रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर कौन एशिया का सबसे अमीर शख्स बन गया है?

 ‼ Good Day ‼ 

📘  डेली अपडेट्स  CA ➪ 26 नवम्बर 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


Q. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर कौन एशिया का सबसे अमीर शख्स बन गया है?


उत्तर: गौतम अडाणी – 

विशेषज्ञों के मुताबिक यह ग्रुप मार्केट कैप पर आधारित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडाणी हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. पिछले 20 महीनों में गौतम अडाणी की कुल संपत्ति में 83.89 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी देखि गयी है.


Q. भारत सरकार और किस बैंक ने हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए 300 मिलियन डॉलर का ऋण समझोते पर हस्ताक्षर किये है?


उत्तर: एशियाई विकास बैंक – 

एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए 300 मिलियन डॉलर का ऋण समझोते पर हस्ताक्षर किये है. जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के कार्यक्रम में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और महामारी संबंधी तैयारी को मजबूत करना है.


Q. कोयला, खान और संसदीय कार्य केंद्रीय मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का उद्घाटन किया है?


उत्तर: प्रल्हाद जोशी – 

कोयला, खान और संसदीय कार्य केंद्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने हाल ही में प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का उद्घाटन किया है. वर्ष, 2016 में खान और खनिजों पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर में आयोजित किया गया था. यह पोर्टल भारत के खनन क्षेत्र में और अधिक वृद्धि लाने के लिए नीतिगत सुधारों पर विचार करने में मदद करेगा.


Q. हाल ही में किसने “भारत गौरव योजना” नामक एक नई योजना शुरू की है?


उत्तर: भारतीय रेलवे – 

भारतीय रेलवे ने हाल ही में “भारत गौरव योजना” नामक एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत निजी टूर ऑपरेटर रेलवे से लीज पर ट्रेनें ले सकते हैं और इन ट्रेनों को अपनी पसंद के किसी भी सर्किट पर चला सकते हैं. साथ ही रेलवे ने इसके लिए 3033 ICF कोच रखे हैं, जो लगभग 150 ट्रेनों के बराबर हैं.


Q. हाल ही में “Maritime SheEO Conference” का कौन सा संस्करण आयोजित करने की घोषणा की गयी है?


उत्तर: दूसरा – 

हाल ही में “Maritime SheEO Conference” का दूसरा संस्करण आयोजित करने की घोषणा की गयी है. जिसकी संकल्पना संजम शाही गुप्ता ने की है. जो की इसकी संस्थापक हैं. यह Maritime SheEO विविधता के लिए व्यावसायिक मामले पर ध्यान केंद्रित करने वाली सेवाएं प्रदान करता है.


Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जारी “राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना” को कितने वर्ष के लिए आगे जारी रखने की मंजूरी दे दी है?


उत्तर: 5 वर्ष – 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जारी “राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना” को 5 और वर्ष के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत उद्योगों एवं वाणिज्यिक संगठनों द्वारा करीब 9 लाख प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.


Q. 26 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?


उत्तर: राष्ट्रीय संविधान दिवस – 

26 नवम्बर को पूरे भारत में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया जाता है. 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया जिसके बाद 2 साल 11 महीने और 18 दिन के बाद हिंदुस्तान का सविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था.


Q. भारत के रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही में किस देश के साथ AK-203 राइफलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन को मंजूरी दे दी है?


उत्तर: रूस – 

भारत के रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही में रूस के साथ AK-203 राइफलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन को मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत की यात्रा से पहले लिया गया है. AK-203 राइफलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे.


Q. निम्न में से किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा?


उत्तर: स्वीडन – 

स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा. संसद में बजट प्रस्ताव पर एंडरसन की सरकार को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दो दलों की उनकी अल्पसंख्यक सरकार से एक दल अलग हो गया।

