Header Ads

हाल ही में किसने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता?

☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

 ✓ #StaticGK ✅

📖 20 सितम्बर  2022


1. हाल ही में फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शवैल्ये डे ला लीजन डी' ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से किसे किया गया हैं?

Ans :- डॉ स्वाति पीरामल

Explanation:-

डॉ स्वाति पीरामल को व्यापार और उद्योग, विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान और भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘शवैल्ये डे ला लीजन डी' ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से किसे किया गया।

डॉ स्वाति पीरामल, पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन हैं, जो फार्मास्यूटिकल्स, वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट और ग्लास पैकेजिंग में फैली एक व्यावसायिक समूह है।

2016 में, डॉ स्वाति पीरामल को फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट मिला था।

डॉ स्वाति पीरामल ने भारत के प्रधान मंत्री के व्यापार सलाहकार परिषद और वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया है।


2. हाल ही में किसने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता?

Ans :- बजरंग पुनिया

Explanation:-

बजरंग पुनिया ने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता।

उन्होंने प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी रिवेरा को हराया।

चैंपियनशिप में पुनिया का यह चौथा पदक है। उन्होंने 2013 में कांस्य के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी।

उन्होंने 2018 चैंपियनशिप में रजत जीता था। उन्होंने 2019 में कांस्य जीता। अब, उनके पास चार चैंपियनशिप पदक हैं।


3. हाल ही में किस आयोग के द्वारा एक नए डिजिटल प्रकाशन ‘बीएलओ ई-पत्रिका’ का विमोचन किया गया है?

Ans :- भारत निर्वाचन आयोग

Explanation:-

भारत निर्वाचन आयोग ने भारत के सभी राज्यों में फैले बीएलओ के साथ आयोजित एक संवादात्मक सत्र में एक नए डिजिटल प्रकाशन ‘बीएलओ ई-पत्रिका’का विमोचन किया।

राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आसपास के राज्यों के 50 बीएलओ नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में फिजिकल तरीके से शामिल हुए हैं। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 350 से अधिक बीएलओ बैठक में शामिल हुए।


4. हाल ही में किस राज्य के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया है? 

Ans :- पश्चिम बंगाल

Explanation:-

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को देश का सबसे अच्छा चिड़ियाघर घोषित किया गया है, जबकि कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन ने चौथा स्थान हासिल किया है।

देशभर में करीब 150 चिड़ियाघर हैं। सूची के अनुसार, चेन्नई में अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क ने दूसरा स्थान हासिल किया है, इसके बाद कर्नाटक के मैसूर में श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल गार्डन है। 


5. हाल ही में एयर इंडिया ने अगले पांच वर्षों के लिए कौन सी योजना तैयार की है?

Ans :- Vihaan.AI 

Explanation:-

एयर इंडिया ने अगले पांच वर्षों के लिए एक योजना तैयार की है जिसे “Vihaan.AI” नाम दिया गया है। 

इसमें कुछ अहम लक्ष्य तय किए गए हैं जिन्हें आने वाले समय में कंपनी को हासिल करना है। 

टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने कर्मचारियों से प्रतिक्रिया लेकर बदलाव की यह योजना बनाई है।


6. हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रहण को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस बन गई हैं?

Ans :- दिल्ली पुलिस 

Explanation:-

दिल्ली पुलिस 6 साल से अधिक की सजा के साथ दंडनीय अपराधों में फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रह को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस बन गई है। 

यह सजा दर बढ़ाने और आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत करने के लिए किया गया है। 

दिल्ली पुलिस ने आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत किया है और अपने अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर के साथ सहयोग किया है।


7. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया गया हैं?

Ans :- छत्तीसगढ़ 

Explanation:-

छत्तीसगढ़ के कृषि,जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान का विधिवत् शुभारंभ किया। 

इस मौके पर मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य में जन-जागरूकता के लिये स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यह स्वच्छता रथ 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक राज्य में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये हाट-बाज़ारों एवं गाँवों का भ्रमण करेगा।


8. हाल ही में भारत के 76वें शतरंज ग्रैंड मास्टर कौन बन गए हैं?

Ans :- प्रणव आनंद

Explanation:-

बेंगलुरु के किशोर शतरंज खिलाड़ी प्रणव आनंद भारत के 76वें ग्रैंड मास्टर बन गए हैं। 

उन्होंने रोमानिया के मामाइया में चल रही विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में 2500 ईएलओ रेटिंग की संख्या पार करके यह उपलब्धि हासिल की। 

इस 15 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रैंड मास्टर उपाधि हासिल करने के लिए बाकी मानदंडों को पहले ही पूरा कर दिया था। 

ग्रैंड मास्टर बनने के लिए किसी भी खिलाड़ी को तीन ग्रैंड मास्टर नॉर्म हासिल करने होते हैं और इसके अलावा उनकी ‘लाइव रेटिंग’ 2500 ईएलओ अंकों से अधिक होनी चाहिए।


9. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है?

Ans :- धर्मेंद्र प्रधान 

Explanation:-

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

रामकृष्ण मिशन, दिल्ली के सचिव वी. स्वामी शांतात्मानंदा, सीबीएसई की अध्यक्ष श्रीमती निधि छिब्बर और केवीएस, एनवीएस व मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी अवसर पर उपस्थित थे। 


10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने SC, ST और अन्य के लिए आरक्षण बढाकर 77% किया है?

Ans :- झारखण्ड

Explanation:-

झारखंड मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्यों के लिए राज्य सरकार की नौकरियों में 77 फीसदी आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने आरक्षण कोटा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और केंद्र से संविधान की नौवीं अनुसूची में विधेयक को शामिल करने का अनुरोध करने का भी फैसला किया जो इसे न्यायिक समीक्षा से बचाएगा।


11. हाल ही में भारतवंशी शेफाली राजदान को नीदरलैंड में किस देश का राजदूत नियुक्त किया गया है?

Ans :- अमेरिका

Explanation:-

भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। 

अमेरिकी सीनेट ने इस पद के लिए ध्वनि मत से शेफाली राजदान दुग्गल के नाम की पुष्टि की।

शेफाली राजदान दुग्गल के अलावा, वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर दो अन्य लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। 

कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली शेफाली राजदान दुग्गल का जन्म हरिद्वार में हुआ था और जब वह दो साल की थीं, तह उनका परिवार पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग आ गया था।


12. प्रतिवर्ष विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता हैं?

Ans :- 18 सितंबर

Explanation:-

विश्व बाँस दिवस प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को मनाया जाता है। 

बाँस के लाभों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और रोजमर्रा के उत्पादों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है। 

मुख्य रूप से पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में विभिन्न उद्देश्यों के लिए बाँस का उपयोग किया जाता है।

☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   ✓ #StaticGK ✅ 📖 20 सितम्बर  2022    1. हाल ही में फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शवैल्ये डे ला लीजन डी' ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से किसे किया गया हैं?  Ans :- डॉ स्वाति पीरामल  Explanation:-  डॉ स्वाति पीरामल को व्यापार और उद्योग, विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान और भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘शवैल्ये डे ला लीजन डी' ऑनर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से किसे किया गया।  डॉ स्वाति पीरामल, पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन हैं, जो फार्मास्यूटिकल्स, वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट और ग्लास पैकेजिंग में फैली एक व्यावसायिक समूह है।  2016 में, डॉ स्वाति पीरामल को फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट मिला था।  डॉ स्वाति पीरामल ने भारत के प्रधान मंत्री के व्यापार सलाहकार परिषद और वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया है।    2. हाल ही में किसने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता?  Ans :- बजरंग पुनिया  Explanation:-  बजरंग पुनिया ने सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता।  उन्होंने प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी रिवेरा को हराया।  चैंपियनशिप में पुनिया का यह चौथा पदक है। उन्होंने 2013 में कांस्य के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी।  उन्होंने 2018 चैंपियनशिप में रजत जीता था। उन्होंने 2019 में कांस्य जीता। अब, उनके पास चार चैंपियनशिप पदक हैं।    3. हाल ही में किस आयोग के द्वारा एक नए डिजिटल प्रकाशन ‘बीएलओ ई-पत्रिका’ का विमोचन किया गया है?  Ans :- भारत निर्वाचन आयोग  Explanation:-  भारत निर्वाचन आयोग ने भारत के सभी राज्यों में फैले बीएलओ के साथ आयोजित एक संवादात्मक सत्र में एक नए डिजिटल प्रकाशन ‘बीएलओ ई-पत्रिका’का विमोचन किया।  राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आसपास के राज्यों के 50 बीएलओ नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में फिजिकल तरीके से शामिल हुए हैं।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 350 से अधिक बीएलओ बैठक में शामिल हुए।    4. हाल ही में किस राज्य के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया है?   Ans :- पश्चिम बंगाल  Explanation:-  पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को देश का सबसे अच्छा चिड़ियाघर घोषित किया गया है, जबकि कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन ने चौथा स्थान हासिल किया है।  देशभर में करीब 150 चिड़ियाघर हैं। सूची के अनुसार, चेन्नई में अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क ने दूसरा स्थान हासिल किया है, इसके बाद कर्नाटक के मैसूर में श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल गार्डन है।     5. हाल ही में एयर इंडिया ने अगले पांच वर्षों के लिए कौन सी योजना तैयार की है?  Ans :- Vihaan.AI   Explanation:-  एयर इंडिया ने अगले पांच वर्षों के लिए एक योजना तैयार की है जिसे “Vihaan.AI” नाम दिया गया है।   इसमें कुछ अहम लक्ष्य तय किए गए हैं जिन्हें आने वाले समय में कंपनी को हासिल करना है।   टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने कर्मचारियों से प्रतिक्रिया लेकर बदलाव की यह योजना बनाई है।    6. हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रहण को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस बन गई हैं?  Ans :- दिल्ली पुलिस   Explanation:-  दिल्ली पुलिस 6 साल से अधिक की सजा के साथ दंडनीय अपराधों में फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रह को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस बन गई है।   यह सजा दर बढ़ाने और आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत करने के लिए किया गया है।   दिल्ली पुलिस ने आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत किया है और अपने अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर के साथ सहयोग किया है।    7. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया गया हैं?  Ans :- छत्तीसगढ़   Explanation:-  छत्तीसगढ़ के कृषि,जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान का विधिवत् शुभारंभ किया।   इस मौके पर मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य में जन-जागरूकता के लिये स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।   यह स्वच्छता रथ 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक राज्य में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये हाट-बाज़ारों एवं गाँवों का भ्रमण करेगा।    8. हाल ही में भारत के 76वें शतरंज ग्रैंड मास्टर कौन बन गए हैं?  Ans :- प्रणव आनंद  Explanation:-  बेंगलुरु के किशोर शतरंज खिलाड़ी प्रणव आनंद भारत के 76वें ग्रैंड मास्टर बन गए हैं।   उन्होंने रोमानिया के मामाइया में चल रही विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में 2500 ईएलओ रेटिंग की संख्या पार करके यह उपलब्धि हासिल की।   इस 15 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रैंड मास्टर उपाधि हासिल करने के लिए बाकी मानदंडों को पहले ही पूरा कर दिया था।   ग्रैंड मास्टर बनने के लिए किसी भी खिलाड़ी को तीन ग्रैंड मास्टर नॉर्म हासिल करने होते हैं और इसके अलावा उनकी ‘लाइव रेटिंग’ 2500 ईएलओ अंकों से अधिक होनी चाहिए।    9. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है?  Ans :- धर्मेंद्र प्रधान   Explanation:-  केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।   रामकृष्ण मिशन, दिल्ली के सचिव वी. स्वामी शांतात्मानंदा, सीबीएसई की अध्यक्ष श्रीमती निधि छिब्बर और केवीएस, एनवीएस व मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी अवसर पर उपस्थित थे।     10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने SC, ST और अन्य के लिए आरक्षण बढाकर 77% किया है?  Ans :- झारखण्ड  Explanation:-  झारखंड मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्यों के लिए राज्य सरकार की नौकरियों में 77 फीसदी आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी।   मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने आरक्षण कोटा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और केंद्र से संविधान की नौवीं अनुसूची में विधेयक को शामिल करने का अनुरोध करने का भी फैसला किया जो इसे न्यायिक समीक्षा से बचाएगा।    11. हाल ही में भारतवंशी शेफाली राजदान को नीदरलैंड में किस देश का राजदूत नियुक्त किया गया है?  Ans :- अमेरिका  Explanation:-  भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।   अमेरिकी सीनेट ने इस पद के लिए ध्वनि मत से शेफाली राजदान दुग्गल के नाम की पुष्टि की।  शेफाली राजदान दुग्गल के अलावा, वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर दो अन्य लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।   कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली शेफाली राजदान दुग्गल का जन्म हरिद्वार में हुआ था और जब वह दो साल की थीं, तह उनका परिवार पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग आ गया था।    12. प्रतिवर्ष विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता हैं?  Ans :- 18 सितंबर  Explanation:-  विश्व बाँस दिवस प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को मनाया जाता है।   बाँस के लाभों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और रोजमर्रा के उत्पादों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है।   मुख्य रूप से पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में विभिन्न उद्देश्यों के लिए बाँस का उपयोग किया जाता है।    