भारत के किस राज्य में पाई गयी बंदर की नई प्रजाति का नाम सेला पास के नाम पर रखा गया है?--- In which state of India, a new species of monkey found has been named after Sela Pass?

कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे। 📘 डेली अपडेट्स CA ➪ 30 मई 2022 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ■ टोक्यो ओलिंपिक में बोंज़ मैडल जितने वाली किस खिलाडी को आईबीए एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना गया है? Ans. लवलीना बोर्गोहेन - टोक्यो ओलिंपिक में बोंज़ मैडल जितने वाली भारतीय खिलाडी लवलीना बोर्गोहेन को आईबीए एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को भी 2021 आईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान हुए चुनाव के बाद आईबीए एथलीट समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है. ■ दिल्ली सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में आईसीडी गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम में परियोजना “निगाह” की शुरुआत की है? Ans. सुरजीत भुजबल - दिल्ली सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त सुरजीत भुजबल ने हाल ही में आईसीडी गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम में परियोजना "निगाह" की शुरुआत की है. ICTM को कस्टोडियन मैसर्स GRFL के सहयोग से विकसित किया गया है. ■ निम्न में से किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में जम्मू के भद्रवाह में देश के पहले “लैवेंडर फेस्टिवल” का उद्घाटन किया है? Ans. डॉ जिते...