Header Ads

कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान

🖥 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान 🖥




🔷 कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

🔷आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।

🔷कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।

🔷भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।

🔷सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।

🔷भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।

🔷इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।

🔷कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।

🔷भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।

🔷कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।

🔷IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।

🔷IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।

🔷WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।

🔷LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।

🔷WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।

🔷RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।

🔷ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।

🔷CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।

🔷VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।

🔷HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।

🔷HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।

🔷ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।

🔷CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।

🔷CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।

🔷COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।

🔷DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

🔷E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

🔷FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।

🔷कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।

🔷मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।

🔷स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।

🔷चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।

🔷बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।

🔷फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।

🔷कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।

🔷आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।

🔷कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।

🔷मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।

🔷कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।

🔷कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।

🔷कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।

🔷हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।

🔺 8 बिट = 1 बाइट
🔺 1024 बाइट = 1 किलो बाइट
🔺 1024 किलो बाइट = 1 MB
🔺 1024 MB = 1 GB

🔷 IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।

🔷कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।

🔷कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

🔷DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।

🔷माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।

🔷परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।

🔷इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।

🔷अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

🔷परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।

🔷फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।

🔷मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।

🔷हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

🔷कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

🔷असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है


अच्छा लगे तो शेयर जरुर करें।



 🔷 Computer is an electronic machine. Its Hindi name is Computer.


The father of modern computer is called Charles Bawege.


The calculator was invented by Pascal.


Siddhartha was the first computer manufactured in India.


The largest computer network is the Internet.


India's first computer was installed at the Head Post Office in Bangalore.


The first use of Internet was in US defense research.


IC chips used in computers are made of silicon.


Silicon Valley of India is called Bangalore.


Computer brain cpu It is called


The computer reserves its result in memory for future.


The complete form of αIC is an intergrated circuit.


IBM stands for International Business Machines.


WWW stands for World Wide Wave.


LAN stands for Local Area Network.


WAN stands for Wide Area Network.


RAM stands for Random Axis Memory.


The full form of रिROM is read only memory.


The complete form of βCD is a compact disc.


VDU stands for Visual Display Unit.


The full form of परHTML is hypertext markup language.


The full form of βHTTP is the hypertext transfer protocol.


The full form of 🔷ALU is an economical logical unit.


CPU stands for Central Processing Unit.


CU stands for Control Unit.


COBOL stands for Common Business Oriented Language.


DOS stands for Disk Operating System.


The full form of 🔷E MAIL is electronic combination.


FAX stands for Far Away Xerox.


The shutdown and shutdown process of shutting down the computer is called boot up.


The other name of the ammonitor is VDU.


The standard board has 101 buttons and 12 function keys.


There is a layer of iron oxide on a magnetic disk.


0 and 1 are used in the abinary number system.


The size of the flap disc is 3.25 ”and 5.25”.


The process of connecting the computer network is called 'log in' and the process of breaking the connection is called 'log out'.

RAM RAM is used in operating systems.


The list of programs in the computer is called MEW.


The modem works on the telephone line.


Virus is the reason for dumping of computer.


Computer virus is a destructive program.


The physical design of an computer is called hardware.


Hard disk speed rpm. Is measured in

🔺 8 bit = 1 byte
🔺 1024 bytes = 1 kilo byte
🔺 1024 kg byte = 1 MB
🔺 1024 MB = 1 GB


🔷 IBM (Inter National Business Machine) is a computer company.


The main page of the computer is called the desk top.


The great revolution in the field of computers came in 1960 AD.


🔷DOS and WINDOWS are a type of operating system.


Mouse, key board, joystick, scanner, and light pen are examples of input devices.


🔷Printer, speaker, and monitor are output devices.


The message that is sent over the Internet is called e-mail.


 Conversion from high level language to machine language is done by source program.


Similar to English, the high-level language is COBOL.


Fortran is the first language developed for the program.


 Compiler translates high-level language into low-level language.


IBM IBM developed high-level language.


Fortran, COBOL, BASIC, Algol, Pascal etc. are high-level languages.


Amar board is a circuit board, in which CPU Are added.


Computer programs are stored in hard disks.


There are three types of computers - digital, analog, and hybrid.


Assembler converts assembly language into machine language


Please share if you like it.


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.