प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार से पहले कौनसा नया मंत्रालय बनाया है ?

             ╔═══════════════════════╗

 🎯  दैनिक समसामयिकी   09-07-2021 

             ╚═══════════════════════╝


प्रश्न 1. किस भारतीय एजेंसी ने "वर्ल्ड मोस्ट इन्नोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पुरस्कार 2021" को अपने नाम किया है ?

उत्तर - इन्वेस्ट इंडिया


प्रश्न 2. चीन ने मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए नया उपग्रह लांच किया है ? 

उत्तर - Fengyun -3E


प्रश्न 3. कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी पर कितने लाख रूपये का जुर्माना लगाया है ?

उत्तर - 5 लाख रुपए


प्रश्न 4. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

उत्तर - 98 वर्ष


प्रश्न 5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार से पहले कौनसा नया मंत्रालय बनाया है ?

उत्तर - सहकारिता मंत्रालय


प्रश्न 6. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन 20-28 नवंबर के बीच किस राज्य में किया जायेगा ?

उत्तर - गोवा


प्रश्न 7. केंद्र सरकार ने मछली पालक किसानों के लिए कौन सा मोबाइल एप्प पेश किया है ?

उत्तर - मत्स्य सेतु


प्रश्न 8. किस मंत्रालय ने राजस्थान में चौथे बाघ अभयारण्य "रामगढ़ विषधारी अभयारण्य" को मंजूरी दी है ?

उत्तर - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय


प्रश्न 9. तृणमूल कांग्रेस सरकार ने संविधान के किस अनुछेद के तहत विधान परिषद बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है ?

उत्तर - अनुच्छेद 169


प्रश्न 10. किस देश की विदेश विभाग द्वारा व्यक्तियों की तस्करी रिपोर्ट 2021 जारी की गयी है ?

उत्तर - अमेरिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार से पहले कौनसा नया मंत्रालय बनाया है ?


       ╔═══════════════════════╗

     🎯 Daily Current Affairs 

               09-07-2021 

       ╚═══════════════════════╝


Q.1. Which Indian agency has won the "World Most Innovative Investment Promotion Award 2021"?

Ans. Invest India


Q.2. China has launched a new satellite for accurate weather prediction?

Ans. Fengyun -3E


3. How many lakh rupees has been fined by the Calcutta High Court on Mamta Banerjee?

Ans. 5 Lakh Rupees


Q.4. At what age has Bollywood veteran Dilip Kumar passed away?

Ans. 98 years


5. Which new ministry has been created by Prime Minister Narendra Modi before his cabinet expansion?

Ans. Ministry of Cooperatives


Q.6. In which state will the International Film Festival of India 2021 be organized between November 20 - 28?

Ans. Goa


Q.7. Which mobile app has been introduced by the central government for fish farmers?

Ans. Fish Bridge


Q.8. Which ministry has approved the 4th tiger reserve “Ramgarh Vishdhari Sanctuary” in Rajasthan?

Ans. Ministry of Environment, Forest and Climate Change


Q.9. Under which article of the Constitution has the Trinamool Congress government passed a resolution to form a Legislative Council?

Ans. Article 169


Q.10. Which country's State Department has released the Persons Trafficking Report 2021?

Ans. America

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने