किस महाद्वीप को उसके काफी बड़े भाग में वर्षा की कम मात्रा की प्राप्ति के कारण ‘प्यासी भूमि का महाद्वीप' कहा जाता है?
📝 भारतीय भूगोल से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 20 #PD_Geography
📝 सथलमण्डल Part -1। विश्व का भूगोल
◆ पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम 'सियाल' (SiA)शब्द का प्रयोग किसने किया? -स्वेस
◆ पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है -निकेल * अक्षांश भूपृष्ठ पर भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण, एक बिन्दु की कोणीय दूरी है, जो -ध्रुवों से मापी जाती है
◆ स्थलमण्डल का तात्पर्य है-पृथ्वी की बाह्य पपड़ी
◆ स्थलमण्डल की मोटाई भूकम्पीय तरंगों के आधार पर कितनी मापी गयी है? -100 किमी
◆ किस परत को बेरीम्फीयर कहा जाता है? -पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत
◆ धरातल से भूगर्भ की ओर जाने पर गहराई के साथ तापमान वृद्धि की दर क्या है?-1°C प्रति 32 मीटर
◆ पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किये जाते हैं? -25° उत्तरी अक्षांश पर
🔥 ⃝➥ विश्व के महाद्वीप
◆ विश्व में महाद्वीपों की कुल संख्या कितनी है? -7
◆ क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है? -एशिया
◆ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा महाद्वीप है-ऑस्ट्रेलिया
◆ किस महाद्वीप को प्रायद्वीपीय महाद्वीप के नाम से जाना जाता है? -यूरोप
◆ किस महाद्वीप को 'महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है? -अंटार्कटिका
◆ किस महाद्वीप को 'महाद्वीपों का महाद्वीप' कहा जाता है? - एशिया
◆ कौन-सा एक 'द्वीपीय महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है? -ऑस्ट्रेलिया
◆ किस महाद्वीप को उसके काफी बड़े भाग में वर्षा की कम मात्रा की प्राप्ति के कारण ‘प्यासी भूमि का महाद्वीप' कहा जाता है?-ऑस्ट्रेलिया
◆ किस महाद्वीप को 'विषमताओं का महाद्वीप' कहा जाता है? -एशिया
◆ कौन-सा महाद्वीप 'नई दुनिया' के नाम से जाना जाता है? -उत्तर अमेरिका
◆ किस महाद्वीप को 'मानव घर' कहा जाता है? -यूरोप
◆ किस महाद्वीप को 'विज्ञान के लिए समर्पित महाद्वीप' कहा जाता है? -अंटार्कटिका
◆ किस महाद्वीप को 'अंधे महाद्वीप' के उपनाम से जाना जाता है?-अफ्रीका
◆ किस महाद्वीप को विकास की अधिक संभावनाओं की विद्यमानता के .कारण ‘भविष्य का भण्डारगृह' कहा जाता है? -एशिया
◆ किस महाद्वीप को ‘पक्षियों का महाद्वीप' के उपनाम से जाना जाता है? -ऑस्ट्रेलिया
◆ कौन-से दो महाद्वीप एक-दूसरे का दर्पण प्रतिबिम्ब (Mirror image)प्रस्तुत करते हैं?-यूरोप तथा ऑस्ट्रेलिया
◆ किस महाद्वीप की संरचना अंग्रेजी के 'एस' (S)अक्षर की तरह है? -अंटार्कटिका
◆ किस महाद्वीप में ज्वालामुखी का सर्वथा अभाव पाया जाता है -ऑस्ट्रेलिया
◆ विश्व की सबसे लम्बी दरार, घाटी किस महाद्वीपों में स्थित है?-अफ्रीका
◆ उत्तर अमेरिका महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है? -माउण्ट मैकिन्ले
◆ दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है -माउण्ट एकांकागुआ
◆ अफ्रीका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है -माउण्ट किलिमंजारो
◆ अंटार्कटिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है -माउण्ट विन्सन मैसिफ
◆ एशिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है -माउण्ट एवरेस्ट
◆ यूरोप महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत शिखर है-माउण्ट एल्ब्रश
◆ ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है । माउण्ट कोस्यस्को
◆ सर्वाधिक देशों वाला महाद्वीप है। -अफ्रीका
◆ कौन-सा महाद्वीप पूर्ण रूप से दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है? -ऑस्ट्रेलिया
◆ कौन-सा महाद्वीप मरुस्थल विहीन है? -यूरोप
◆ किस महाद्वीप में सरीसृप नहीं पाये जाते हैं? -अंटार्कटिका
◆ अफ्रीका महाद्वीप का दक्षिणतम बिन्दु है-केप अगुलहास
◆ विश्व में मैदानों का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में है?-यरोप
◆ किस महाद्वीप को ‘पठारी महाद्वीप' कहते हैं? -अफ्रीका
◆ उष्ण कटिबंधीय परिस्थितियों का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में पाया जाता है? -अफ्रीका
◆ किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्गों का सर्वाधिक विकास हुआ है? -यूरोप
◆ कौन-सा एफ मलेशिया देश की प्रशासनिक राजधानी तथा संघीय प्रशासनिक केन्द्र है? -पुत्राजाया
◆ 'दक्षिणी गंगोत्री' स्थित है -अंटार्कटिका में
◆ यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है। -आल्पस
◆ किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है? -अफ्रीका
◆ ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है -अंटार्कटिका के ऊपर
◆ विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं -ऑस्ट्रेलिया और यूरोप
◆ महाद्वीप कैसे अलग हुए हैं? -विवर्तनिक क्रिया से
◆ संसार का सबसे आर्द्र महाद्वीप है -दक्षिणी अमेरिका
◆ दुनिया का नवीनतम देश है -दक्षिण सूडान गणतंत्र
◆ सन सिटी' (Sun city) अवस्थित है-दक्षिण अफ्रीका में
◆ क्षेत्रफल की दृष्टि से देशों का सही क्रम कौन-सा है? -अर्जेण्टीना, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील
◆ महासागरीय सतह का निर्माण किस प्रकार की चटटानों से हुआ? -बेसाल्ट
Top Important Questions and Answers related to Indian Geography : 20 #PD_Geography
Sthalamandal Part -1. world geography
Who first used the word 'Sial' (SiA) for the topmost layer of the earth? -sweas
The magnetic material found in the center of the earth is nickel * latitude is the angular distance of a point on the earth's surface north or south of the equator, which is measured from the poles
The meaning of the lithosphere is - the outer crust of the earth
How much is the thickness of the lithosphere measured on the basis of seismic waves? -100 km
Which layer is called barymphere? - Earth's innermost layer
What is the rate of increase of temperature with depth on moving from the ground to the ground? – 1°C per 32 m
The highest temperature recorded on Earth is? at -25° north latitude
Continents of the world
What is the total number of continents in the world? -7
Which is the largest continent in the world in terms of area? -Asia
The smallest continent in terms of area is - Australia
Which continent is known as peninsular continent? -Europe
Which continent is known as 'Continent'? -Antarctica
Which continent is called the 'Continent of the continents'? - Asia
Which one is known as 'island continent'? -Australia
Which continent is called the 'Continent of Thirsty Land' due to the receipt of less amount of rainfall in a large part of it? - Australia
Which continent is called the 'Continent of Oddities'? -Asia
Which continent is known as 'New World'? -North America
Which continent is known as 'human home'? -Europe
Which continent is known as the 'continent dedicated to science'? -Antarctica
Which continent is known as the 'Blind Continent'? - Africa
Which continent is called 'the storehouse of the future' due to the existence of more possibilities of development? -Asia
Which continent is known as the 'Continent of Birds'? -Australia
Which two continents present a mirror image of each other? - Europe and Australia
The structure of which continent is like the letter 'S' of English? -Antarctica
In which continent there is a complete absence of volcano - Australia
In which continents is the world's longest rift valley located? - Africa
Which is the highest mountain peak of the continent of North America? -Mount McKinley
The highest mountain peak of the continent of South America is - Mount Aconcagua
The highest mountain peak in the continent of Africa is - Mount Kilimanjaro
The highest mountain peak of the continent of Antarctica is - Mount Vinson Massif
The highest mountain peak of the continent of Asia is - Mount Everest
The highest mountain peak of the continent of Europe is - Mount Elbrush
Australia is the highest mountain peak of the continent. mount kosysco
It is the continent with the most countries. -Africa
Which continent is completely located in the Southern Hemisphere? -Australia
Which continent is without desert? -Europe
In which continent reptiles are not found? -Antarctica
The southernmost point of the continent of Africa is - Cape Agulhas
Which continent has the largest extent of plains in the world? - Europe
Which continent is called 'plateau continent'? -Africa
In which continent is the maximum extent of tropical conditions found? -Africa
In which continent has the maximum development of internal waterways? -Europe
Which F is the administrative capital and federal administrative center of the country of Malaysia? -putrajaya
'South Gangotri' is located in - Antarctica
It is a mountain range in Europe. -alps
In which continent is the Atlas Mountains located? -Africa
The formation of the ozone hole is highest - over Antarctica
The world's two smallest continents are - Australia and Europe
How are the continents separated? - by tectonic verb
The wettest continent in the world is - South America
The newest country in the world is the Republic of South Sudan
Sun city is located in – South Africa
Which is the correct order of the countries in terms of area? - Argentina, India, Australia, Brazil
What type of rocks formed the ocean surface? -basalt
टिप्पणियाँ