Current Affairs related to Examination with Static GK Quiz for all competitive exams   ✓ #Staticgk ✅ 📖 20 September 2022    1. Who has recently been made from France's highest civilian honor 'Marxay de la Lion D' Honor (Night of the Legion of Honor)?  Ans:- Dr. Swati Piramal  Explanation:-  Dr. Swati Piramal's contribution in the fields of trade and industry, science and medicine and to strengthen India-France relations with 'Shawati de lajan de' Honor (Night of the Legion of Honor).  Dr. Swati Piramal is the Vice Chairperson of Piramal Group, a commercial group spread in pharmaceuticals, financial services, real estate and glass packaging.  In 2016, Dr. Swati Piramal received France's second largest civilian honor Night of the Order of Merit.  Dr. Swati Piramal has served as a member of the Business Advisory Council and Scientific Advisory Council of the Prime Minister of India.    2. Recently who won a bronze medal in the men's 65kg category at the World Wrestling Championship in Belgrade, Serbia?  Ans:- Bajrang Punia  Explanation:-  Bajrang Punia won a bronze medal in the men's 65 kg category at the World Wrestling Championship in Belgrade, Serbia.  He defeated Puerto Rico's Sebastian C. Riviera.  This is Punia's fourth medal in the championship. He started his journey with bronze in 2013.  He won silver in the 2018 championship. He won bronze in 2019. Now, he has four championship medals.    3. Recently a new digital publication 'BLO E-magazine' has been released by which commission?  Ans:- Election Commission of India  Explanation:-  The Election Commission of India released a new digital publication 'BLO E-magazine' in a communicable session organized with the BLO spread over all the states of India.  In the state and union territories, 50 BLOs in the surrounding states of Rajasthan, Uttar Pradesh and Delhi have joined the India Habitat Center in New Delhi in a physical manner.  More than 350 BLOs attended the meeting through video conferencing from the Chief Electoral Officer's office.    4. Recently, Padmaja Naidu of which state has been declared the Himalayan Zoological Park as the best zoo?  Ans:- West Bengal  Explanation:-  Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park in Darjeeling in West Bengal has been declared the best zoo in the country, while Alipur Zoological Garden of Kolkata has secured the fourth position.  There are about 150 zoo across the country. According to the list, Arignar Anna Zoological Park in Chennai has finished second, followed by Sri Chamrajendra Zoological Garden in Mysore, Karnataka.    5. Which plan has been prepared by Air India recently for the next five years?  Ans:- vihaan.ai  Explanation:-  Air India has prepared a plan for the next five years which has been named "Vihaan.ai".  Some important targets have been set in this which the company has to achieve in the coming time.  This airline owned by Tata Group has planned this change by taking response from employees.    6. Recently, the police of which state have become the first police in the country to make the collection of forensic evidence mandatory?  Ans:- Delhi Police  Explanation:-  The Delhi Police has become the first police in the country to make the collection of forensic evidence mandatory in crimes punished with a sentence of more than 6 years.  This has been done to increase the punishment rate and integrate the criminal justice system with forensic science check.  The Delhi Police has integrated the criminal justice system with forensic science investigation and collaborated with the National Forensic Science University, Gandhinagar to train its officers.    7. Recently, which state government has launched the state -wide 'Swachhata Hi Seva' campaign?  Ans:- Chhattisgarh  Explanation:-  Chhattisgarh's Agriculture, Water Resources, Panchayat and Rural Development Minister Ravindra Choubey duly launched the state -wide 'Swachhata Hi Seva' campaign in his residence office.  On this occasion, Minister Ravindra Choubey flagged off the cleanliness chariot for public awareness in the state.  This cleanliness chariot will visit the haats and villages to make people aware of cleanliness in the state from 15 September to 2 October.    8. Recently who has become the 76th Chess Grand Master of India?  Ans:- Pranav Anand  Explanation:-  Bangalore teen chess player Pranav Anand has become the 76th Grand Master of India.  He achieved this feat by crossing the number of 2500 ELO ratings in the ongoing World Youth Chess Championships in Mamia, Romania.  The 15 -year -old player had already completed the remaining criteria to receive the Grand Master's title.  To become a grand master, any player has to achieve three Grand Master Norms and besides his 'live rating' should be more than 2500 ELO points.    9. Recently which Union Minister has launched the 'Jagriti program' of Ramakrishna Mission?  Ans:- Dharmendra Pradhan  Explanation:-  Union Minister of Education and Skill Development and Entrepreneurship Shri Dharmendra Pradhan launched the 'Jagriti' program of Ramakrishna Mission for students of first to fifth grade.  Ram krishna mission, Delhi Secretary V. Swami Shantamananda, CBSE Chairman Smt. Nidhi Chhibber and other officials of KVS, NVS and Ministry were also present on the occasion.    10. Recently which state government has increased the reservation for SC, ST and others to 77%?  Ans :- Jharkhand  Explanation:-  The Jharkhand cabinet approved a bill providing 77 per cent reservation in state government jobs for members of the Scheduled Castes, Scheduled Tribes, Other Backward Classes and Economically Weaker Sections.  The Cabinet, chaired by Chief Minister Hemant Soren, approved the proposal to increase the reservation quota and also decided to request the Center to include the bill in the Ninth Schedule of the Constitution which would save it from judicial review.    11. Recently, Indian-origin Shefali Razdan has been appointed as the ambassador of which country to the Netherlands?  Ans :- America  Explanation:-  Indian-American political activist Shefali Razdan Duggal has been appointed as the next US Ambassador to the Netherlands.  The US Senate confirmed Shefali Razdan Duggal's name for the post by voice vote.  Apart from Shefali Razdan Duggal, the appointment of two others to senior administrative posts has been approved.  Belonging to the Kashmiri Pandit community, Shefali Razdan Duggal was born in Haridwar and when she was two years old, her family moved to Pittsburgh, Pennsylvania.    12. When is World Bamboo Day celebrated every year?  Ans :- 18 September  Explanation:-  World Bamboo Day is celebrated every year on 18 September.  The day is celebrated every year to raise awareness about the benefits of bamboo and to promote its use in everyday products.  Bamboo is mainly used for various purposes in East and Southeast Asia.

Current Affairs related to Examination with Static GK

Quiz for all competitive exams

 ✓ #Staticgk ✅

📖 20 September 2022



1. Who has recently been made from France's highest civilian honor 'Marxay de la Lion D' Honor (Night of the Legion of Honor)?

Ans:- Dr. Swati Piramal

Explanation:-

Dr. Swati Piramal's contribution in the fields of trade and industry, science and medicine and to strengthen India-France relations with 'Shawati de lajan de' Honor (Night of the Legion of Honor).

Dr. Swati Piramal is the Vice Chairperson of Piramal Group, a commercial group spread in pharmaceuticals, financial services, real estate and glass packaging.

In 2016, Dr. Swati Piramal received France's second largest civilian honor Night of the Order of Merit.

Dr. Swati Piramal has served as a member of the Business Advisory Council and Scientific Advisory Council of the Prime Minister of India.



2. Recently who won a bronze medal in the men's 65kg category at the World Wrestling Championship in Belgrade, Serbia?

Ans:- Bajrang Punia

Explanation:-

Bajrang Punia won a bronze medal in the men's 65 kg category at the World Wrestling Championship in Belgrade, Serbia.

He defeated Puerto Rico's Sebastian C. Riviera.

This is Punia's fourth medal in the championship. He started his journey with bronze in 2013.

He won silver in the 2018 championship. He won bronze in 2019. Now, he has four championship medals.



3. Recently a new digital publication 'BLO E-magazine' has been released by which commission?

Ans:- Election Commission of India

Explanation:-

The Election Commission of India released a new digital publication 'BLO E-magazine' in a communicable session organized with the BLO spread over all the states of India.

In the state and union territories, 50 BLOs in the surrounding states of Rajasthan, Uttar Pradesh and Delhi have joined the India Habitat Center in New Delhi in a physical manner.

More than 350 BLOs attended the meeting through video conferencing from the Chief Electoral Officer's office.



