भारत के किस शहर को हाल ही में यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है?
‼ Good Morning
📖 कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
📘 डेली अपडेट्स CA ➪ 12 नवम्बर 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Q. भारत के किस शहर को हाल ही में यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है?
उत्तर: श्रीनगर –
यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में हाल ही में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत शामिल किया गया है. इस सूची में 49 शहर शामिल हैं. इस तरह इस नेटवर्क में 90 देशों के 295 शहर शामिल हो गए हैं. श्रीनगर की सांस्कृतिक विविधता को भी एक नई पहचान मिली है.
Q. किस राज्य में साइबर सुरक्षा और हैकिंग रोकने के लिए 12 नवंबर को cOcOn 2021 सम्मलेन का आयोजन करने की घोषणा की गयी है?
उत्तर: केरल –
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, बिपिन रावत ने केरल में साइबर सुरक्षा और हैकिंग रोकने के लिए 12 नवंबर को cOcOn 2021 सम्मलेन का आयोजन करने की घोषणा की है. यह cOcOn एक 13 साल पुराना प्लेटफॉर्म है. जिसका उद्देश्य गोपनीयता, सूचना सुरक्षा और डाटा सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने, प्रदर्शित करने, समझने और जागरूकता फैलाना है.
Q. किस मंत्रालय के द्वारा जारी नेशनल लॉजिस्टिक्स इंडेक्स 2021 में गुजरात पहले स्थान पर रहा है?
उत्तर: वाणिज्य मंत्रालय –
वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा जारी नेशनल लॉजिस्टिक्स इंडेक्स 2021 में गुजरात पहले स्थान पर रहा है. यह सूचकांक निर्यात और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता का संकेतक है. इस सूचकांक का उद्देश्य राज्यों में लॉजिस्टिक संबंधी प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना है.
Q. किस राज्य सरकार ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए “श्रमिक मित्र योजना” शुरू की है?
उत्तर: दिल्ली सरकार –
दिल्ली सरकार ने हाल ही में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए “श्रमिक मित्र योजना” शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों को समय पर फायदा पहुंचाना है. इस योजना के तहत 700 से 800 श्रमिक मित्रों को तैयार किया जाएगा.
Q. संकल्प गुप्ता हाल ही में देश के सबसे तेज कौन से वे ग्रैंडमास्टर बन गए हैं?
उत्तर: 71वें –
भारत के संकल्प गुप्ता ने सर्बिया के अरांदजेलोवाक में जीएम आस्क थ्री राउंड रोबिन प्रतियोगिता में 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर तीसरा ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया है जबकि इसके साथ ही वे हाल ही में भारत के सबसे तेज 71वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. संकल्प गुप्ता ने लगातार तीन टूर्नामेंट में खेलते हुए केवल 24 दिन के अंदर तीन ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किये है.
Q. 10 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: परिवहन दिवस –
10 नवम्बर को पूरे भारत में परिवहन दिवस मनाया जाता है. मनाया जाता है. इस दिवस पर लोगों को यातायात के नियमों तथा दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में जागरूक किया जाता है. साथ ही परिवहन के साधनों में हो रहे दिन प्रतिदिन के सुधार तथा विस्तार के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाता है.
Q. हाल ही में खोजी गयी इन्टी टैनेजर जो की थ्रुपिडे के बड़े परिवार से संबंधित है वह किसकी प्रजाति है?
उत्तर: पक्षी –
हाल ही में खोजी गयी इन्टी टैनेजर जो की थ्रुपिडे के बड़े परिवार से संबंधित है वह पक्षी की प्रजाति है. इस थ्रुपिडे परिवार में 370 से अधिक गीत पक्षी प्रजातियां शामिल हैं। यह पक्षी लगभग पूरी तरह से अमेरिकी उष्णकटिबंधीय क्षेत्र तक ही सीमित हैं.
Q. पूरे भारत के वैज्ञानिक संस्थानों के कितने वैज्ञानिकों को स्वर्णजयंती फेलोशिप प्रदान की गयी है?
उत्तर: 17 वैज्ञानिकों –
पूरे भारत के वैज्ञानिक संस्थानों के 17 वैज्ञानिकों को उनके नवोन्मेषी अनुसंधान संबंधी विचारों और विभिन्न विषयों में अनुसंधान एवं विकास को प्रभावी बनाने के लिए स्वर्णजयंती फेलोशिप प्रदान की गयी है. इन वैज्ञानिकों को अनुसंधान योजना में अनुमोदित व्यय के संदर्भ में स्वतंत्रता व लचीलेपन के साथ स्वतंत्र रूप से अनुसंधान कार्य जारी रखने की अनुमति होगी.
Good Morning
Current affairs which will not be found in guides.
Daily Updates CA 12 November 2021
Q. Which city of India has recently been included in UNESCO's Creative Cities Network?
Answer: Srinagar
Recently, Srinagar, the capital of Jammu and Kashmir, has been included in UNESCO's Creative Cities Network under the Crafts and Folk Art category. 49 cities are included in this list. In this way, 295 cities in 90 countries have been included in this network. The cultural diversity of Srinagar has also got a new identity.
Q. In which of the following states, it has been announced to organize the cOcOn 2021 conference on November 12 to prevent cyber security and hacking?
Answer: Kerala
The Chief of Defense Staff of India, Bipin Rawat has announced to organize the cOcOn 2021 conference on 12 November to prevent cyber security and hacking in Kerala. This cOcOn is a 13 year old platform. The purpose of which is to educate, demonstrate, understand and spread awareness about privacy, information security and data security.
Q. Gujarat has ranked first in the National Logistics Index 2021 released by which of these ministries?
Answer: Ministry of Commerce –
Gujarat has ranked first in the National Logistics Index 2021 released by the Ministry of Commerce. This index is an indicator of the efficiency of logistics services required to boost exports and economic growth. The objective of this index is to focus on improving logistic performance in the states.
Q. Which of the following state government has started “Shramik Mitra Yojana” to provide benefits of government schemes to the workers engaged in construction work?
Answer: Delhi Government
Delhi government has recently started “Shramik Mitra Yojana” to provide benefits of government schemes to the workers engaged in construction work. The purpose of this scheme is to provide timely benefits to the workers. Under this scheme 700 to 800 Shramik Mitras will be prepared.
Q. Sankalp Gupta has recently become the fastest Grandmaster of the country?
Answer: 71st –
India's Sankalp Gupta achieved the third Grandmaster norm by finishing second with a score of 6.5 in the GM Ask 3 Round Robin competition in Arandjelovac, Serbia, while becoming India's fastest 71st Grandmaster recently. Sankalp Gupta has achieved three grandmaster norm in just 24 days while playing in three consecutive tournaments.
Q. Which day is celebrated all over India on 10th November?
Answer: Transport Day
Transport Day is celebrated all over India on 10 November. is celebrated. On this day people are made aware about traffic rules and reducing accidents. Along with this, people are also made aware about the day-to-day improvement and expansion in the means of transport.
Q. The recently discovered Inti Tanager which belongs to the large family of Thrupidae is a species of?
Answer: Birds
The recently discovered Inti Tanager, which belongs to the large family of Thrupidae, is a species of bird. The Thrupidae family includes over 370 songbird species. These birds are almost entirely confined to the American tropics.
Q. How many scientists from scientific institutions across India have been awarded Swarnajayanti Fellowship?
Answer: 17 Scientists –
Swarna Jayanti Fellowships have been awarded to 17 scientists from scientific institutions across India for their innovative research ideas and for making research and development effective in various disciplines. These scientists will be allowed to carry on research work independently with freedom and flexibility in terms of expenditure approved in the research plan.
Post a Comment