✍️ दैनिक समसामयिकी C.A ➜ 25 जून 2021
1. रिलायंस जियो और किस कंपनी ने हाल ही में साझेदारी में 5जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनाया है?
उत्तर: गूगल –
रिलायंस जियो और गूगल कंपनी ने हाल ही में साझेदारी में 5जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनाया है जिसे हाल ही में लांच किया गया है. ये नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा. इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड बेस्ड है जिसे जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है. इस वर्ष 10 सितंबर से यह स्मार्टफोन बिक्री के उपलब्ध होगा.
2. हाल ही में जारी पिछले 100 वर्षो के विश्व के सबसे बड़े दानदाताओं की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है?
उत्तर: जमशेदजी टाटा –
हाल ही में हुरुन रिसर्च और एडेलगिव फाउंडेशन के द्वारा जारी पिछले 100 वर्षो के विश्व के सबसे बड़े दानदाताओं की लिस्ट में टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा पहले स्थान पर रहे है उन्होंने पिछले 100 वर्षो में 102.4 अरब डॉलर दान किये है. जो की मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 84 अरब डॉलर से सभी अधिक है.
3. विश्व के किस रईस और दानदाता ने हाल ही में बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन में ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर: वारेन बफेट –
विश्व के निवेशक, रईस और दानदाता वारेन बफेट ने हाल ही में बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन में ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है. वारेन बफेट ने कहा है की मेरा उद्देश्य 100% वही है जो फाउंडेशन का है, बफेट गेट्स फाउंडेशन के तीन बोर्ड सदस्यों में बिल और मेलिंडा गेट्स के अलावा तीसरे व्यक्ति थे.
4. इनमे से किस भारतीय अर्थशास्त्री और सिविल सेवक को विश्व बैंक, आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य नामित किये गए है?
उत्तर: मोंटेक अहलूवालिया –
भारतीय अर्थशास्त्री और सिविल सेवक मोंटेक अहलूवालिया को हाल ही में विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य नामित किया गया है. मोंटेक अहलूवालिया वर्तमान में सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस के प्रतिष्ठित फेलो और भारत के योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हैं.
5. न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को हाल ही में किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर: इलाहाबाद उच्च न्यायालय –
न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव अवकाश ग्रहण करने वाले है. वे उनकी जगह स्थान लेंगे.
6. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” और “मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना” शुरू की है?
उत्तर: बिहार सरकार –
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में दो महत्वाकांक्षी योजनाएं “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” और “मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना” शुरू की है. इस मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत नया उद्योग लगाने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
7. निम्न में से किस क्रिकेट टीम को हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
उत्तर: भारतीय क्रिकेट टीम –
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया है.
8. जालंधर के कोट कलां गांव के प्रदीप सिंह टिवाना हाल ही में किस देश में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने हैं?
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया –
जालंधर के कोट कलां गांव के प्रदीप सिंह टिवाना हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया की कंट्री कोर्ट में जज नियुक्त किये गए है. ग्रामीणों के मुताबिक बैरिस्टर प्रदीप सिंह टिवाना मूल रूप से कोट कलां के रहने वाले हैं.
❇️ ❇️ ❇️
️ Daily Current Affairs C.A 25 June 2021
1. Reliance Jio and which company have recently made 5G smartphone JioPhone Next in partnership?
Answer: Google
Reliance Jio and Google company have recently made a 5G smartphone Jiophone Next in partnership, which has been launched recently. This new smartphone will be equipped with features and apps of Jio and Google. The operating system of this smartphone is Android based, which has been prepared jointly by Jio and Google. This smartphone will be available for sale from September 10 this year.
2. Who has been ranked first in the list of the world's largest donors of the last 100 years released recently?
Answer: Jamsetji Tata
Tata Group founder Jamsetji Tata has been ranked first in the list of the world's largest donors of the last 100 years released by Hurun Research and EdelGive Foundation recently, he has donated 102.4 billion dollars in the last 100 years. Which makes Mukesh Ambani's total net worth more than $84 billion.
3. Which of the world's rich and donor has recently resigned from the post of trustee in the foundation of Bill and Melinda Gates?
Answer: Warren Buffett
World's investor, rich and philanthropist Warren Buffett has recently resigned as a trustee in the Bill and Melinda Gates Foundation. Warren Buffett has said that my purpose is 100% what the Foundation is, Buffett was the third person in the three board members of the Gates Foundation besides Bill and Melinda Gates.
4. Which of these Indian economists and civil servants has been nominated as a member of the High Level Advisory Group of the World Bank, IMF?
Answer: Montek Ahluwalia
Indian economist and civil servant Montek Ahluwalia has recently been named a member of the High Level Advisory Group of the World Bank, International Monetary Fund. Montek Ahluwalia is currently Distinguished Fellow of the Center for Social and Economic Progress and former Deputy Chairman of the Planning Commission of India.
5. Justice Munishwar Nath Bhandari has been appointed as the Acting Chief Justice of which High Court recently?
Answer: Allahabad High Court
Justice Munishwar Nath Bhandari has recently been appointed as the Acting Chief Justice of the Allahabad High Court. Chief Justice of Allahabad High Court Justice Sanjay Yadav is about to retire. They will take his place.
6. Which of the following state government has recently launched “Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana” and “Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana”?
Answer: Government of Bihar –
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has recently launched two ambitious schemes “Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana” and “Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana”. Under this Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana, a maximum amount of Rs 10 lakh will be given for setting up a new industry.
7. New Zealand cricket team has won the first World Test Championship title by defeating which of the following cricket team?
Answer: Indian cricket team
The New Zealand cricket team has won the first World Test Championship title after defeating the Indian cricket team by eight wickets in the final of the World Test Championship. Under the captaincy of Kane Williamson, the New Zealand team has won the first World Test Championship crown.
8. Pradeep Singh Tiwana of Kot Kalan village of Jalandhar has recently become the first Indian to be appointed as a judge in which country?
Answer: Australia
Pradeep Singh Tiwana of Jalandhar's Kot Kalan village has recently become the first Indian to be appointed a judge in Australia. He has been appointed as a judge in the Country Court of Victoria, Australia. According to the villagers, Barrister Pradeep Singh Tiwana is originally from Kot Kalan.
️ ️ ️