69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड किस फिल्म को मिला है?

 

❍ टॉप हेडलाइंस ⌲ 26-08-2023


1. चन्‍द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर उतारने वाला भारत विश्‍व का पहला देश बना
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस सम्‍मेलन को संबोधित किया
3. प्रधानमंत्री ने श्री श्रेथा थाविसिन को थाईलैंड का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी
4. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा 100 माइक्रोसाइट्स परियोजना के तहत पहले एबीडीएम माइक्रोसाइट की आइजोल, मिजोरम में शुरूआत
5. एनएलसीआईएल ने परवनार नदी मार्ग को स्थायी रूप से बदलने का कार्य पूरा किया
6. ब्रिक्स देश नई यूनिवर्सिटी रैंकिंग प्रणाली शुरू करेंगे
7. हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस ने स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल अस्‍त्र का किया सफल परीक्षण
8. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारत के चुनाव आयोग का राष्ट्रीय आइकन घोषित किया गया
9. बोर्ड परीक्षाएं अब वर्ष में 2 बार होगी आयोजित
10. सरकारी ई-मार्केटप्लेस ने 1 लाख करोड़ रुपए मूल्य के सकल व्‍यापार का आंकड़ा किया पार
11. जी-20 देशों के संस्‍कृति कार्यसमूह की चौथी बैठक वाराणसी में आज
12. जम्‍मू-कश्‍मीर में ई-उन्‍नत पोर्टल पर 913 ऑनलाइन नागरिक सेवाएं शुरु
13. खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पूरे राजस्थान में खेलो इंडिया के 33 केंद्रों का शुभारंभ किया
14. एसईसीएल, राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान करेगा
15. जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव बने NGT के नए अध्यक्ष
16. आईआरईडीए ने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, 2023-24 के लिए 4,350 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित
17. चंद्रयान-3 यूट्यूब पर दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव-स्ट्रीम बना
18. आईएसएसएफ विश्‍व निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के अमनप्रीत सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
19. केंद्र सरकार ने डीआरडीओ में बदलाव के लिए एक समिति का गठन किया।
20. आर प्रग्गनानंद एफआईडीई विश्व कप में उपविजेता रहे।
21. टेली-लॉ - 2.0 एकीकृत टेली-लॉ और न्याय बंधु ऐप सरकार द्वारा नई दिल्ली में लॉन्च किया गया।
22. ई-गवर्नेंस पर 26वां राष्ट्रीय सम्मेलन 24 और 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया गया।
23. कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे भारत का पहला कार्बन-नेगेटिव गैरीसन बन गया।
24. रॉकेट्री ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।
25. 25 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में बी20 समिट इंडिया 2023 शुरू हुआ।
26. रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 7,800 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
27. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एलएसी पर सैनिकों की वापसी के प्रयास तेज करने पर सहमत हुए।
28. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण रैंकिंग 2023 में इंदौर शीर्ष पर रहा।
29. वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की रूस में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
30. खेलो इंडिया महिला लीग का नया नाम अस्मिता महिला लीग होगा।
31. इसरो अगला चंद्रमा मिशन अपने जापानी समकक्ष के साथ साझेदारी में लॉन्च करेगा।
32. विश्व कुश्ती संस्था ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित कर दी।

 📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 28-08-2023


प्रश्न 1:- पोषण जागरूकता सूचकांक 2023 में कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है?
उत्तर :- पंजाब।

प्रश्न 2:- किस राज्य में तेजस ने हवा में मारने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है?
उत्तर :- गोवा राज्य में।

प्रश्न 3:- भारत और कौन-सा देश वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्‍यापार दोगुना करने पर सहमत हुए हैं?
उत्तर :- ग्रीस।

प्रश्न 4:- किस राज्य में 33 ‘खेलों इंडिया केंद्रों’ का उद्धघाटन किया गया है?
उत्तर :- राजस्थान राज्य में।

प्रश्न 5:- 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू अभिनेता कौन बनें हैं?
उत्तर :- अल्लू अर्जुन।

प्रश्न 6:- ग्रीस के प्रतिष्ठित "Grand Cross of the Order of Honor" से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को।

प्रश्न 7:- कौन-सा देश यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान देने वाला तीसरा देश बन जाएगा?
उत्तर :- नॉर्वे।

प्रश्न 8:- केरल का पहला AI स्कूल कहाँ लांच किया गया है?
उत्तर :- तिरूवनंतपुरम में।

प्रश्न 9:- विश्‍व एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने Paris Olympics के लिए क्‍वालीफाई किया है?
उत्तर :- नीरज चोपड़ा ने।

प्रश्न 10:- कितने देशों को BRICS में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है?
उत्तर :- 6 देशों को।

प्रश्न 11:- भारतीय नौसेना ने 5 बेड़ा सहायक जहाजों की खरीद के लिए किसके साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- हिन्‍दुस्‍तान शिपयार्ड लिमिटेड के साथ।

प्रश्न 12:- इंफोसिस ने किसे ब्रांड इंफोसिस और उसके डिजिटल इनोवेशन के लिए राजदूत नियुक्त किया है?
उत्तर :- राफेल नडाल को।

प्रश्न 13:- 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड किस फिल्म को मिला है?
उत्तर :- “रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट” को।

प्रश्न 14:- किस राज्य सरकार ने NCERT के द्वारा हटाए गए अंशों को जोड़ने हेतु अतिरिक्त पुस्तकों का अनावरण किया है?
उत्तर :- केरल राज्य सरकार ने।