‼ Good Day ‼  📘  डेली अपडेट्स  CA ➪ 26 नवम्बर 2021 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬    Q. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर कौन एशिया का सबसे अमीर शख्स बन गया है?    उत्तर: गौतम अडाणी –   विशेषज्ञों के मुताबिक यह ग्रुप मार्केट कैप पर आधारित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडाणी हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. पिछले 20 महीनों में गौतम अडाणी की कुल संपत्ति में 83.89 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी देखि गयी है.    Q. भारत सरकार और किस बैंक ने हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए 300 मिलियन डॉलर का ऋण समझोते पर हस्ताक्षर किये है?    उत्तर: एशियाई विकास बैंक –   एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए 300 मिलियन डॉलर का ऋण समझोते पर हस्ताक्षर किये है. जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के कार्यक्रम में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और महामारी संबंधी तैयारी को मजबूत करना है.    Q. कोयला, खान और संसदीय कार्य केंद्रीय मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का उद्घाटन किया है?    उत्तर: प्रल्हाद जोशी –   कोयला, खान और संसदीय कार्य केंद्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने हाल ही में प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का उद्घाटन किया है. वर्ष, 2016 में खान और खनिजों पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर में आयोजित किया गया था. यह पोर्टल भारत के खनन क्षेत्र में और अधिक वृद्धि लाने के लिए नीतिगत सुधारों पर विचार करने में मदद करेगा.    Q. हाल ही में किसने “भारत गौरव योजना” नामक एक नई योजना शुरू की है?    उत्तर: भारतीय रेलवे –   भारतीय रेलवे ने हाल ही में “भारत गौरव योजना” नामक एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत निजी टूर ऑपरेटर रेलवे से लीज पर ट्रेनें ले सकते हैं और इन ट्रेनों को अपनी पसंद के किसी भी सर्किट पर चला सकते हैं. साथ ही रेलवे ने इसके लिए 3033 ICF कोच रखे हैं, जो लगभग 150 ट्रेनों के बराबर हैं.    Q. हाल ही में “Maritime SheEO Conference” का कौन सा संस्करण आयोजित करने की घोषणा की गयी है?    उत्तर: दूसरा –   हाल ही में “Maritime SheEO Conference” का दूसरा संस्करण आयोजित करने की घोषणा की गयी है. जिसकी संकल्पना संजम शाही गुप्ता ने की है. जो की इसकी संस्थापक हैं. यह Maritime SheEO विविधता के लिए व्यावसायिक मामले पर ध्यान केंद्रित करने वाली सेवाएं प्रदान करता है.    Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जारी “राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना” को कितने वर्ष के लिए आगे जारी रखने की मंजूरी दे दी है?    उत्तर: 5 वर्ष –   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जारी “राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना” को 5 और वर्ष के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत उद्योगों एवं वाणिज्यिक संगठनों द्वारा करीब 9 लाख प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.    Q. 26 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?    उत्तर: राष्ट्रीय संविधान दिवस –   26 नवम्बर को पूरे भारत में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया जाता है. 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया जिसके बाद 2 साल 11 महीने और 18 दिन के बाद हिंदुस्तान का सविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था.    Q. भारत के रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही में किस देश के साथ AK-203 राइफलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन को मंजूरी दे दी है?    उत्तर: रूस –   भारत के रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही में रूस के साथ AK-203 राइफलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन को मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत की यात्रा से पहले लिया गया है. AK-203 राइफलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे.    Q. निम्न में से किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा?    उत्तर: स्वीडन –   स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा. संसद में बजट प्रस्ताव पर एंडरसन की सरकार को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दो दलों की उनकी अल्पसंख्यक सरकार से एक दल अलग हो गया।    Good Day Daily Updates  26 November 2021       Q. Who has become the richest person in Asia, leaving behind Mukesh Ambani of Reliance Industries Limited?     Answer: Gautam Adani   According to experts, according to a report based on the group's market cap, Gautam Adani, the founder and chairman of the Adani Group, has recently overtaken Mukesh Ambani of Reliance Industries Limited to become the richest person in Asia.  Gautam Adani's net worth has seen an increase of over USD 83.89 billion in the last 20 months.     Q. The Government of India and which bank have recently signed a $ 300 million loan agreement to improve primary healthcare?     Answer: Asian Development Bank   The Asian Development Bank and the Government of India have recently signed a $300 million loan agreement to improve primary healthcare.  The objective of which is to strengthen the comprehensive primary healthcare and epidemiological preparedness in urban areas program.     Q. Name the Union Minister of Coal, Mines and Parliamentary Affairs, who has recently inaugurated the e-portal of Accreditation Scheme?     Answer: Pralhad Joshi   Union Minister of Coal, Mines and Parliamentary Affairs Shri Pralhad Joshi has recently inaugurated the e-portal of Accreditation Scheme.  In the year 2016, the first National Conference on Mines and Minerals was organized in Raipur.  This portal will help in considering policy reforms to bring more growth in the mining sector of India.     Q. Recently who has started a new scheme named “Bharat Gaurav Yojana”?     Answer: Indian Railways –   Indian Railways has recently launched a new scheme named “Bharat Gaurav Yojana”.  Under this scheme, private tour operators can take trains on lease from the railways and run these trains on any circuit of their choice.  Also, the Railways has kept 3033 ICF coaches for this, which is equivalent to about 150 trains.     Q. Which edition of “Maritime SheEO Conference” has been announced recently?     Answer: Second-   Recently, it has been announced to organize the second edition of “Maritime SheEO Conference”.  Which is conceptualized by Sanjam Shahi Gupta.  who is its founder.  The Maritime SheEO provides services focused on the business case for diversity.     Q. The Union Cabinet has approved the continuation of the recently released “National Apprenticeship Training Scheme” for how many years?     Answer: 5 years –   The Union Cabinet has approved the continuation of the recently released “National Apprenticeship Training Scheme” for 5 more years.  Under this scheme, about 9 lakh apprentices will be trained by industries and commercial organizations.     Q. Which day is celebrated all over India on 26th November?     Answer: National Constitution Day   National Constitution Day is celebrated all over India on 26 November.  On 26 November 1949, the Constituent Assembly of India adopted the Constitution of India, after which the Constitution of India came into force on 26 January 1950, after 2 years 11 months and 18 days.     Q. The Defense Acquisition Council of India has recently approved the mass production of AK-203 rifles with which country?     Answer: Russia   The Defense Acquisition Council of India has recently approved the mass production of AK-203 rifles with Russia.  This approval has been taken ahead of the visit of Russian President Vladimir Putin to India.  A contract worth over Rs 5,000 crore was signed for the mass production of AK-203 rifles.     Q. Magdalena Anderson, the first female Prime Minister of which of the following countries, had to resign a few hours after taking office?     Answer: Sweden   Sweden's first female prime minister, Magdalena Andersen, had to resign hours after taking office.  Anderson's government had to face defeat on the budget proposal in Parliament.  After this one party broke away from his minority government of two parties.


