Current Affairs Weekly One Line: 08 February to 13 February 2021

✅ करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति : 08 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक

📌 हम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है।

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा’ को मंजूरी दे दी है ➛ दिल्ली

• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जिस राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने की घटना की पहली तस्वीरें जारी की हैं ➛ उत्तराखंड

• भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में जितने विकेट लेने वाले देश के छठे भारतीय और तीसरे तेज गेंदबाज बन गए है ➛ 300 विकेट

• हाल ही में जिस देश ने USA को दक्षिण चीन सागर में पार्सल द्वीप समूह (Paracel Islands) के पास उसके एक युद्धपोत की मौजूदगी पर चेतावनी दी है ➛ चीन

• भारत की जिस स्टार एथलीट को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया है ➛ हिमा दास

• अंतरराष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस (International Day of Women and Girls in Science) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 11 फरवरी

• रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए जिस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया है ➛ संजय बांगड़

• वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होने का निर्णय लिया है ➛ अमेरिका

• अमेरिका ने म्यामांर सरकार को दी जाने वाली जितने अरब डॉलर की सहायता राशि रोक देने की घोषणा की है ➛ एक अरब डॉलर

• विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 11 फरवरी

• हाल ही में जिस देश ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान 'तियानवेन-1' मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है ➛ चीन

• न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने NIIF फंड ऑफ़ फंड्स (FoF) में जितने मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ➛ 100 मिलियन डॉलर

• जिस राज्य के वन विभाग ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है ➛ हिमाचल प्रदेश

• भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हाल ही में जिन दो पहलवानों को वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है ➛ सुशील कुमार और साक्षी मलिक

• कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की जगह जिस नेता को पार्टी नेता बनाने के लिए आवेदन किया है ➛ मल्लिकार्जुन खड़गे

• कर्नाटक का 31वां जिला जो बना ➛ विजयनगर

• फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ जितने साल का करार किया है ➛ एक साल

• सार्वजनिक क्षेत्र की जिस कंपनी ने हाल ही में लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है ➛ ओएनजीसी

• जिस भारतीय बल्लेबाज को जनवरी 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ➛ ऋषभ पंत

• रंग विदुषक के जिस संस्थापक और थियेटर निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया है ➛ बंशी कौल

• हाल ही में जिस फिल्म अभिनेता का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है ➛ राजीव कपूर 

• भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने जिस क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है ➛ उत्तराखंड क्रिकेट टीम

• विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 10 फरवरी

• हाल ही में जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को तीसरी बार ‘एलन बॉर्डर मेडल’ से सम्मानित किया गया है ➛ स्टीव स्मिथ

• केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने हेतु जितने करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की ➛ 400 करोड़ रुपये

• वह राज्य सरकार जिसने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है ➛ उत्तर प्रदेश

• हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोविड महामारी के प्रभाव के कारण वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर वर्ष 2021-22 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ➛ 10.5 प्रतिशत

• केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उप-श्रेणीकरण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु रोहिणी आयोग के कार्यकाल को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है ➛ 31 जुलाई 2021

• जिस राज्य की महिला वन अधिकारी सस्मिता लेंका को संयुक्त राष्ट्र के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ➛ ओडिशा

• जिस पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ➛ कैप्टन हरि सिंह थापा

• नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को जिस संस्था के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है ➛ विश्व व्यापार संगठन
• केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है ➛ 16,000 करोड़ रुपये

• ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इनोवेशन इंडेक्स-2021 की लिस्ट में भारत जो स्थान पर है ➛ 50वें

• केंद्र सरकार की तरफ से जिस राज्य में 18 महीने बाद 4G सेवा को बहाल कर दिया गया है ➛ जम्मू-कश्मीर

• जिस देश ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के उत्सर्जन पर नज़र रखने हेतु एक नया प्लेटफार्म स्थापित करने की घोषणा की है ➛ चीन

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जितने करोड़ रुपये की चार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया ➛ 4700 करोड़ रुपये

• भारत के जिस पूर्व टेनिस खिलाड़ी का हाल ही में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ➛ अख्तर अली

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के मामले में भारत 58 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर विश्व में जिस स्थान पर पहुँच गया है ➛ तीसरे

• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जिस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है ➛ 2030

• श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने हाल ही में जिसको राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया है ➛ एस एन सुब्रमण्यन
Current Affairs Weekly One Line: 08 February to 13 February 2021


 For the convenience of our readers, we are presenting the information related to Weekly Current Affairs in a new form under the title Current Affairs Weekly One Line.


