Q. हाल ही में किसने विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है?
उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है. जिसे विज्ञान, बच्चों के स्वास्थ्य और मलेरिया नियंत्रण के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया गया है. यह वैक्सीन मच्छर जनित बीमारी के खिलाफ विश्व का पहला टीका है
Q. निम्न में से की संगठन ने हाल ही में “द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021: वाटर” शीर्षक से अपनी नई रिपोर्ट जारी की है?
उत्तर: विश्व मौसम विज्ञान संगठन
विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने हाल ही में “द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021: वाटर” शीर्षक से अपनी नई रिपोर्ट जारी की है. जिसमे दुनिया के क्लाइमेट के साथ ही पानी और जल प्रदुषण के बारे में जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन से बाढ़ और सूखे जैसे पानी से संबंधित खतरे बढ़ जाते हैं
Q. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की पासपोर्ट रैंकिंग 2021 में लगातार कौन से वर्ष जापान पहले स्थान पर रहा है?
उत्तर: तीसरे
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की पासपोर्ट रैंकिंग 2021 में लगातार तीसरे वर्ष जापान पहले स्थान पर रहा है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स विश्व के सबसे ट्रैवल-फ्रेंडली पासपोर्ट्स की लिस्ट हर वर्ष जारी करता है. जबकि इस वर्ष रैंकिंग में जापान और सिंगापुर के पास सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं. साथ ही दक्षिण कोरिया और जर्मनी दूसरे स्थान पर रहे है
Q. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य को नया टाइगर रिजर्व घोषित किया है?
उत्तर: छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य को नया टाइगर रिजर्व घोषित किया है. यह छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्व भी है. छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव 1,44,000 हेक्टेयर और 60,850 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है
Q. अंशु मलिक हाल ही में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली कौन सी भारतीय महिला बन गयी है?
उत्तर: पहली
अंशु मलिक हाल ही में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी है. इसके साथ ही 57 किलोग्राम वर्ग में सेमीफाइनल में जीत कर उन्होंने एक मैडल पक्का कर लिया है. उन्होंने जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है
Q. 8 अक्टूबर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: भारतीय वायुसेना दिवस
8 अक्टूबर को पूरे भारत में भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है. आज के दिन 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी. भारत के स्वतंत्र होने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स कहा जाता था. 1 अप्रैल 1933 को वायुसेना का पहला दस्ता बना जिसमें 6 आएएफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में कितने प्रेशर स्विंग एब्ज़ोर्पशन ऑक्सीजन प्लांट्स राष्ट्र को समर्पित किये है?
उत्तर: 35
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में कार्यक्रम के दौरान 35 प्रेशर स्विंग एब्ज़ोर्पशन ऑक्सीजन प्लांट्स राष्ट्र को समर्पित किये है. पीएम मोदी ने कहा है की भारत में PM केयर्स फंड के तहत 4,000 नए ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये जायेंगे
Q. श्री पी.एल. हरनाध ने हाल ही में किस पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष का पदभार संभाला है?
उत्तर: पारादीप पोर्ट ट्रस्ट
वर्ष 1994 बैच के एक आईआरटीएस अधिकारी श्री पी.एल. हरनाध ने हाल ही में पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष का पदभार संभाला है. श्री पी.एल. हरनाध ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली से एमएससी तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने 27 वर्ष के कार्यकाल के दौरान भारतीय रेलवे में 22 साल और 5 वर्ष जहाजरानी मंत्रालय में कार्य किया है
Q. किसने हाल ही में राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए पारेषण प्रणाली की शुरूआत की है?
उत्तर: पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड
पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड ने हाल ही में राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए पारेषण प्रणाली की शुरूआत की है
Q. Recently who has recommended the widespread use of the world's first malaria vaccine on children?
Answer: World Health Organization
The World Health Organization recently recommended the widespread use of the world's first malaria vaccine on children. Which has been called a great achievement for science, children's health and malaria control. This vaccine is the world's first vaccine against mosquito-borne disease
Q. Which of the following organization has recently released its new report titled “The State of Climate Services 2021: Water”?
Answer: World Meteorological Organization
The World Meteorological Organization has recently released its new report titled "The State of Climate Services 2021: Water". In which information has been given about the world's climate as well as water and water pollution. According to the report, climate change increases water-related threats such as floods and droughts
Q. For which consecutive year Japan has ranked first in the Henley Passport Index's Passport Ranking 2021?
Answer: Third
Japan has been ranked first for the third year in a row in the Henley Passport Index's Passport Ranking 2021. The Henley Passport Index lists the world's most travel-friendly passports annually. Whereas Japan and Singapore have the most powerful passports in this year's ranking. Also South Korea and Germany are in second place.
Q. Which state's National Tiger Conservation Authority has declared Guru Ghasidas National Park and Tamor Pingla Wildlife Sanctuary as new Tiger Reserves?
Answer: Chhattisgarh
The National Tiger Conservation Authority has recently declared Guru Ghasidas National Park and Tamor Pingla Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh government as new tiger reserves. It is also the fourth tiger reserve of Chhattisgarh. Guru Ghasidas National Park and Tamor Pingla Wildlife in Chhattisgarh spread over an area of 1,44,000 hectares and 60,850 hectares
Q. Anshu Malik has recently become which Indian woman to reach the finals of the World Championships?
Answer: First
Anshu Malik recently became the first Indian woman to reach the finals of the World Championships. With this, he has secured a medal by winning the semi-finals in the 57 kg category. She achieved this feat by defeating Junior European Champion Solomia Vink.
Q. Which day is celebrated all over India on 8th October?
Answer: Indian Air Force Day
Indian Air Force Day is celebrated all over India on 8 October. The Air Force was established on this day on 8 October 1932. Before India became independent, the Air Force was called the Royal Indian Air Force. On 1 April 1933, the first contingent of the Air Force was formed, consisting of 6 IF-trained officers and 19 airmen.
Q. How many pressure swing absorption oxygen plants have been dedicated to the nation by Prime Minister Narendra Modi recently in a program in Uttarakhand?
Answer: 35
Prime Minister Narendra Modi recently dedicated 35 Pressure Swing Absorption Oxygen Plants to the nation during the program at AIIMS Rishikesh, Uttarakhand. PM Modi has said that 4,000 new oxygen plants will be set up in India under PM Cares Fund.
Q. Mr. P.L. Harnadh has recently taken over as the chairman of which port trust?
Answer: Paradip Port Trust
An IRTS officer of 1994 batch Shri P.L. Harnadh has recently taken over as the chairman of Paradip Port Trust. Mr. P.L. Harnadh holds MSc and PhD degrees from the Indian Agricultural Research Institute, Pusa, New Delhi. He has served in the Indian Railways for 22 years and 5 years in the Ministry of Shipping during a tenure of 27 years.
Q. Who has recently started the transmission system for Rajasthan solar power sector?
Answer: POWERGRID KHETRI TRANSMISSION SYSTEM LIMITED
POWERGRID KHETRI TRANSMISSION SYSTEM LIMITED has recently launched transmission system for Rajasthan Solar Energy Sector