4. Recently, Padmaja Naidu of which state has been declared the Himalayan Zoological Park as the best zoo?

Ans:- West Bengal

Explanation:-

Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park in Darjeeling in West Bengal has been declared the best zoo in the country, while Alipur Zoological Garden of Kolkata has secured the fourth position.

There are about 150 zoo across the country. According to the list, Arignar Anna Zoological Park in Chennai has finished second, followed by Sri Chamrajendra Zoological Garden in Mysore, Karnataka.



5. Which plan has been prepared by Air India recently for the next five years?

Ans:- vihaan.ai

Explanation:-

Air India has prepared a plan for the next five years which has been named "Vihaan.ai".

Some important targets have been set in this which the company has to achieve in the coming time.

This airline owned by Tata Group has planned this change by taking response from employees.



6. Recently, the police of which state have become the first police in the country to make the collection of forensic evidence mandatory?

Ans:- Delhi Police

Explanation:-

The Delhi Police has become the first police in the country to make the collection of forensic evidence mandatory in crimes punished with a sentence of more than 6 years.

This has been done to increase the punishment rate and integrate the criminal justice system with forensic science check.

The Delhi Police has integrated the criminal justice system with forensic science investigation and collaborated with the National Forensic Science University, Gandhinagar to train its officers.



7. Recently, which state government has launched the state -wide 'Swachhata Hi Seva' campaign?

Ans:- Chhattisgarh

Explanation:-

Chhattisgarh's Agriculture, Water Resources, Panchayat and Rural Development Minister Ravindra Choubey duly launched the state -wide 'Swachhata Hi Seva' campaign in his residence office.

On this occasion, Minister Ravindra Choubey flagged off the cleanliness chariot for public awareness in the state.

This cleanliness chariot will visit the haats and villages to make people aware of cleanliness in the state from 15 September to 2 October.



8. Recently who has become the 76th Chess Grand Master of India?

Ans:- Pranav Anand

Explanation:-

Bangalore teen chess player Pranav Anand has become the 76th Grand Master of India.

He achieved this feat by crossing the number of 2500 ELO ratings in the ongoing World Youth Chess Championships in Mamia, Romania.

The 15 -year -old player had already completed the remaining criteria to receive the Grand Master's title.

To become a grand master, any player has to achieve three Grand Master Norms and besides his 'live rating' should be more than 2500 ELO points.



9. Recently which Union Minister has launched the 'Jagriti program' of Ramakrishna Mission?

Ans:- Dharmendra Pradhan

Explanation:-

Union Minister of Education and Skill Development and Entrepreneurship Shri Dharmendra Pradhan launched the 'Jagriti' program of Ramakrishna Mission for students of first to fifth grade.

Ram krishna mission, Delhi Secretary V. Swami Shantamananda, CBSE Chairman Smt. Nidhi Chhibber and other officials of KVS, NVS and Ministry were also present on the occasion.



10. Recently which state government has increased the reservation for SC, ST and others to 77%?

Ans :- Jharkhand

Explanation:-

The Jharkhand cabinet approved a bill providing 77 per cent reservation in state government jobs for members of the Scheduled Castes, Scheduled Tribes, Other Backward Classes and Economically Weaker Sections.

The Cabinet, chaired by Chief Minister Hemant Soren, approved the proposal to increase the reservation quota and also decided to request the Center to include the bill in the Ninth Schedule of the Constitution which would save it from judicial review.



11. Recently, Indian-origin Shefali Razdan has been appointed as the ambassador of which country to the Netherlands?

Ans :- America

Explanation:-

Indian-American political activist Shefali Razdan Duggal has been appointed as the next US Ambassador to the Netherlands.

The US Senate confirmed Shefali Razdan Duggal's name for the post by voice vote.

Apart from Shefali Razdan Duggal, the appointment of two others to senior administrative posts has been approved.

Belonging to the Kashmiri Pandit community, Shefali Razdan Duggal was born in Haridwar and when she was two years old, her family moved to Pittsburgh, Pennsylvania.



12. When is World Bamboo Day celebrated every year?

Ans :- 18 September

Explanation:-

World Bamboo Day is celebrated every year on 18 September.

The day is celebrated every year to raise awareness about the benefits of bamboo and to promote its use in everyday products.

Bamboo is mainly used for various purposes in East and Southeast Asia.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.