बेहद सस्ता हुआ भारत का पहला 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 12GB RAM और 4 कैमरे

बेहद सस्ता हुआ भारत का पहला 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 12GB RAM और 4 कैमरे

भारत के पहले 5G फोन को 38,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, और इस फोन को 50% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है...जानें कौन सा है ये फोन.

iQOO ने 2020 फरवरी में अपने स्मार्टफोन iQOO 3 को 38,990 रुपये में लॉन्च किया था, और इस फोन को 50% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस फोन को 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा रहा है, जो कि एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि ये फोन इंडिया का पहला 5G फोन है, और ऐसा पहली बार नहीं है जब फोन की कीमत में कटौती हुई है
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक iQOO 3 के बेस वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज को सिर्फ 17,495 रुपये में पेश किया जा रहा है, वहीं फोन के 8GB+256GB वेरिएंट को 18,995 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज को 22,495 रुपये में पेश किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि फोन का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल ही 5G कनेक्टिविटी के लिए आता है.

iQOO 3 के फीचर्स

दमदार फोन iQOO 3 में 6.44 इंच का फुल HD+ रेजोलूशन वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया है. फोन के डिस्प्ले पर नीचे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यूज़र 0.31 सेकेंड्स में फोन को अनलॉक कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें ऊपर की ओर पंच होल कैमरा दिख रहा है.

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड स्नैपर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में 20X डिजिटल जूम का सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ सुपर नाइट मोड भी मौजूद है.

पावर के लिए फोन में 4,400mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 55W के सुपर फ्लैश चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में ये फोन 50% चार्ज हो जाएगा.

बेहद सस्ता हुआ भारत का पहला 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 12GB RAM और 4 कैमरे


India's first 5G smartphone becomes very cheap, will get 12GB RAM and 4 cameras


 India's first 5G phone was launched at a starting price of Rs 38,990, and this phone is being made available at a discount of 50%...


 iQOO launched its smartphone iQOO 3 in February 2020 for Rs 38,990, and this phone is being made available at a discount of 50%.  After the discount, this phone is being offered for less than Rs 20,000, which can prove to be a great deal.  For information, let us tell you that this phone is India's first 5G phone, and this is not the first time that the price of the phone has been cut.


 According to the official website, the base variant of iQOO 3 8GB + 128GB storage is being offered for just Rs 17,495, while the 8GB + 256GB variant of the phone is being offered for Rs 18,995 and 12GB + 256GB storage for Rs 22,495.  For information, let us tell you that only the 12GB + 256GB storage model of the phone comes for 5G connectivity.


 iQOO 3 Features


 The powerful phone iQOO 3 has a 6.44-inch Full HD + resolution Super AMOLED display.  There is a fingerprint sensor on the bottom of the display of the phone, which has been claimed that users can unlock the phone in 0.31 seconds.  Apart from this, the punch hole camera is visible at the top.


 Quad camera setup has been given in the phone.  It has 48 megapixel primary camera, 13 megapixel telephoto shooter, 13 megapixel ultra wide snapper and 2 megapixel depth sensor.  20X digital zoom has been supported in the phone and there is also a super night mode with it.


 For power, the phone has a strong battery of 4,400mAh, which comes with a 55W super flash charger.  The company claims that this phone will be charged 50% in 15 minutes.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने