हिन्दी साहित्य प्रश्नोतर
(1) छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(A)ऋग्वेद (B)यजुर्वेद
(C)सामवेद (D)उपनिषद
(2) कोई भी छंद किस्में विभक्त रहता है ?
(A)चरणों में (B)यति में
(C)दोनों में ही (D)इनमें से कोई नहीं
(3) चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते हैं ?
(A)सम मात्रिक छंद (B)विषम मात्रिक छंद
(C)अर्द्धसम मात्रिक छंद (D)ये सभी
(4) निम्नलिखित में सम मात्रिक छंद का कौन-सा उदाहरण है ?
(A)दोहा (B)सोरठा
(C)चौपाई (D)ये सभी
(5) नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यही काल।
अली कली ही सौ बंध्यो, आगे कौन हवाल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)दोहा (B)सोरठा
(C)बरवै (D)छप्पय
(6) सुनु सिय सत्य असीम हमारी।
पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)बरवै (B)चौपाई
(C)सोरठा (D) दोहा
(7) निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय कौ शूल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)सोरठा (B)दोहा
(C)रोला (D)हरिगीतिका
(8) जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती है; वह छंद कहलाता है-
(A)रोला (B)चौपाई
(C)कुण्डलिया (D)दोहा
(9) रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चुन।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)दोहा (B)सवैया
(C)चौपाई (D)काकली
(10) किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच,
चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)उल्लाला (B)छप्पय
(C)रोला (D)घनाक्षरी
◽️◾️◽️◾️◽️◾️◽️◾️◽️◾️◽️
उत्तर--- ACACA / BBDAD
.jpg)
Hindi Literature Quiz
(1) Where is the first mention of the verse found?
(A) Rigveda (B) Yajurveda
(C) Samaveda (D) Upanishad
(2) Any verse remains divided into varieties?
(A) in steps (B) in yet
(C) both (D) none of these
(3) What are the verses of equal amounts in all the four steps called?
(A) even metrical stanza (B) odd metrical verse
(C) semi-unique verses (D) all of them
(4) Which one of the following is an example of an isometric verse?
(A) Doha (B) Soratha
(C) Chaupai (D) All of these
(5) No pollen, no sweet honey, no development, this is the time.
Ali Kali is one hundred brothers, who will be next?
Which verse is in the following lines?
(A) Doha (B) Soratha
(C) Barvai (D) Chhappy
(6) Sunu siya truth limitless ours.
Worship your mind.
Which verse is in the following lines?
(A) Barvai (B) Chaupai
(C) Soratha (D) Doha
(7) Progress in my language is the root of all progress.
Without knowledge of my own language, I can't get rid of my knowledge.
Which verse is in the following lines?
(A) Soratha (B) Doha
(C) Rola (D) Hargitika
(8) The verse in which there are 13-13 in the first and third stanzas and 11-11 in the second and fourth stanzas; That verse is called-
(A) Rolla (B) Chaupai
(C) Kundalia (D) Doha
(9) Rahiman, keep water, without water everything will be heard.
Do not get bored with water, choose pearl manus.
Which verse is in the following lines?
(A) Doha (B) Sawaiah
(C) Chaupai (D) Kakali
(10) Whom to call here,
Whatever you do, the refuge is thirteen.
Which verse is in the following lines?
(A) Ulala (B) Chhappy
(C) Rolla (D) Ghanakshari
Answer--- ACACA / BBDAD