Aaj ki khas khabar ( Todays IMP News)

 भारत सरकार हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनायेगी


केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष 23 जनवरी को नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है ताकि देश के लोगों, विशेषकर युवाओं अपने भाग्य और आपदाओं का सामना करने के लिए प्रेरित किया जा सके.




भारत सरकार ने हर साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला किया है ताकि उनकी भावना से देश के युवाओं को प्रेरित किया जा सके.  


यह वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125वां जयंती वर्ष है और भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमधाम से मनाने का फैसला किया है.


उद्देश्य


केंद्र ने देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने के लिए हर साल 23 जनवरी को आने वाली  नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है, ताकि युवा अपने जीवन में आने वाली किसी भी आपदा के दौरान बहादुरी से काम करें जैसेकि नेताजी ने अपने जीवन में सभी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया और वे आजीवन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहे.


नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में




• सुभाष चंद्र बोस एक भारतीय राष्ट्रवादी थे, जिन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से जाना जाता था, जिनकी सुदृढ़ देशभक्ति ने उन्हें भारत का जन-नायक बना दिया. हालांकि, उनके तरीकों की आलोचना भी की गई थी क्योंकि उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी और साम्राज्यवादी जापान की मदद से भारत को ब्रिटिश राज से आजादी दिलाने में मदद करने का प्रयास किया था.

• वे अप्रैल, 1941 में जर्मनी पहुंचे, तब जर्मनी के नेतृत्व ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अप्रत्याशित सहानुभूति की पेशकश की. जल्द ही, एक स्वतंत्र भारत सेना, जिसमें इरविन रोमेल के अफ्रीका कोर द्वारा कब्जा किए गए भारतीय शामिल थे, भविष्य में भारत भूमि पर जर्मनी के संभावित आक्रमण की सहायता के लिए बनाई गई थी.

• एडॉल्फ हिटलर ने मई, 1942 के अंत में बोस के साथ अपनी एकमात्र मुलाकात के दौरान यही  सुझाव दिया और एक पनडुब्बी की व्यवस्था करने की पेशकश की. जर्मनी और जापान की सहायता से, बोस मई, 1943 में जापान के कब्जे वाले सुमात्रा में पहुंचे.

• फिर उन्होंने जापानी समर्थन के साथ भारतीय राष्ट्रीय सेना को आज़ाद हिंद फौज (INA) के तौर पर पुनर्निर्मित किया. INA में ब्रिटिश भारतीय सेना के वे भारतीय सैनिक शामिल थे, जिन्हें सिंगापुर की लड़ाई में पकड़ लिया गया था. 

• हालांकि, उनका यह सैन्य प्रयास वर्ष, 1944 के अंत में और वर्ष, 1945 की शुरुआत तक ही सिमट गया था, ब्रिटिश भारतीय सेना ने भारत पर जापानी हमले को भयंकर रूप से उलट दिया और लगभग आधी जापानी सेना और आधी INA टुकड़ी को मार गिराया था.  



• कथित तौर पर, ताइवान में एक विमान दुर्घटना के दौरान नेताजी की मृत्यु हो गई. हालांकि इस दुर्घटना में उनकी मौत का ऐसे सभी भारतीयों ने कड़ा विरोध किया, जो मानते थे कि वह जीवित हैं और भारत को  स्वतंत्र करवाने के लिए जरुर वापस आएंगे.

डेली का डोज 23 जनवरी 2021



1.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धोखाधड़ी के बारे में उसे बताने में देरी के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?


a. 4 करोड़ रुपये

b. 2 करोड़ रुपये✔️

c. 3 करोड़ रुपये

d. 5 करोड़ रुपये


2.जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?


a. जयंत खोबरागडे✔️

b. राहुल सचदेवा

c. अनिल खोबरागडे

d. विक्रम मिस्री


3.निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेता के नाम पर दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा?


a. सलमान खान

b. अमिताभ बच्चन

c. सुशांत सिंह राजपूत✔️

d. प्रेम चोपड़ा


4.सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा किस संस्था ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्तागक्षर किए हैं?


a. डीआरडीओ✔️

b. इसरो

c. नासा

d. एनटीपीसी


5.किस राज्य सरकार ने हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत कार्य दिवसों की संख्या को मौजूदा 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है?


a. झारखंड

b. उत्तराखंड✔️

c. दिल्ली

d. पंजाब


6.अडानी समूह ने हाल ही में कितने हवाई अड्डों के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?


a. पांच

b. सात

c. तीन✔️

d. चार


7.निम्न में से किस राज्य सरकार ने बागवानी विकास मिशन की घोषणा की?


a. गुजरात✔️

b. बिहार

c. तमिलनाडु

d. झारखंड


8.निम्न में से किस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है?


a. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

b. हावड़ा कालका मेल✔️

c. विक्रमशिला एक्सप्रेस

d. मैसूर-सोलापुर गोल गुंबज एक्सप्रेस


उत्तर-👇🇮🇳


1.b. 2 करोड़ रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धोखाधड़ी के बारे में उसे बताने में देरी के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर आर्थिक जुर्माना 'रिजर्व बैक ऑफ इंडिया डायरेक्शन 2016' के कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के चलते लगाया गया. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई को धोखाधड़ी के बारे में बताने में देरी के लिए जुर्माना लगाया गया है, जिसका पता 31 मार्च 2018 और 31 मार्च 2019 को बैंक के सांविधिक निरीक्षण के दौरान चला.


2.a. जयंत खोबरागडे

जयंत खोबरागडे को जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, जयंत खोबरागडे अभी मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. बयान के अनुसार, खोबरागडे 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. 


3.c. सुशांत सिंह राजपूत

दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूजगंज में एक सड़क का नाम जल्द ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा. इलाके के नगर निकाय ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह खबर सुशांत सिंह के 35वें जन्मदिन पर सबके सामने आई है. पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने घर में सुशांत सिंह मृत मिले थे. दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एडीएमसी) में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने सितंबर 2020 में सड़क का नाम अभिनेता के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था. 


4.a. डीआरडीओ

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (डीआरडीओ) ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताओक्षर किए हैं. समझौते के मुताबिक, डीआरडीओ और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भू-खतरा प्रबंधन से संबंधित पारस्परिक लाभ के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे. डीआरडीओ भारत की रक्षा से जुड़े अनुसंधान कार्यों के लिये देश की अग्रणी संस्था है. यह संगठन भारतीय रक्षा मंत्रालय की एक आनुषांगिक ईकाई के रूप में काम करता है.


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने