📖 सामान्य ज्ञान :
भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर
#Geography_MCQ [Part 11]
15. पम्पास घास के मैदान कहां है?
(A) उत्तरी अफ्रीका
(B) अर्जेंटीना
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमेरिका
✅ Answer : अर्जेंटीना
Explanation : पम्पास घास के मैदान अर्जेंटीना में स्थित हैं। यह शीतोष्ण कटिबंधीय घास भूमियां हैं। इस घास के मैदानों का विस्तार अर्जेंटीना व उरुग्वे तथा अटलांटिक महासागर से एंडीज पर्वत श्रृंखला तक है। 7-8 लाख वर्ग किलो मीटर में फैले ये घास के मैदान अत्यघिक उपजाऊ हैं। वही, सवाना घास का मैदान मुख्य रूप से पूर्वी अफ्रीका (केन्या, तंजानिया) में पाए जाते हैं। इसका सर्वाधिक विस्तार अफ्रीका में ही पाया जाता है। इसके अतिरिक्त ये कोलंबिया और वेनेजुएला के ओरिनिको बेसिन तथा ब्राजील, बेलीज, होंडुरास के साथ साथ भारत के दक्षिणी भागों में भी पाए जाते हैं।
16. भारत के पश्चिम में कौन से देश हैं?
(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) म्यांमार और बांग्लादेश
✅ Answer : पाकिस्तान और अफगानिस्तान
Explanation : भारत के पश्चिम में दो देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं। भारत की भूमि की सीमाऐं उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ, उत्तर में चीन (तिब्बत) नेपाल और भूटान के साथ तथा पूर्व में म्यांमार व बांग्लादेश के साथ है। दक्षिण में समुद्र पार हमारे पड़ोसी दो द्वीप समूह राष्ट्र श्रीलंका और मालदीव है। भारत और श्रीलंका के बीच में छोटा समुद्री रास्ता पाक जलसंधि तथा मन्नार की खाड़ी है। मालदीव, लक्षद्वीव समूह के दक्षिण में स्थित है। भारत की स्थलीय सीमा की कुल लंबाई 15,200 किमी है। मुख्य स्थलखण्ड के सहारे भारत की समुद्री सीमा की लंबाई 6,100 किमी है, जो अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप की तटरेखा को समाहित करने पर 7,517 किमी लंबी हो जाती है।
17. भारत के पूर्व में कौन से देश हैं?
(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) म्यांमार और बांग्लादेश
✅ Answer : म्यांमार और बांग्लादेश
Explanation : भारत के पूर्व में दो देश म्यांमार और बांग्लादेश हैं। म्यांमार से भारत के चार राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और बांग्लादेश से पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, असम की सीमा लगती है। भारत के पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, नेपाल और भूटान, पूर्व में बांग्लादेश और म्यांमार स्थित हैं। हिंद महासागर में इसके दक्षिण पश्चिम में मालदीव, दक्षिण में श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व में इंडोनेशिया से भारत की सामुद्रिक सीमा लगती है। बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान, अफगानिस्तान और समुद्र पार श्रीलंका और मालदीव देश है।
18. भारत के दक्षिण में कौन से देश हैं?
(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) पाकिस्तान, चीन और श्रीलंका
✅ Answer : श्रीलंका और मालदीव
Explanation : भारत के दक्षिण में श्रीलंका और मालदीव देश हैं। हांलाकि भारत से इनकी सीमाऐं नहीं लगती, क्योंकि भारत और इन दोनों देशों के बची समुद्र है। भारत की भूमि की सीमाऐं उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ, उत्तर में चीन (तिब्बत) नेपाल और भूटान के साथ तथा पूर्व में म्यांमार व बांग्लादेश के साथ है। दक्षिण में समुद्र पार हमारे पड़ोसी दो द्वीप समूह राष्ट्र श्रीलंका और मालदीव है। भारत और श्रीलंका के बीच में छोटा समुद्री रास्ता पाक जलसंधि तथा मन्नार की खाड़ी है। मालदीव, लक्षद्वीव समूह के दक्षिण में स्थित है।
19. भारत के उत्तर में कौन से देश हैं?
