वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 26 जून 2021
🔴 महत्वपूर्ण दिन
◆ अत्याचार, यातना से पीड़ितों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस - 26 जून
◆ वर्ष 2021 के ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (26 जून) के लिए विषय - "नशीली दवाओं के संदर्भ में तथ्य साझा करें, जीवन बचाएं" (Share Facts On Drugs, Save Lives)
🟠 रक्षा
◆ _____ में भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच आयोजित किए गए दो दिवसीय एकीकृत द्विपक्षीय अभ्यास 24 जून 2021 को संपन्न हुआ - हिंद महासागर क्षेत्र
🟡 अर्थव्यवस्था
◆ बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत के ____ प्रतिशत ऋण-सकल देशी उत्पाद (credit-to-GDP) अनुपात के साथ, वर्ष 2020 में देश में कुल अनिर्णित बैंक ऋण 1.52 लाख करोड़ (ट्रिलियन) अमरीकी डॉलर था - 56.075 प्रतिशत
🟢 अंतर्ऱाष्ट्रीय
◆ विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा आयोजित, पहला वैश्विक युवा पर्यटन शिखर सम्मेलन 23 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक की अवधि में ____ में आयोजित किया जाएगा – सोरेंटो, इटली
◆ विश्व ओलंपिक शहर संघ ने _______ को 22 नवंबर से 24 नवंबर तक की अवधि में आयोजित किए जाने वाले ‘2021 स्मार्ट शहर एवं क्रीडा शिखर परिषद’ का मेजबान देश के रूप में चुना है - कोपेनहेगन, डेनमार्क
◆ 25 जून 2021 को, _____ क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) को अनुसमर्थन देने वाला तीसरा सदस्य बन गया - जापान (सिंगापुर और चीन के बाद)
◆ 20 सितंबर 2021 को होने वाले ‘ऊर्जा विषयक संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय वार्ता’ के लिए मंत्रिस्तरीय विषयक मंच सप्ताह (21-25 जून, 2021) में, ____ को एक “ऊर्जा परिवर्तन“ के लिए ग्लोबल चैंपियन नामित किया गया है - भारत
🔵 राष्ट्रीय
◆ अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने _____ की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जो जहाज के वित्तपोषण और उधार लेने के संदर्भ में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं का परीक्षण करने के लिए है - वंदना अग्रवाल
◆ भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता (141 गीगा वॅट से अधिक) विश्व में ____ सबसे बड़ी क्षमता है - चौथी
◆ 24 जून को, ‘नागरिक केंद्रित ऊर्जा परिवतर्न में तेजी लाना’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र में भारतीय स्थाई मिशन और _____ के सहयोग से किया - ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (CEEW)
◆ नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में भारत की पहलों पर संकलित पुस्तिका “____“ का विमोचन किया - “द इंडिया स्टोरी“
◆ 25 जून 2021 को, _____ ने ‘मातृ, किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम’ विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - नीति आयोग
◆ वर्ष 2020-21 के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट कार्यालय - क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, कोचीन
◆ पहला राज्य जिसकी अपनी जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला है - राजस्थान (जयपुर में)
🟣 व्यक्ति विशेष
◆ वर्ष 2021-23 की अवधि के लिए भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (IAMAI) के नए अध्यक्ष, जो अमित अग्रवाल का स्थान लेंगे - संजय गुप्ता
◆ IAMAI के नए उपाध्यक्ष, जो ध्रुव श्रृंगी का स्थान लेंगे - अजीत मोहन
🟤 राज्य विशेष
◆ विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने प्राकृतिक आपदाओं, जलवायु परिवर्तन प्रभावों, बीमारी के प्रकोप और महामारियों के विरुद्ध _____ राज्य की तैयारी का समर्थन करने के लिए 125 दसलाख डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी - केरल
◆ ________ सरकार और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने हजारों राज्य समर्थित महिला स्वयं सहायता समूहों तक पहुंचकर आजीविका पहल को मजबूत करके घरेलू खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार लाने के लिए समझौता किया - ओडिशा
◆ _____ सरकार ने अपने 'ऐक्ट4ग्रीन' कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रिटेन की सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - महाराष्ट्र
🔴 सामान्य ज्ञान
◆ “मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 23
◆ “बालकों के नियोजन का प्रतिषेध” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 24
◆ “अंतकरण की और धर्म के अवाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 25
◆ “धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 26
◆ “किसी विशेष धर्म अथवा धार्मिक संप्रदाय की उन्नति या पोषण में व्यय की जाने वाली राशि के लिए करों से मुक्ति” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 27
◆ “कुछ शिक्षा संस्थानों में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक पूजा में उपस्थिति से स्वतंत्रता” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 28
One Liner of the Day 26 June 2021
Important Days
Defense
Economy
International
National
individual
State specific
General Knowledge