“कुछ शिक्षा संस्थानों में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक पूजा में उपस्थिति से स्वतंत्रता” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान कौनसा अनुच्छेद है

  वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 26 जून 2021

🔴  महत्वपूर्ण दिन


◆  अत्याचार, यातना से पीड़ितों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस - 26 जून


◆  वर्ष 2021 के ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (26 जून) के लिए विषय - "नशीली दवाओं के संदर्भ में तथ्य साझा करें, जीवन बचाएं" (Share Facts On Drugs, Save Lives)


🟠  रक्षा

◆  _____ में भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच आयोजित किए गए दो दिवसीय एकीकृत द्विपक्षीय अभ्यास 24 जून 2021 को संपन्न हुआ - हिंद महासागर क्षेत्र


🟡  अर्थव्यवस्था


◆  बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत के ____ प्रतिशत ऋण-सकल देशी उत्पाद (credit-to-GDP) अनुपात के साथ, वर्ष 2020 में देश में कुल अनिर्णित बैंक ऋण 1.52 लाख करोड़ (ट्रिलियन) अमरीकी डॉलर था - 56.075 प्रतिशत


🟢  अंतर्ऱाष्ट्रीय


◆  विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा आयोजित, पहला वैश्विक युवा पर्यटन शिखर सम्मेलन 23 अगस्त से 25     अगस्त 2021 तक की अवधि में ____ में आयोजित किया जाएगा – सोरेंटो, इटली


◆  विश्व ओलंपिक शहर संघ ने _______ को 22 नवंबर से 24 नवंबर तक की अवधि में आयोजित किए जाने वाले ‘2021 स्मार्ट शहर एवं क्रीडा शिखर परिषद’ का मेजबान देश के रूप में चुना है - कोपेनहेगन, डेनमार्क


◆  25 जून 2021 को, _____ क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) को अनुसमर्थन देने वाला तीसरा सदस्य बन गया - जापान (सिंगापुर और चीन के बाद)


◆  20 सितंबर 2021 को होने वाले ‘ऊर्जा विषयक संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय वार्ता’ के लिए मंत्रिस्तरीय विषयक मंच सप्ताह (21-25 जून, 2021) में, ____ को एक “ऊर्जा परिवर्तन“ के लिए ग्लोबल चैंपियन नामित किया गया है - भारत


🔵  राष्ट्रीय


◆  अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने _____ की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जो जहाज के वित्तपोषण और उधार लेने के संदर्भ में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं का परीक्षण करने के लिए है - वंदना अग्रवाल


◆  भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता (141 गीगा वॅट से अधिक) विश्व में ____ सबसे बड़ी क्षमता है - चौथी


◆  24 जून को, ‘नागरिक केंद्रित ऊर्जा परिवतर्न में तेजी लाना’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र में भारतीय स्थाई मिशन और _____ के सहयोग से किया - ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (CEEW)


◆  नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में भारत की पहलों पर संकलित पुस्तिका “____“ का विमोचन किया - “द इंडिया स्टोरी“


◆  25 जून 2021 को, _____ ने ‘मातृ, किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम’ विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - नीति आयोग


◆  वर्ष 2020-21 के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट कार्यालय - क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, कोचीन


◆  पहला राज्य जिसकी अपनी जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला है - राजस्थान (जयपुर में)


🟣  व्यक्ति विशेष


◆  वर्ष 2021-23 की अवधि के लिए भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (IAMAI) के नए अध्यक्ष, जो अमित अग्रवाल का स्थान लेंगे - संजय गुप्ता


◆  IAMAI के नए उपाध्यक्ष, जो ध्रुव श्रृंगी का स्थान लेंगे - अजीत मोहन


🟤  राज्य विशेष


◆  विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने प्राकृतिक आपदाओं, जलवायु परिवर्तन प्रभावों, बीमारी के प्रकोप और महामारियों के विरुद्ध _____ राज्य की तैयारी का समर्थन करने के लिए 125 दसलाख डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी - केरल


◆  ________ सरकार और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने हजारों राज्य समर्थित महिला स्वयं सहायता समूहों तक पहुंचकर आजीविका पहल को मजबूत करके घरेलू खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार लाने के लिए समझौता किया - ओडिशा


