policy' is related to - Warren Hastings
After the Treaty of Allahabad (1765), who was appointed the Deputy Diwan of Murshidabad by Robert Clive? -Muhammad Raza Khan
Which Indian was appointed as the Naib Diwan of Bihar by Robert Clive? -Raja Shitab Rai
Ranjit Singh received the famous Kohinoor diamond - from Shah Shuja
British general who defeated Hyder Ali in the Battle of Portonova - Sir Ayerkoot
The successor of Maharaja Ranjit Singh was - Kharak Singh
Which Sikh Guru helped the rebellious prince Khusrau with money and blessings? - Guru Arjun Dev
The most decisive battle that established the dominance of the British in India was -Battle of Buxar
Who read the Manifesto of Queen Victoria in Allahabad on November 1, 1858 - Lord Canning
Ranjit Singh was related to which misal? -Sukarchakia
Which Governor General took over the administration of Mysore State on the basis of so-called misrule? -Lord William Bentinck
Who shifted his capital from Murshidabad to Munger? -Mir Qasim
Because of whose samadhi, Nander Gurdwara is considered holy by the Sikhs - Guru Gobind Singh
Dindigul is the name of a town in Tamil Nadu.
During the time of which governor of Bengal the government treasury was transferred from Murshidabad to Calcutta? -Warren Hastings
Who laid the first railway line in India? -George Clark
During which British Governor General was the first railway line laid in India? -Lord Dalhousie
In whose time the first court was established in Calcutta? -Warren Hastings
Pitts India Act was passed during the reign of which Governor General of Bengal? -Warren Hastings
Who was one of the Indian rulers who established embassies abroad in a modern way? Tipu Sultan
Who laid the first railway line in India? -George Clark
Who propounded the principle of 'Drain of Wealth' from India to Britain? - Dadabhai Naureji
Who got the most benefit from the British land revenue system in India? -landlord
In which city was the first cotton textile mill established in India - Bombay
Which of the land revenue system created by the British provided more protection to the interests of the farmers? Ryotwari land system of Madras province
By whom was the Permanent Settlement of Bengal and Bihar started? -Lord Cornwallis
When was the Ryotwari system introduced? in -1820
Which region of India was famous for opium production during the British rule? -Bihar
What was the reason responsible for the decline of the textile industry in Bengal in the 18th century - High tax on goods exported to Britain
Dinbandhu Mitra who is the author of the book 'Nil Darpan' written on the plight of indigo farmers
The first coffee plantations were planted by the British? In Wayanad district
Who propounded the idea of 'economic exploitation' of India during the British rule? - Dadabhai Naoroji
During whose tenure was the first census conducted in India during the British period? -Lord Mayo's
■ अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे? -वायनाड जनपद में
■ अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के 'आर्थिक दोहन' के विचार का प्रतिपादन किसने किया था? -दादाभाई नौरोजी
■ भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई? -लार्ड मेयो के