कहाँ पर पहला थिएटर खोला जाएगा जो समुद्र तल से 11562 फुट की ऊँचाई पर होगा ?

╔═══════════════════════╗

 🎯 दैनिक समसामयिकी  25-08-2021 

╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. कहाँ पर पहला थिएटर खोला जाएगा जो समुद्र तल से 11562 फुट की ऊँचाई पर होगा ?
उत्तर - लद्दाख

प्रश्न 2. किस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति का तीसरा चरण शुरू किया है ? 
उत्तर - उत्तर प्रदेश

प्रश्न 3. भारत के पूर्व फुटबॉलर और किस वर्ष के रोम ओलंपिक में खेलने वाली अंतिम राष्ट्रीय टीम के सदस्य सैयद शाहिद हकीम का निधन हुआ है ?
उत्तर - 1960

प्रश्न 4. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और किस देश की नौसेवाओ के बीच 26 अगस्त को मालाबार नौसैनिक अभ्यास आयोजित होगा ?
उत्तर - जापान 

प्रश्न 5. किस मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून के मौसम में खरीफ फसलों के क्षेत्र में कमी आई है ?
उत्तर - कृषि मंत्रालय

प्रश्न 6. अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की किस महिला खिलाड़ी ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा ?
उत्तर - शैली सिंह

प्रश्न 7. किस शहर में भारत के पहले स्मॉग टॉवर का उद्धाटन किये जाने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर - दिल्ली

प्रश्न 8. भारत की किस कार निर्माता कंपनी पर कॉम्पिटिशन कमीशन ने 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?
उत्तर - मारुति सुजुकी

प्रश्न 9. कोंकण अभ्यास 2021 इंग्लिश चैनल में INS तबर और किस युद्धपोत के बीच आयोजित किया गया है ?
उत्तर - HMS वेस्टमिंस्टर

प्रश्न 10. भारत में महिलाओं और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए USAID, DFC और किस बैंक ने 50 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया ?
उत्तर - कोटक महिंद्रा बैंक

कहाँ पर पहला थिएटर खोला जाएगा जो समुद्र तल से 11562 फुट की ऊँचाई पर होगा ?


╔═══════════════════════╗

 🎯 Daily Current Affairs  25-08-2021 

╚═══════════════════════╝


Q.1. Where will the first theater be opened which will be at a height of 11562 feet above sea level?
Ans. Ladakh

Q.2. Which state government has started the third phase of Mission Shakti?
Ans. Uttar Pradesh

Q.3. Former India footballer and member of the last national team to play in Rome Olympics in which year Syed Shahid Hakim passed away?
Ans. 1960

Q.4. The Malabar naval exercise will be held on 26 August between the US, Australia, India and which country's naval services?
Ans. Japan

Q.5. According to the data released by which ministry, the area under Kharif crops has decreased in this monsoon season?
Ans. Ministry of Agriculture

Q.6. Which Indian female player created history by winning the silver medal in the long jump in the Under-20 World Athletics Championship?
Ans. Shaili Singh

Q.7. In which city India's first smog tower has been announced to be inaugurated?
Ans. Delhi

Q.8. Which car manufacturer of India has been fined Rs 200 crore by the Competition Commission?
Ans. Maruti Suzuki

Q.9. Konkan exercise 2021 has been conducted in the English Channel between INS Tabar and which warship?
Ans. HMS Westminster

Q.10. USAID, DFC and which bank signed a $50 million agreement for women and micro, small and medium enterprises in India?
Ans. Kotak Mahindra Bank

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने