प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शहर में स्थित देश के पहले आदिवासी संग्रहालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है?

📘  डेली अपडेट्स  CA ➪ 17 नवम्बर 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शहर में स्थित देश के पहले आदिवासी संग्रहालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है?

उत्तर: रांची – 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में झारखण्ड के रांची में स्थित देश के पहले आदिवासी संग्रहालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है. 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड स्वतंत्र राज्य के रुप में अस्तित्व में आया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा संग्रहालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया है.


Q. टी20 विश्वकप 2021 का ख़िताब किस क्रिकेट टीम ने जीता है?

उत्तर: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम – 

टी20 विश्वकप 2021 का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया 14 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चैंपियन बना है. न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 गेंद शेष रहते निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया था.


Q. प्रसिद्ध इतिहासकार और किस पुरस्कार से सम्मानित बाबासाहेब पुरंदरे का हाल ही में निधन हो गया है?

उत्तर: पद्म विभूषण – 

प्रसिद्ध इतिहासकार और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित बाबासाहेब पुरंदरे का हाल ही में 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने थिएटर कलाकार के रूप में भी अपनी पहचान बनाई थी. बाबासाहेब ने अपने जीवनकाल में छत्रपति शिवाजी के जीवन काल और उनके प्रशासन पर कई किताबें लिखीं है.


Q. हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर: 90 वर्ष – 

हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें अक्सर नई कहानी आंदोलन के अग्रदूतों में से एक के रूप में श्रेय दिया जाता है. भंडारी का रचनाकाल 1950 के दशक के आखिर से 1960 के दशक की शुरुआत के बीच का रहा है.


Q. निम्न में से किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्तर पर 240 मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं?

उत्तर: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष – 

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्तर पर 240 मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं. यह आकलन विकलांगता की समावेशी व एक ज़्यादा अर्थपूर्ण समझ पर आधारित है. रिपोर्ट में बताया गया है की विकलांगता के साथ रह रहे बच्चों को समाज में पूर्ण भागीदारी के लिये अनेक अवरोधों का सामना करना पड़ता है.


Q. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और किसने हाल ही में “Citizens’ Tele Law” एप्प लांच किया है?

उत्तर: एस.पी. बघेल – 

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और एस.पी. बघेल ने हाल ही में “Citizens’ Tele Law” एप्प लांच किया है. साथ ही उन्होंने उन्होंने न्याय दूरसंचार विभाग के अग्रिम पंक्ति के पदाधिकारियों का भी अभिनंदन किया है. बढ़ी हुई कानूनी जानकारी तक पहुंच को व्यापक बनाने के उद्देश्य से सिटीजन टेली-लॉ मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है.


Q. भारत के किस राज्य में स्थित भादला सोलर पार्क विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर पार्क है?

उत्तर: राजस्थान – 

राजस्थान में स्थित भादला सोलर पार्क जो की राजस्थान के सूखे और रेतीले क्षेत्र भादला में स्थित है यह विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर पार्क है. यह 14,000 एकड़ में फैला है. इस पार्क में 10 मिलियन सौर पैनल शामिल हैं। ये सौर पैनल 2245 मेगावाट की परिचालन क्षमता में योगदान करते हैं.


Q.  किस राज्य ने “केसर-ए-हिंद” को राज्य तितली के रूप में मंजूरी दी है?

उत्तर: अरुणाचल प्रदेश – 

अरुणाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल ने हाल ही में “केसर-ए-हिंद” को राज्य तितली के रूप में मंजूरी दे दी है. यह केसर-ए-हिंद एक बड़ी और चमकीले रंग की तितली है. यह चीन में पाई जाती है और अब इसे अरुणाचल प्रदेश की राज्य तितली के रूप में स्वीकृत किया गया है.


Q. 16 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस – 

यह दिवस प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करता है. वर्ष 1956 में प्रथम प्रेस आयोग ने देश में प्रेस स्वतंत्रता एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श स्थापित करने की सिफारिश की थी.


Q. 16 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस – 

यूनेस्को ने साल 1994 में, महात्मा गांधी के जन्म की 125 वीं वर्षगांठ को 16 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में घोषित किया गया था.

📘  डेली अपडेट्स  CA ➪ 17 नवम्बर 2021 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬   Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शहर में स्थित देश के पहले आदिवासी संग्रहालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है?  उत्तर: रांची –   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में झारखण्ड के रांची में स्थित देश के पहले आदिवासी संग्रहालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है. 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड स्वतंत्र राज्य के रुप में अस्तित्व में आया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा संग्रहालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया है.    Q. टी20 विश्वकप 2021 का ख़िताब किस क्रिकेट टीम ने जीता है?    उत्तर: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम –   टी20 विश्वकप 2021 का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया 14 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चैंपियन बना है. न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 गेंद शेष रहते निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया था.    Q. प्रसिद्ध इतिहासकार और किस पुरस्कार से सम्मानित बाबासाहेब पुरंदरे का हाल ही में निधन हो गया है?    उत्तर: पद्म विभूषण –   प्रसिद्ध इतिहासकार और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित बाबासाहेब पुरंदरे का हाल ही में 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने थिएटर कलाकार के रूप में भी अपनी पहचान बनाई थी. बाबासाहेब ने अपने जीवनकाल में छत्रपति शिवाजी के जीवन काल और उनके प्रशासन पर कई किताबें लिखीं है.    Q. हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?    उत्तर: 90 वर्ष –   हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें अक्सर नई कहानी आंदोलन के अग्रदूतों में से एक के रूप में श्रेय दिया जाता है. भंडारी का रचनाकाल 1950 के दशक के आखिर से 1960 के दशक की शुरुआत के बीच का रहा है.    Q. निम्न में से किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्तर पर 240 मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं?    उत्तर: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष –   संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्तर पर 240 मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं. यह आकलन विकलांगता की समावेशी व एक ज़्यादा अर्थपूर्ण समझ पर आधारित है. रिपोर्ट में बताया गया है की विकलांगता के साथ रह रहे बच्चों को समाज में पूर्ण भागीदारी के लिये अनेक अवरोधों का सामना करना पड़ता है.    Q. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और किसने हाल ही में “Citizens’ Tele Law” एप्प लांच किया है?    उत्तर: एस.पी. बघेल –   केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और एस.पी. बघेल ने हाल ही में “Citizens’ Tele Law” एप्प लांच किया है. साथ ही उन्होंने उन्होंने न्याय दूरसंचार विभाग के अग्रिम पंक्ति के पदाधिकारियों का भी अभिनंदन किया है. बढ़ी हुई कानूनी जानकारी तक पहुंच को व्यापक बनाने के उद्देश्य से सिटीजन टेली-लॉ मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है.    Q. भारत के किस राज्य में स्थित भादला सोलर पार्क विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर पार्क है?    उत्तर: राजस्थान –   राजस्थान में स्थित भादला सोलर पार्क जो की राजस्थान के सूखे और रेतीले क्षेत्र भादला में स्थित है यह विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर पार्क है. यह 14,000 एकड़ में फैला है. इस पार्क में 10 मिलियन सौर पैनल शामिल हैं। ये सौर पैनल 2245 मेगावाट की परिचालन क्षमता में योगदान करते हैं.    Q. निम्न में से किस राज्य ने “केसर-ए-हिंद” को राज्य तितली के रूप में मंजूरी दी है?    उत्तर: अरुणाचल प्रदेश –   अरुणाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल ने हाल ही में “केसर-ए-हिंद” को राज्य तितली के रूप में मंजूरी दे दी है. यह केसर-ए-हिंद एक बड़ी और चमकीले रंग की तितली है. यह चीन में पाई जाती है और अब इसे अरुणाचल प्रदेश की राज्य तितली के रूप में स्वीकृत किया गया है.    Q. 16 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?    उत्तर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस –   यह दिवस प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करता है. वर्ष 1956 में प्रथम प्रेस आयोग ने देश में प्रेस स्वतंत्रता एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श स्थापित करने की सिफारिश की थी.    Q. 16 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?    उत्तर: अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस –   यूनेस्को ने साल 1994 में, महात्मा गांधी के जन्म की 125 वीं वर्षगांठ को 16 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में घोषित किया गया था.    Dally Updates CA 17 November 2021     Q. In which city has Prime Minister Narendra Modi inaugurated the country's first tribal museum through video conferencing?  Answer: Ranchi  Prime Minister Narendra Modi recently inaugurated the country's first tribal museum in Ranchi, Jharkhand through video conferencing. Jharkhand came into existence as an independent state on 15 November 2000 after separating from Bihar. Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the Birsa Museum online.    Q. Which cricket team has won the title of T20 World Cup 2021?  Answer: Australia cricket team  Australia cricket team won the T20 World Cup 2021 title by 8 wickets. Australia has become champion for the first time in the history of T20 World Cup of 14 years. Batting first after losing the toss, New Zealand scored 172 for four in 20 overs. In response, the Australian team had achieved the target with 7 balls to spare.    Q. Babasaheb Purandare, the famous historian and awardee, has passed away recently?  Answer: Padma Vibhushan  Noted historian and Padma Vibhushan awardee Babasaheb Purandare passed away recently at the age of 99. He also made his mark as a theater artist. Babasaheb has written many books on the life and administration of Chhatrapati Shivaji during his lifetime.    Q. At what age has Mannu Bhandari, the famous writer of Hindi literature, passed away recently?  Answer: 90 years –  Famous writer of Hindi literature Mannu Bhandari has recently passed away at the age of 90. He is often credited as one of the pioneers of the new story movement. Bhandari's composition spans from the late 1950s to the early 1960s.    Q. According to the report released by which of the following, there are 240 million children with disabilities globally?  Answer: United Nations Children's Fund  According to the report released by the United Nations Children's Fund, there are 240 million children with disabilities globally. This assessment is based on an inclusive and more meaningful understanding of disability. The report states that children living with disabilities face many barriers to full participation in society.    Q. Union Law and Justice Minister Kiren Rijiju and who has recently launched "Citizens' Tele Law" app?  Answer: S.P. Baghel -  Union Law and Justice Minister Kiren Rijiju and S.P. Baghel has recently launched "Citizens' Tele Law" app. Along with this, he has also congratulated the frontline officials of the Department of Justice and Telecom. Citizen Tele-Law Mobile App has been launched with an aim to widen access to enhanced legal information.    Q. Bhadla Solar Park located in which state of India is the world's largest solar power park?  Answer: Rajasthan  Bhadla Solar Park located in Rajasthan, which is located in Bhadla, a dry and sandy region of Rajasthan, is the world's largest solar power park. It is spread over 14,000 acres. The park consists of 10 million solar panels. These solar panels contribute to an operational capacity of 2245 MW.    Q. Which of the following state has approved “Kesar-e-Hind” as the state butterfly?  Answer: Arunachal Pradesh  The cabinet of Arunachal Pradesh has recently approved “Kesar-e-Hind” as the state butterfly. This Kesar-e-Hind is a large and brightly colored butterfly. It is found in China and is now accepted as the state butterfly of Arunachal Pradesh.    Q. Which day is celebrated all over India on 16th November?  Answer: National Press Day  This day draws people's attention towards the freedom and responsibilities of the press. In the year 1956, the first Press Commission had recommended setting up high ideals in press freedom and journalism in the country.    Q. Which day is celebrated all over the world on 16th November?  Answer: International Day of Tolerance  UNESCO In 1994, the 125th anniversary of the birth of Mahatma Gandhi was declared as the International Day of Tolerance by the United Nations on 16 November.

Dally Updates CA 17 November 2021


Q. In which city has Prime Minister Narendra Modi inaugurated the country's first tribal museum through video conferencing?

Answer: Ranchi

Prime Minister Narendra Modi recently inaugurated the country's first tribal museum in Ranchi, Jharkhand through video conferencing. Jharkhand came into existence as an independent state on 15 November 2000 after separating from Bihar. Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the Birsa Museum online.


Q. Which cricket team has won the title of T20 World Cup 2021?

Answer: Australia cricket team

Australia cricket team won the T20 World Cup 2021 title by 8 wickets. Australia has become champion for the first time in the history of T20 World Cup of 14 years. Batting first after losing the toss, New Zealand scored 172 for four in 20 overs. In response, the Australian team had achieved the target with 7 balls to spare.


Q. Babasaheb Purandare, the famous historian and awardee, has passed away recently?

Answer: Padma Vibhushan

Noted historian and Padma Vibhushan awardee Babasaheb Purandare passed away recently at the age of 99. He also made his mark as a theater artist. Babasaheb has written many books on the life and administration of Chhatrapati Shivaji during his lifetime.


Q. At what age has Mannu Bhandari, the famous writer of Hindi literature, passed away recently?

Answer: 90 years –

Famous writer of Hindi literature Mannu Bhandari has recently passed away at the age of 90. He is often credited as one of the pioneers of the new story movement. Bhandari's composition spans from the late 1950s to the early 1960s.


Q. According to the report released by which of the following, there are 240 million children with disabilities globally?

Answer: United Nations Children's Fund

According to the report released by the United Nations Children's Fund, there are 240 million children with disabilities globally. This assessment is based on an inclusive and more meaningful understanding of disability. The report states that children living with disabilities face many barriers to full participation in society.


Q. Union Law and Justice Minister Kiren Rijiju and who has recently launched "Citizens' Tele Law" app?

Answer: S.P. Baghel -

Union Law and Justice Minister Kiren Rijiju and S.P. Baghel has recently launched "Citizens' Tele Law" app. Along with this, he has also congratulated the frontline officials of the Department of Justice and Telecom. Citizen Tele-Law Mobile App has been launched with an aim to widen access to enhanced legal information.


Q. Bhadla Solar Park located in which state of India is the world's largest solar power park?

Answer: Rajasthan

Bhadla Solar Park located in Rajasthan, which is located in Bhadla, a dry and sandy region of Rajasthan, is the world's largest solar power park. It is spread over 14,000 acres. The park consists of 10 million solar panels. These solar panels contribute to an operational capacity of 2245 MW.


Q. Which of the following state has approved “Kesar-e-Hind” as the state butterfly?

Answer: Arunachal Pradesh

The cabinet of Arunachal Pradesh has recently approved “Kesar-e-Hind” as the state butterfly. This Kesar-e-Hind is a large and brightly colored butterfly. It is found in China and is now accepted as the state butterfly of Arunachal Pradesh.


Q. Which day is celebrated all over India on 16th November?

Answer: National Press Day

This day draws people's attention towards the freedom and responsibilities of the press. In the year 1956, the first Press Commission had recommended setting up high ideals in press freedom and journalism in the country.


Q. Which day is celebrated all over the world on 16th November?

Answer: International Day of Tolerance

UNESCO In 1994, the 125th anniversary of the birth of Mahatma Gandhi was declared as the International Day of Tolerance by the United Nations on 16 November.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने