Header Ads

Most important Fact

Most important Fact



❒ प्रकाश संश्लेषण में पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्त्रोत क्या है ➜ जल 

❒ महात्मा गाँधी के जन्मदिवस को किस रूप में मनाया जाता है ➜ अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 

❒ धान का खाने योग्य भाग कौनसा है ➜ बीज 

❒ गरीबी हटाओ का नारा भारत के किस प्रधानमंत्री ने दिया ➜ इंदिरा गाँधी 

❒ कोसोवो देश किस देश का गुलाम था ➜ सर्विया का 

❒ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किस वायसराय के समय पारित हुआ ➜ लॉर्ड कर्जन 

❒ राष्ट्रकवि के नाम से किसे जाना जाता है ➜ मैथिलीशरण गुप्त 

❒ पानी के टैंको में शैवाल को ख़त्म करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन ➜ कॉपर सल्फेट 

❒ मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ➜ भारत 

❒ आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ➜ जूलिया गिलाई 

❒ सबसे सरल एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कौनसा है ➜ बेंजीन 

❒ बिहार सोशलिस्ट पार्टी की प्रथम बैठक कहाँ पर संपन्न हुयी ➜ पटना 

❒ नाभिकीय रियक्टरों में किस प्रकार की नाभिकीय प्रक्रिया होती है ➜ नियंत्रित विखण्डन 

❒ केंद्रीय बौद्ध शिक्षण संस्थान भारत में कहाँ है ➜ लेह 

❒ मनुस्मृति, रामायण और महाभारत की रचना किस काल में हुयी ➜ शुंग काल 

❒ जस्ते का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है ➜ जिंक ब्लैंड 

❒ बॉल पेन का अविष्कारक कौन है ➜ जॉन बॉन्ड 

❒ मशहूर गोल्फ खिलाडी विजय सिंह किस देश से सम्बंधित हैं ➜ फिजी 

❒ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ➜ राष्ट्रपति 

❒ संघ लोक सेवा आयोग का व्यय किस पर भारित है ➜ भारत की संचित निधि 

❒ वह एंजाइम जो वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदल जाता है ➜ लाइपेज 

❒ ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के उच्चतम न्यायालय को क्या कहते हैं ➜ सुप्रीम पीपल्स कोर्ट 

❒ स्टॉक मार्किट का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके द्वारा किया जा रहा है ➜  सेबी

❒ असम के चाय बागान मजदूरों ने किस आंदोलन के दौरान वेतन बढ़ोत्तरी की मांग की थी ➜  असहयोग आंदोलन

❒ अकबर के नवरत्नों में से किसका जन्म नागौर ( राजस्थान ) में हुआ ➜ अबुल फजल 

❒ किस फसल के लिए तना काट प्रवर्धन प्रयुक्त होता है ➜ गन्ना 

No comments

Featured post

Read 27 December 2025 current affairs one liners in Hindi and English for UPSC, SSC, Banking, Railways, Defence, and State PCS exams. Latest national and international updates.

 27 December 2025 Current Affairs One Liners Both Languages For All Competitive Exams 1. भारत का पहला रोलिंग बजट मध्य प्रदेश राज्य द्वारा पे...

Powered by Blogger.