Good Day

Daily Updates  26 November 2021

 


 Q. Who has become the richest person in Asia, leaving behind Mukesh Ambani of Reliance Industries Limited?


 Answer: Gautam Adani

 According to experts, according to a report based on the group's market cap, Gautam Adani, the founder and chairman of the Adani Group, has recently overtaken Mukesh Ambani of Reliance Industries Limited to become the richest person in Asia.  Gautam Adani's net worth has seen an increase of over USD 83.89 billion in the last 20 months.


 Q. The Government of India and which bank have recently signed a $ 300 million loan agreement to improve primary healthcare?


 Answer: Asian Development Bank

 The Asian Development Bank and the Government of India have recently signed a $300 million loan agreement to improve primary healthcare.  The objective of which is to strengthen the comprehensive primary healthcare and epidemiological preparedness in urban areas program.


 Q. Name the Union Minister of Coal, Mines and Parliamentary Affairs, who has recently inaugurated the e-portal of Accreditation Scheme?


 Answer: Pralhad Joshi

 Union Minister of Coal, Mines and Parliamentary Affairs Shri Pralhad Joshi has recently inaugurated the e-portal of Accreditation Scheme.  In the year 2016, the first National Conference on Mines and Minerals was organized in Raipur.  This portal will help in considering policy reforms to bring more growth in the mining sector of India.


 Q. Recently who has started a new scheme named “Bharat Gaurav Yojana”?


 Answer: Indian Railways –

 Indian Railways has recently launched a new scheme named “Bharat Gaurav Yojana”.  Under this scheme, private tour operators can take trains on lease from the railways and run these trains on any circuit of their choice.  Also, the Railways has kept 3033 ICF coaches for this, which is equivalent to about 150 trains.


 Q. Which edition of “Maritime SheEO Conference” has been announced recently?


 Answer: Second-

 Recently, it has been announced to organize the second edition of “Maritime SheEO Conference”.  Which is conceptualized by Sanjam Shahi Gupta.  who is its founder.  The Maritime SheEO provides services focused on the business case for diversity.


 Q. The Union Cabinet has approved the continuation of the recently released “National Apprenticeship Training Scheme” for how many years?


 Answer: 5 years –

 The Union Cabinet has approved the continuation of the recently released “National Apprenticeship Training Scheme” for 5 more years.  Under this scheme, about 9 lakh apprentices will be trained by industries and commercial organizations.


 Q. Which day is celebrated all over India on 26th November?


 Answer: National Constitution Day

 National Constitution Day is celebrated all over India on 26 November.  On 26 November 1949, the Constituent Assembly of India adopted the Constitution of India, after which the Constitution of India came into force on 26 January 1950, after 2 years 11 months and 18 days.


 Q. The Defense Acquisition Council of India has recently approved the mass production of AK-203 rifles with which country?


 Answer: Russia

 The Defense Acquisition Council of India has recently approved the mass production of AK-203 rifles with Russia.  This approval has been taken ahead of the visit of Russian President Vladimir Putin to India.  A contract worth over Rs 5,000 crore was signed for the mass production of AK-203 rifles.


 Q. Magdalena Anderson, the first female Prime Minister of which of the following countries, had to resign a few hours after taking office?


 Answer: Sweden

 Sweden's first female prime minister, Magdalena Andersen, had to resign hours after taking office.  Anderson's government had to face defeat on the budget proposal in Parliament.  After this one party broke away from his minority government of two parties.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने