चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते हैं ? -What are the verses of equal amounts in all the four steps called?
हिन्दी साहित्य प्रश्नोतर
(1) छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(A)ऋग्वेद (B)यजुर्वेद
(C)सामवेद (D)उपनिषद
(2) कोई भी छंद किस्में विभक्त रहता है ?
(A)चरणों में (B)यति में
(C)दोनों में ही (D)इनमें से कोई नहीं
(3) चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते हैं ?
(A)सम मात्रिक छंद (B)विषम मात्रिक छंद
(C)अर्द्धसम मात्रिक छंद (D)ये सभी
(4) निम्नलिखित में सम मात्रिक छंद का कौन-सा उदाहरण है ?
(A)दोहा (B)सोरठा
(C)चौपाई (D)ये सभी
(5) नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यही काल।
अली कली ही सौ बंध्यो, आगे कौन हवाल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)दोहा (B)सोरठा
(C)बरवै (D)छप्पय
(6) सुनु सिय सत्य असीम हमारी।
पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)बरवै (B)चौपाई
(C)सोरठा (D) दोहा
(7) निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय कौ शूल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)सोरठा (B)दोहा
(C)रोला (D)हरिगीतिका
(8) जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती है; वह छंद कहलाता है-
(A)रोला (B)चौपाई
(C)कुण्डलिया (D)दोहा
(9) रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चुन।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)दोहा (B)सवैया
(C)चौपाई (D)काकली
(10) किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच,
चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)उल्लाला (B)छप्पय
(C)रोला (D)घनाक्षरी
◽️◾️◽️◾️◽️◾️◽️◾️◽️◾️◽️
उत्तर--- ACACA / BBDAD
.jpg)
Post a Comment