प्रश्न 15:- किस केन्द्रीय मंत्री ने आंध्र प्रदेश राज्य के पार्वतीपुरम मान्यम में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है?
उत्तर :- केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने।
❍ टॉप हेडलाइंस ⌲ 26-08-2023  1. चन्‍द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर उतारने वाला भारत विश्‍व का पहला देश बना 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस सम्‍मेलन को संबोधित किया 3. प्रधानमंत्री ने श्री श्रेथा थाविसिन को थाईलैंड का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी 4. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा 100 माइक्रोसाइट्स परियोजना के तहत पहले एबीडीएम माइक्रोसाइट की आइजोल, मिजोरम में शुरूआत 5. एनएलसीआईएल ने परवनार नदी मार्ग को स्थायी रूप से बदलने का कार्य पूरा किया 6. ब्रिक्स देश नई यूनिवर्सिटी रैंकिंग प्रणाली शुरू करेंगे 7. हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस ने स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल अस्‍त्र का किया सफल परीक्षण 8. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारत के चुनाव आयोग का राष्ट्रीय आइकन घोषित किया गया 9. बोर्ड परीक्षाएं अब वर्ष में 2 बार होगी आयोजित 10. सरकारी ई-मार्केटप्लेस ने 1 लाख करोड़ रुपए मूल्य के सकल व्‍यापार का आंकड़ा किया पार 11. जी-20 देशों के संस्‍कृति कार्यसमूह की चौथी बैठक वाराणसी में आज 12. जम्‍मू-कश्‍मीर में ई-उन्‍नत पोर्टल पर 913 ऑनलाइन नागरिक सेवाएं शुरु 13. खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पूरे राजस्थान में खेलो इंडिया के 33 केंद्रों का शुभारंभ किया 14. एसईसीएल, राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान करेगा 15. जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव बने NGT के नए अध्यक्ष 16. आईआरईडीए ने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, 2023-24 के लिए 4,350 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित 17. चंद्रयान-3 यूट्यूब पर दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव-स्ट्रीम बना 18. आईएसएसएफ विश्‍व निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के अमनप्रीत सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता 19. केंद्र सरकार ने डीआरडीओ में बदलाव के लिए एक समिति का गठन किया। 20. आर प्रग्गनानंद एफआईडीई विश्व कप में उपविजेता रहे। 21. टेली-लॉ - 2.0 एकीकृत टेली-लॉ और न्याय बंधु ऐप सरकार द्वारा नई दिल्ली में लॉन्च किया गया। 22. ई-गवर्नेंस पर 26वां राष्ट्रीय सम्मेलन 24 और 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया गया। 23. कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे भारत का पहला कार्बन-नेगेटिव गैरीसन बन गया। 24. रॉकेट्री ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। 25. 25 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में बी20 समिट इंडिया 2023 शुरू हुआ। 26. रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 7,800 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। 27. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एलएसी पर सैनिकों की वापसी के प्रयास तेज करने पर सहमत हुए। 28. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण रैंकिंग 2023 में इंदौर शीर्ष पर रहा। 29. वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की रूस में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। 30. खेलो इंडिया महिला लीग का नया नाम अस्मिता महिला लीग होगा। 31. इसरो अगला चंद्रमा मिशन अपने जापानी समकक्ष के साथ साझेदारी में लॉन्च करेगा। 32. विश्व कुश्ती संस्था ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित कर दी।   📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 28-08-2023  प्रश्न 1:- पोषण जागरूकता सूचकांक 2023 में कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है? उत्तर :- पंजाब।  प्रश्न 2:- किस राज्य में तेजस ने हवा में मारने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है? उत्तर :- गोवा राज्य में।  प्रश्न 3:- भारत और कौन-सा देश वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्‍यापार दोगुना करने पर सहमत हुए हैं? उत्तर :- ग्रीस।  प्रश्न 4:- किस राज्य में 33 ‘खेलों इंडिया केंद्रों’ का उद्धघाटन किया गया है? उत्तर :- राजस्थान राज्य में।  प्रश्न 5:- 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू अभिनेता कौन बनें हैं? उत्तर :- अल्लू अर्जुन।  प्रश्न 6:- ग्रीस के प्रतिष्ठित "Grand Cross of the Order of Honor" से किसे सम्मानित किया गया है? उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को।  प्रश्न 7:- कौन-सा देश यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान देने वाला तीसरा देश बन जाएगा? उत्तर :- नॉर्वे।  प्रश्न 8:- केरल का पहला AI स्कूल कहाँ लांच किया गया है? उत्तर :- तिरूवनंतपुरम में।  प्रश्न 9:- विश्‍व एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने Paris Olympics के लिए क्‍वालीफाई किया है? उत्तर :- नीरज चोपड़ा ने।  प्रश्न 10:- कितने देशों को BRICS में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है? उत्तर :- 6 देशों को।  प्रश्न 11:- भारतीय नौसेना ने 5 बेड़ा सहायक जहाजों की खरीद के लिए किसके साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए हैं? उत्तर :- हिन्‍दुस्‍तान शिपयार्ड लिमिटेड के साथ।  प्रश्न 12:- इंफोसिस ने किसे ब्रांड इंफोसिस और उसके डिजिटल इनोवेशन के लिए राजदूत नियुक्त किया है? उत्तर :- राफेल नडाल को।  