╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 15-08-2021
╚═══════════════════════╝
प्रश्न 1. द्विटर ने इंडिया में मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनीष महेश्वरी को किस पद पर नियुक्त किया है ?
उत्तर - सीनियर डॉयरेक्टर
प्रश्न 2. उडुडयन मंत्री द्वारा किस प्रदेश के लिए 4 नई उड़ानों को 1 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश से दिल्ली
प्रश्न 3. तालिबान ने किस देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा कर लिया है ?
उत्तर - अफ़गानिस्तान
प्रश्न 4. इस वर्ष सितंबर 2021 में अपनी पहली मंत्री स्तरीय 2+2 बैठक भारत और किस देश के बीच आयोजित की जाएगी ?
उत्तर - ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 5. किस देश की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आपातकालीन सत्र की मांग की है ?
उत्तर - अफ़गानिस्तान सरकार
प्रश्न 6. भारत सरकार ने वर्ष 2018 के लिए कितने अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार देने की घोषणा की है ?
उत्तर - 69 अधिकारियों
प्रश्न 7. टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग 2021 में नीरज चोपड़ा कौन से स्थान पर पहुंचे ?
उत्तर - दूसरे
प्रश्न 8. इसरो के किस स्पेस मिशन ने चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं का पता लगाया है ?
उत्तर - चंद्रयान-2 ऑर्बिटर
प्रश्न 9. भारत के खेल मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने देशभर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की है ?
उत्तर - अनुराग ठाकुर
प्रश्न 10. श्री नितिन गड़करी ने किस राज्य में 1,000 करोड़ रुपये की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की है ?
उत्तर - उत्तराखंड
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 15-08-2021
╚═══════════════════════╝
Q.1. To which post has Dwitter appointed Manish Maheshwari as Managing Director in India?
Ans. Senior Director
Q.2. For which state 4 new flights have been announced by the Aviation Minister to start from 1st September?
Ans. Delhi to Madhya Pradesh
Q.3. Which country's second largest city Kandahar has been captured by Taliban?
Ans. Afghanistan
Q.4. This year in September 2021, its first ministerial level 2+2 meeting will be held between India and which country?
Ans. Australia
Q.5. Which country's government has demanded an emergency session of the United Nations Security Council?
Ans. Government of Afghanistan
Q.6. How many officers have been announced by the Government of India for the year 2018?
Ans. 69 Officers
Q.7. What is the rank of Neeraj Chopra in the World Athletics Rankings 2021 after winning the Gold Medal in Tokyo Olympics 2020?
Ans. Second
Q.8. Which space mission of ISRO has detected water molecules on the surface of the Moon?
Ans. Chandrayaan-2 Orbiter
Q.9. Name the Sports Minister of India who has launched Fit India Freedom Run 2.0 across the country?
Ans. Anurag Thakur
Q.10. In which state has Shri Nitin Gadkari announced road and highway projects worth Rs 1,000 crore?
Ans. Uttarakhand