Current Affairs in a row: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में :

✅ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 

📌 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है।

• कैबिनेट ने एयर इंडिया की सहायक संधि (Subsidiary alliance) एयर को भारत और जिस देश के बीच उड़ान शुरू करने के लिए मंज़ूरी दी ➛ श्रीलंका

• ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने हाल ही में जिस देश के लिए ‘चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन फण्ड’ लांच किया है ➛ भारत

• केंद्र सरकार ने जितने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान (आईएनआई) का दर्जा देने को अपनी मंजूरी दे दी ➛ पांच

• भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) का अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है ➛ दीपा मलिक

• रेलवे ने जिस शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की स्थापना की है ➛ भुवनेश्वर

• भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2020 में फिसलकर जितने स्थान पर पहुंच गया है ➛ 40

• इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (India International Seafood Show) के 22वें संस्करण का आयोजन जिस राज्य में किया जा रहा है ➛ केरल

• हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 6 राज्यों के जितने थर्मल पावर प्लांटस को बंद करने की चेतावनी दी है ➛14

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गए प्रयासों हेतु जिसे अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है ➛ डॉ एन. एस धर्मशक्तु

• भारतीय वेटलिफ्टर राखी हलधर (64 किग्रा) निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जो पदक जीतने में सफल रहीं ➛ स्वर्ण पदक

• ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इनोवेशन इंडेक्स-2021 की लिस्ट में भारत जो स्थान पर है ➛ 50वें
 
• केंद्र सरकार की तरफ से जिस राज्य में 18 महीने बाद 4G सेवा को बहाल कर दिया गया है ➛ जम्मू-कश्मीर
 
• जिस देश ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के उत्सर्जन पर नज़र रखने हेतु एक नया प्लेटफार्म स्थापित करने की घोषणा की है ➛ चीन
 
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जितने करोड़ रुपये की चार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया ➛ 4700 करोड़ रुपये
 
• भारत के जिस पूर्व टेनिस खिलाड़ी का हाल ही में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ➛ अख्तर अली
 
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के मामले में भारत 58 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर विश्व में जिस स्थान पर पहुँच गया है ➛ तीसरे
 
• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जिस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है ➛ 2030
 
• श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने हाल ही में जिसको राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया है ➛ एस एन सुब्रमण्यन
=================================
✅ Current Affairs in a row: 
 

Current Affairs One line is being presented in a new form, it includes Prime Minister Narendra Modi and Corona virus etc.

 • Cabinet approves Air India's Subsidiary alliance to start flight between India and the country ➛ Sri Lanka

 • Prince Charles of Britain has recently launched 'Children Protection Fund' for India.

 • The Central Government has approved the grant of status of Institutes of National Importance (INI) to as many Indian Institutes of Information Technology (IIITs).

 • Chairman of Paralympic Committee of India (PCI) who has been appointed recently ➛ Deepa Malik

 • The city in which the Railways has set up the first government plant in the country to produce energy from waste. ➛ Bhubaneswar

 • India has slipped as high as the International Intellectual Property (IP) Index in 2020 ➛ 40

 • 22nd edition of India International Seafood Show in the state of Kerala

 • Recently Central Pollution Control Board has warned to close as many thermal power plants in 6 states ➛14

 • President Ramnath Kovind has recently been awarded the International Gandhi Award for his efforts against leprosy.  S Dharmashaktu

 • Indian weightlifter Rakhi Haldhar (64kg) managed to win a medal in the Senior Women's National Championship despite falling far behind her personal best. ➛ Gold medal

 • According to the latest report released by Bloomberg, India is ranked 50th in the list of Innovation Index -2021
 
 • The state in which the 4G service has been restored after 18 months by the Central Government ➛ Jammu and Kashmir
 
 • The country that has announced the establishment of a new platform to monitor emissions of polluting industries ➛ China
 
 • Prime Minister Narendra Modi recently dedicated four infrastructure projects worth Rs. 4700 crore to the nation in Haldia in West Bengal. Rs. 4700 crore
 
 • Former Indian tennis player who has recently died at the age of 81 ➛ Akhtar Ali
 
 • According to the Union Health Ministry, in the case of Kovid-19 vaccination, India has reached the place in the world by vaccinating more than 58 lakh people.
 
 • Union Railway Minister Piyush Goyal has announced the year by which India will become the first pollution free railway in the world. ➛ 2030
 
 • Ministry of Labor and Employment has recently appointed the chairman of the National Security Council (NSC) ➛ SN Subramanian

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने