╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 10-08-2021
╚═══════════════════════╝
Q.1. Dr. Virendra Kumar has launched "PM-Daksh" portal and mobile app at Dr. Ambedkar International Center in which city?
Ans. Delhi
Q.2. Who has introduced a bill in the Parliament to repeal the provisions of the Income Tax Act?
Ans. Nirmala Sitharaman
Q.3. Which Revolution Day is celebrated all over India on 9th August?
Ans. August Revolution Day
Q.4. Which day is celebrated all over the world on 9th August?
Ans. World Tribal Day
Q.5. Which administration abolished the requirement of Inner Line Permit for Indian citizens?
Ans. Ladakh Administration
Q.6. Which company has approved single-dose COVID-19 in India?
Ans. Johnson & Johnson
Q.7. How many industrial corridors have been approved so far under the National Industrial Corridor Program?
Ans. 11
Q.8. Under the aegis of which ministry has approved the establishment of Defense Cyber Agency?
Ans. Ministry of Defense
Q.9. Which Indian player has won the gold medal for India after 13 years in Tokyo Olympics 2020?
Ans. Neeraj Chopra
Q.10. Which High Court has set aside the Tamil Nadu law banning online games?
Ans. Madras High Court
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 10-08-2021
╚═══════════════════════╝
प्रश्न 1. डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किस शहर के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में "पीएम-दक्ष" पोर्टल और मोबाइल एप्प लांच किया है ?
उत्तर - दिल्ली
प्रश्न 2. किसने आयकर अधिनियम के प्रावधानों को रद्द करने के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया है ?
उत्तर - निर्मला सीतारमण
प्रश्न 3. 9 अगस्त को पूरे भारत में कौन-सा क्रांति दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - अगस्त क्रांति दिवस
प्रश्न 4. 9 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व आदिवासी दिवस
प्रश्न 5. किस प्रशासन ने भारतीय नागरिकों के लिए इनर लाइन परमिट की आवश्यकता को समाप्त कर दिया ?
उत्तर - लद्दाख प्रशासन
प्रश्न 6. भारत में किस कंपनी की एकल-खुराक COVID-19 को मंजूरी दी है ?
उत्तर - जॉनसन एंड जॉनसन
प्रश्न 7. राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा कार्यक्रम के तहत अब तक कितने औद्योगिक गलियारों को मंजूरी दी है ?
उत्तर - 11
प्रश्न 8. किस मंत्रालय के तत्वावधान में रक्षा साइबर एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दी है ?
उत्तर - रक्षा मंत्रालय
प्रश्न 9. टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस भारतीय खिलाड़ी ने 13 साल बाद भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है ?
उत्तर - नीरज चोपड़ा
प्रश्न 10. किस हाईकोर्ट ने ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने वाले तमिलनाडु के कानून को रद्द कर दिया है ?
उत्तर - मद्रास हाईकोर्ट