📖 कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
📘 डेली अपडेट्स CA ➪ 09 अक्टूबर 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Q. ब्रिटेन में रह रहे किस देश के लेखक अब्दुलरज्जाक गुरनाह को वर्ष 2021 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
उत्तर: तंजानिया –
तंजानिया के लेखक अब्दुलरज्जाक गुरनाह को “उपनिवेशवाद के प्रभावों को बिना समझौता किये और करुणा के साथ समझने” के लिए वर्ष 2021 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. उनके उपन्यासों में शरणार्थियों का मार्मिक वर्णन मिलता है.
Q. फिलीपीन्स की पत्रकार मारिया रेसा और रूस के दमित्री मुराटोव को वर्ष 2021 का कौन सा नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है?
उत्तर: शांति –
फिलीपीन्स की पत्रकार मारिया रेसा और रूस के दमित्री मुराटोव को अभिव्यक्ति की आजादी के लिए किये गए प्रयासों के लिए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. साथ ही नोबेल कमिटी ने इन दोनों के प्रयासों की सराहना की है.
Q. इस वर्ष भारत की कितने कंपनियां यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई है?
उत्तर: 28 कंपनियां –
इस वर्ष भारत की 28 कंपनियां यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई है. भारतीय स्टार्टअप कंपनियों से अब तक 65 यूनिकॉर्न्स उभरे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है की भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले दो दशकों में स्टार्टअप कंपनियों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी देखी है.
Q. फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2021 में मुकेश अंबानी कौन से स्थान पर रहे है?
उत्तर: पहले –
फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2021 में मुकेश अंबानी 92.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर रहे है. वे वर्ष, 2008 से लगातार 14वें साल टॉप पर रहे है. जबकि गौतम अडानी 74.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
Q. 9 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व डाक दिवस –
9 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. आज के दिन 1874 को ’’यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’’ के गठन के लिए स्विटजरलैण्ड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था इसी वजह से विश्व डाक दिवस मनाने के लिए यह दिन चुना गया.
Q. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए किस शहर में “National Mission on Edible Oil- Oil Palm Business Summit” का आयोजन किया है?
उत्तर: गुवाहाटी –
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए गुवाहाटी में “National Mission on Edible Oil- Oil Palm Business Summit” का आयोजन किया है. इस आयोजन उत्तर पूर्व की समग्र और संतुलित प्रगति के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप किया गया था.
Q. भारत के किस राज्य से जीआई टैग प्राप्त मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन को निर्यात की गई है?
उत्तर: पश्चिम बंगाल –
पश्चिम बंगाल राज्य से जीआई टैग प्राप्त मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन को निर्यात की गई है. इसकी खेप APEDA पंजीकृत मेसर्स डीएम एंटरप्राइजेज, कोलकाता द्वारा निर्यात की गई थी.
Q. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है?
उत्तर: 7 –
केंद्र सरकार ने हाल ही में 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. जो की 5 वर्ष में 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ स्थापित किए जाएंगे. ऐसे पार्कों को स्थापित करने की घोषणा केंद्रीय बजट 2021-22 में की गई थी. इस पीएम मित्र पार्क का अर्थ “Mega Integrated Textile Region and Apparel” है.
Current affairs that will not be found in guides.
Daily Updates CA 09 October 2021
Q. Which country's writer Abdul Razzaq Gurnah, living in Britain, has been announced to be honored with the Nobel Prize in Literature for the year 2021?
Answer: Tanzania
Tanzanian writer Abdulrazzaq Gurnah has been awarded the 2021 Nobel Prize in Literature for "understanding the effects of colonialism without compromise and with compassion". There is a poignant description of refugees in his novels.
Q. Which Nobel Prize for the year 2021 has been announced to Philippine journalist Maria Resa and Dmitry Muratov of Russia?
Answer: Peace
Philippine journalist Maria Resa and Russia's Dmitry Muratov have been announced the Nobel Peace Prize for their efforts for freedom of expression. Also, the Nobel Committee has appreciated the efforts of both of them.
Q. How many Indian companies have joined the Unicorn Club this year?
Answer: 28 companies –
This year 28 companies from India have joined the Unicorn Club. So far 65 unicorns have emerged from Indian startup companies. Finance Minister Nirmala Sitharaman has said that the Indian economy has seen an unprecedented growth in startup companies in the last two decades.
Q. What is the rank of Mukesh Ambani in the Forbes India Rich List, 2021?
Answer: First-
Mukesh Ambani has topped the Forbes India Rich List 2021 with a net worth of $92.7 billion. He has been at the top for the 14th consecutive year since 2008. While Gautam Adani is in second place with a net worth of $74.8 billion.
Q. Which day is celebrated around the world on 9 October?
Answer: World Post Day
World Post Day is celebrated all over the world on 9 October. On this day in 1874, 22 countries had signed a treaty in Switzerland for the formation of the "Universal Postal Union", that is why this day was chosen to celebrate World Post Day.
Q. In which city the “National Mission on Edible Oil- Oil Palm Business Summit” has been organized for the northeastern states of India?
Answer: Guwahati
“National Mission on Edible Oil- Oil Palm Business Summit” has been organized in Guwahati for the North Eastern states of India. The event was organized in line with the vision of the Prime Minister for holistic and balanced progress of the North East.
Q. From which state of India, the first consignment of GI tag sweet Mihidana has been exported to Bahrain?
Answer: West Bengal
The first consignment of Mihidana, a sweet GI tag received from the state of West Bengal, has been exported to Bahrain. Its consignment was exported by APEDA registered M/s DM Enterprises, Kolkata.
Q. The central government has recently given its approval to set up how many PM Mitra Park?
Answer: 7-
The Central Government has recently given its approval to set up 7 PM Mitra Park. Which will be set up in 5 years with an outlay of Rs 4,445 crore. The announcement of setting up such parks was made in the Union Budget 2021-22. The meaning of this PM Mitra Park is "Mega Integrated Textile Region and Apparel".