(A) चीन, अफगानिस्तान और भूटान
(B) चीन, नेपाल और भूटान
(C) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(D) पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान
✅ Answer : चीन, नेपाल और भूटान
Explanation : भारत के उत्तर में तीन देश चीन, नेपाल और भूटान हैं। चीन से भारत के पांच राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश मिलते है। नेपाल से पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और भूटान से चार राज्य सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश मिलते है। भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 लाख वर्ग किमी है, जो विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग 2.4% है। इस प्रकार भारत विश्व का सात
वां सबसे बड़ा देश है। इससे बड़े छ: देशों के नाम-रूस, कनाडा, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील तथा ऑस्ट्रेलिया हैं।
General Knowledge :
Geography Objective TypeQuestions
#Geography_MCQ [Part 11]
15. Where is the pampas meadows?
(A) North Africa
(B) Argentina
(C) Australia
(D) North America
Answer: Argentina
Explanation : Pampas grasslands are located in Argentina. These are temperate tropical grasslands. These grasslands extend from Argentina and Uruguay and from the Atlantic Ocean to the Andes mountain range. These grasslands spread over 7-8 lakh square kilometer are highly fertile. The same, savanna grasslands are mainly found in East Africa (Kenya, Tanzania). Its maximum expansion is found in Africa itself. Apart from this, they are also found in the Orinco Basin of Colombia and Venezuela and in the southern parts of India along with Brazil, Belize, Honduras.
16. Which countries are to the west of India?
(A) China, Nepal and Bhutan
(B) Pakistan and Afghanistan
(C) Sri Lanka and Maldives
(D) Myanmar and Bangladesh
Answer: Pakistan and Afghanistan
Explanation: To the west of India are two countries Pakistan and Afghanistan. India shares land borders with Pakistan and Afghanistan in the northwest, China (Tibet) with Nepal and Bhutan in the north, and Myanmar and Bangladesh in the east. Our neighbors across the sea to the south are the two island nations of Sri Lanka and the Maldives. The short sea route between India and Sri Lanka is the Palk Strait and the Gulf of Mannar. The Maldives is located to the south of the Lakshadweep group. The total length of India's terrestrial border is 15,200 km. The length of India's maritime boundary along the main landmass is 6,100 km, which becomes 7,517 km long when the coastline of Andaman-Nicobar and Lakshadweep is included.
17. Which countries are to the east of India?
(A) China, Nepal and Bhutan
(B) Afghanistan, Nepal and Bhutan
(C) Sri Lanka and Maldives
(D) Myanmar and Bangladesh
Answer: Myanmar and Bangladesh
Explanation: To the east of India are two countries Myanmar and Bangladesh. Myanmar is bordered by the four Indian states of Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Mizoram and Bangladesh to the five states of West Bengal, Meghalaya, Tripura, Mizoram, Assam. India is bordered by Pakistan to the west, China, Nepal and Bhutan to the northeast, Bangladesh and Myanmar to the east. In the Indian Ocean it shares a maritime border with Maldives in the southwest, Sri Lanka in the south and Indonesia in the southeast. Bangladesh, China, Pakistan, Nepal, Myanmar, Bhutan, Afghanistan and Sri Lanka and Maldives are the countries across the sea.
18. Which countries are to the south of India?
(A) China, Nepal and Bhutan
(B) Afghanistan, Nepal and Bhutan
(C) Sri Lanka and Maldives
(D) Pakistan, China and Sri Lanka
Answer: Sri Lanka and Maldives
Explanation: To the south of India are the countries of Sri Lanka and Maldives. However, they do not have their borders with India, because there is a sea left between India and these two countries. India shares land borders with Pakistan and Afghanistan in the northwest, China (Tibet) with Nepal and Bhutan in the north, and Myanmar and Bangladesh in the east. Our neighbors across the sea to the south are the two island nations of Sri Lanka and the Maldives. The short sea route between India and Sri Lanka is the Palk Strait and the Gulf of Mannar. The Maldives is located to the south of the Lakshadweep group.
19. Which countries are to the north of India?
(A) China, Afghanistan and Bhutan
(B) China, Nepal and Bhutan
(C) Afghanistan, Nepal and Bhutan
(D) Pakistan, China and Afghanistan
Answer: China, Nepal and Bhutan
Explanation: There are three countries to the north of India, China, Nepal and Bhutan. Five states of India, Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Sikkim, Arunachal Pradesh meet with China. Five states Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, West Bengal, Sikkim and Bhutan meet four states Sikkim, West Bengal, Assam, Arunachal Pradesh from Nepal. The total area of India is 32,87,263 lakh sq km, which is about 2.4% of the total geographical area of the world. Thus India is the seventh largest country in the world. The names of six countries bigger than this are Russia, Canada, China, United States of America, Brazil and Australia.