◆  _____ सरकार ने अपने 'ऐक्ट4ग्रीन' कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रिटेन की सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - महाराष्ट्र


🔴  सामान्य ज्ञान


◆  “मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 23


◆  “बालकों के नियोजन का प्रतिषेध” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 24


◆  “अंतकरण की और धर्म के अवाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 25


◆  “धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 26


◆  “किसी विशेष धर्म अथवा धार्मिक संप्रदाय की उन्नति या पोषण में व्यय की जाने वाली राशि के लिए करों से मुक्ति” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 27


◆  “कुछ शिक्षा संस्थानों में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक पूजा में उपस्थिति से स्वतंत्रता” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 28

“कुछ शिक्षा संस्थानों में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक पूजा में उपस्थिति से स्वतंत्रता” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान कौनसा अनुच्छेद है


One Liner of the Day 26 June 2021

Important Days



International Day in Support of Victims of Torture, Torture - 26 June



Theme for 2021 'International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking' (26 June) - "Share Facts on Drugs, Save Lives"



Defense



The two-day integrated bilateral exercise conducted between Indian and US armies concluded on 24 June 2021 in _____ - Indian Ocean Region



Economy



According to the latest data from the Bank for International Settlements (BIS), with India's ____ percent debt-to-GDP ratio, the total unsecured bank credit in the country in the year 2020 is USD 1.52 lakh crore (trillion). Dollar was - 56.075 percent



International



Organized by the World Tourism Organization (UNWTO), the first Global Youth Tourism Summit will be held in ____ in the period from 23 August to 25 August 2021 – Sorrento, Italy



The World Olympic Cities Association has chosen _______ as the host country for the 2021 Smart Cities and Sports Summit to be held from November 22 to November 24 - Copenhagen, Denmark



On 25 June 2021, _____ became the third member to ratify the Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP) – Japan (after Singapore and China)




In the week of the Ministerial Thematic Forum for the United Nations High Level Dialogue on Energy to be held on 20 September 2021 (June 21-25, 2021), ____ has been named a Global Champion for “Energy Transformation” – India



National



The International Financial Services Centers Authority (IFSCA) has constituted a committee headed by _____ to examine global best practices in terms of ship financing and borrowing - Vandana Agarwal



India's renewable energy capacity (over 141 GW) is ____ largest in the world - 4th



On 24 June, the program ‘Accelerating Citizen Centric Energy Change’ was organized by the Ministry of New and Renewable Energy in collaboration with the Permanent Mission of India to the United Nations and _____ – Council for Energy, Environment and Water (CEEW)



Ministry of New and Renewable Energy released “____” a booklet compiled on India’s initiatives in the context of renewable energy – “The India Story”



On 25 June 2021, _____ organized the national conference on 'Prevention of maternal, adolescent and childhood obesity' - NITI Aayog



Best Passport Offices in India for the year 2020-21 - Regional Passport Office, Cochin



The first state to have its own genome sequencing laboratory - Rajasthan (in Jaipur)



individual



New President of Internet and Mobile Association of India (IAMAI) for the period 2021-23, who will replace Amit Agarwal - Sanjay Gupta



New Vice President of IAMAI, who will replace Dhruv Shringi - Ajit Mohan



State specific



The World Bank's Board of Executive Directors approved a $125 million program to support _____ state's preparedness against natural disasters, climate change impacts, disease outbreaks and pandemics - Kerala



________ Government and United Nations World Food Program (WFP) inked agreement to improve household food and nutrition security by strengthening livelihood initiatives by reaching out to thousands of state-supported women self-help groups – Odisha



_____ Government signed an MoU with the Government of UK under its 'Act4Green' program - Maharashtra



General Knowledge



Constitutional provision related to "Prohibition of human trafficking and forced labor" - Article 23



Constitutional provision related to "Prohibition of employment of children" - Article 24



Constitutional provision relating to "freedom of conscience and to profess, practice and propagate religion freely" - Article 25



Constitutional provision related to "freedom to manage religious affairs" - Article 26



Constitutional provision relating to "exemption from taxes for sums spent in the promotion or maintenance of any particular religion or religious denomination" - Article 27



Constitutional provision relating to "freedom from attendance in religious instruction or religious worship in certain educational institutions" - Article 28

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने