नायक दामोदर सावरकर : 𝚅𝙴𝙴𝚁 𝚂𝙰𝚅𝙰𝚁𝙺𝙰𝚁

नायक दामोदर सावरकर : 𝚅𝙴𝙴𝚁 𝚂𝙰𝚅𝙰𝚁𝙺𝙰𝚁 ▪️ (जन्म : 28 मई 1883 - मृत्यु : 26 फ़रवरी 1966) ▪️ उपनाम : स्वातंत्र्यवीर या वीर सावरकर के नाम से भी संबोधित किया जाता है। राष्ट्रवादी नेता, वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार वीर सावरकर का जन्म प्रेसीडेंसी ब्रिटिश भारत के भागुर गाँव, नासिक, (बंबई) में हुआ था। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा ('हिन्दुत्व') को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। जिन्होंने परिवर्तित हिंदुओं के हिंदू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास करते हुए कई आन्दोलन चलाए थे और सामूहिक "हिंदू" पहचान बनाने के लिए ‘हिंदुत्व ‘शब्द गढ़ा। “वीर सावरकर जी हिन्दू समाज में प्रचलित जाति-भेद एवं छुआछूत के घोर विरोधी थे।” ▪️ शिक्षा : कला स्नातक, फर्ग्युसन कॉलेज, पुणे। ▪️ राजनैतिक पार्टी : अखिल भारतीय हिन्दू महासभा। ▪️ सवतंत्रता आंदोलन में भूमिका : • वर्ष 1904 में अभिनव भारत नामक एक क्रान्तिकारी संगठन की स्थापना की। • वर्ष 1905 में बंगाल के विभाजन के बाद पुणे में विदेशी वस्त्रों की होली जलाई। • 10 मई 1907 में इंडिया हाउस, लन्दन में प्रथम...