 • Recently the state government which has approved the 'Chief Minister Science Talent Examination' Delhi


 • Indian Space Research Organization (ISRO) has released the first pictures of the glacier explosion in the state of Chamoli district. Uttarakhand


 • Indian fast bowler Ishant Sharma has recently become the sixth Indian and third fast bowler in the country to take as many wickets in Test cricket. 300 wickets


 • Recently, the country has warned the USA on the presence of a warship near the Paracel Islands in the South China Sea.


 • Star athlete of India, Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal has decided to appoint DSP ➛ Hima Das


 • International Day of Women and Girls in Science is celebrated on the day फरवरी 11 February


 • Royal Challenger Bangalore team has appointed former Indian batsman as batting consultant for upcoming season of IPL. Sanjay Bangar


 • The country that has decided to rejoin the United Nations Human Rights Council ➛ America


 • The US has announced to withhold the amount of aid to the Myanmar government, $ 1 billion


 • World Unani Day is observed on 11 February


 • Recently the country that said that its spacecraft 'Tianwen-1' has entered the orbit of Mars ➛ China


 • New Development Bank (NDB) has announced to invest as much as $ 100 million in NIIF Fund of Funds (FoF)


 • The state whose forest department has banned wearing the crest of Monal bird on the cap.


 • Wrestling Federation of India (WFI) has recently dropped two wrestlers from the annual contract ➛ Sushil Kumar and Sakshi Malik


 • Congress party has applied to replace Ghulam Nabi Azad in Rajya Sabha to make him the leader of the party ➛ Mallikarjun Kharge


 • 31st district of Karnataka which became Vijayanagar


 • Formula One World Champion Lewis Hamilton has signed a one-year deal with Mercedes ➛ one year


 • Public sector company which recently announced the implementation of country's first geothermal sector development project in Ladakh ➛ ONGC


 • The Indian batsman who has been awarded the ICC Men's Player of the Month Award for his outstanding performance in January 2021 ➛ Rishabh Pant


 • The founder and theater director of Rang Vidushak who has died recently ➛ Banshi Kaul


 • Recently the film actor who has died at the age of 58 ➛ Rajiv Kapoor


 • Former Indian cricket team opener Wasim Jaffer has resigned as the coach of the cricket team, Uttarakhand Cricket Team


 • World Pulses Day is observed on 10 February


 • Recently the Australian player who has been awarded the 'Allan Border Medal' for the third time ➛ Steve Smith


 • Union Fisheries Minister Giriraj Singh announced an investment of Rs. 400 crore to make Goa a fisheries center


 • The state government which has decided to issue 16-digit unique ID number of every land to prevent land fraud


 • Recently the Reserve Bank of India (RBI) has estimated the real GDP growth rate to be as high as 20 per cent in the year 2021-22 due to the impact of the Kovid epidemic ➛ 10.5 per cent.


 • The Central Government has extended the tenure of Rohini Commission to submit a report on the sub-categorization of Other Backward Classes (OBC) till the date 31 July 2021


 • The state whose women forest officer Sasmita Lenka has been awarded the UN Environment Enforcement Award of the United Nations ➛ Odisha


 • The former international boxer and former Asian Games silver medalist died at the age of 89. Captain Hari Singh Thapa


 • Nigerian economist Ngozi Okonjo-Iweala has been elected as the next Director General of the World Trade Organization

 • The central government has allocated as much as ₹ 16,000 crore for the Prime Minister Crop Insurance Scheme (PMFBY) for the upcoming financial year 2021-22.


 • According to the latest report released by Bloomberg, India is ranked 50th in the list of Innovation Index -2021


 • The state in which the 4G service has been restored after 18 months by the Central Government ➛ Jammu and Kashmir


 • The country that has announced the establishment of a new platform to monitor emissions of polluting industries ➛ China


 • Prime Minister Narendra Modi recently dedicated four infrastructure projects worth Rs. 4700 crore to the nation in Haldia in West Bengal. Rs. 4700 crore


 • Former Indian tennis player who has recently died at the age of 81 ➛ Akhtar Ali


 • According to the Union Health Ministry, in the case of Kovid-19 vaccination, India has reached the place in the world by vaccinating more than 58 lakh people.


 • Union Railway Minister Piyush Goyal has announced the year by which India will become the first pollution free railway in the world. ➛ 2030


 • Ministry of Labor and Employment has recently appointed the chairman of the National Security Council (NSC) ➛ SN Subramanian

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने