Important Questions and Answers of Indian Economy-भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती है ?

Indian Economy के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 1. योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 ई. तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र क्या था ? Ans ➺ इण्डिया विजन-2020 2. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई थी ? Ans ➺ 1 अप्रैल, 1935 में 3. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी ? Ans ➺ 1 अप्रैल, 1951 में 4. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत आता है ? Ans ➺ चावल 5. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है ? Ans ➺ भारतीय रेलवे 6. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ? Ans ➺ प्रधानमंत्री 7. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध किससे है ? Ans ➺ अवस्थापन विकास से 8. किस राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ निवास करती हैं ? Ans ➺ मध्य प्रदेश में 9. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती है ? Ans ➺ कृषि क्षेत्र में 10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी है ? Ans ➺ कृषि क्षेत्र को 11. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था ? Ans ➺ गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सह...