प्रश्न 13:- 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड किस फिल्म को मिला है? उत्तर :- “रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट” को।  प्रश्न 14:- किस राज्य सरकार ने NCERT के द्वारा हटाए गए अंशों को जोड़ने हेतु अतिरिक्त पुस्तकों का अनावरण किया है? उत्तर :- केरल राज्य सरकार ने।  प्रश्न 15:- किस केन्द्रीय मंत्री ने आंध्र प्रदेश राज्य के पार्वतीपुरम मान्यम में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है? उत्तर :- केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने।  ❍ Top Headlines ⌲ 26-08-2023  1. India became the first country in the world to land a lander on the south pole of the Moon 2. Prime Minister Narendra Modi addressed the BRICS Business Summit in Johannesburg 3. PM congratulates Shri Shretha Thavisin on being elected Prime Minister of Thailand 4. First ABDM microsite launched in Aizawl, Mizoram under 100 microsites project by National Health Authority 5. NLCIL completes permanent diversion of Parvanar river course 6. BRICS countries to launch new university ranking system 7. Light Combat Aircraft Tejas successfully test fired indigenous Beyond Visual Range Missile Astra 8. Legendary cricketer Sachin Tendulkar has been declared a national icon by the Election Commission of India 9. Board exams will now be held twice a year 10. Government e-marketplace crosses Rs 1 lakh crore gross trade mark 11. Fourth meeting of Culture Working Group of G-20 countries in Varanasi today 12. 913 online citizen services started on e-unnat portal in Jammu and Kashmir 13. Sports Minister Shri Anurag Singh Thakur inaugurated 33 Khelo India centers across Rajasthan 14. SECL to provide free residential coaching for National Medical Entrance Test (NEET) 15. Justice Prakash Srivastava becomes the new chairman of NGT 16. IREDA signs MoU with government, sets revenue target of Rs 4,350 crore for 2023-24 17. Chandrayaan-3 becomes world's most viewed live-stream on YouTube 18. India's Amanpreet Singh wins gold in 25m standard pistol event at ISSF World Shooting Championships 19. The Central Government constituted a committee for changes in DRDO. 20. R Praggnanandhaa was the runner-up in the FIDE World Cup. 21. Tele-Law - 2.0 Integrated Tele-Law and Nyay Bandhu App launched in New Delhi by Govt. 22. The 26th National Conference on e-Governance was held on 24 and 25 August at Indore, Madhya Pradesh. 23. College of Military Engineering, Pune becomes India's first carbon-negative garrison. 24. Rocketry won the Best Feature Film award at the 69th National Film Awards 2023. 25. B20 Summit India 2023 began on 25 August 2023 in New Delhi. 26. The Defense Acquisition Council (DAC) has approved proposals worth Rs 7,800 crore. 27. Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping agreed to intensify efforts to withdraw troops along the LAC. 28. Indore topped in the Clean Air Survey Ranking 2023. 29. Wagner chief Yevgeny Prigozhin died in a plane crash in Russia. 30. Khelo India Women's League will be renamed as Asmita Women's League. 31. ISRO will launch the next Moon mission in partnership with its Japanese counterpart. 32. The World Wrestling Federation suspended the membership of the Wrestling Federation of India.    📖 Current Affairs ➜ 28-08-2023  Question 1:- Which state has topped the Nutrition Awareness Index 2023? Answer :- Punjab.  Question 2:- In which state Tejas has successfully tested the air-to-air missile? Answer :- In the state of Goa.  Question 3:- India and which country have agreed to double bilateral trade by the year 2030? Answer :- Greece.  Question 4:- In which state 33 'Khelo India Kendras' have been inaugurated? Answer :- In the state of Rajasthan.  Question 5:- Who has become the first Telugu actor to win the Best Actor Award at the 69th National Film Awards? Answer :- Allu Arjun.  Question 6:- Who has been honored with the prestigious "Grand Cross of the Order of Honor" of Greece? Answer :- To Prime Minister Narendra Modi.  Question 7:- Which country will become the third country to give F-16 fighter aircraft to Ukraine? Answer :- Norway.  Question 8:- Where has the first AI school of Kerala been launched? Answer :- In Thiruvananthapuram.  Question 9: - Which player has qualified for the Paris Olympics in the World Athletics Championship? Answer :- Neeraj Chopra.  Question 10:- How many countries have been invited to join BRICS? Answer :- To 6 countries.  Question 11:- With whom has the Indian Navy signed a contract for the purchase of 5 fleet support ships? Answer :- With Hindustan Shipyard Limited.  Question 12:- Who has been appointed by Infosys as the ambassador for brand Infosys and its digital innovation? Answer :- To Rafael Nadal.  Question 13:- Which film has won the Best Feature Film Award at the 69th National Film Awards? Answer :- To “Rocketry: The Nambi Effect”.  Question 14:- Which state government has unveiled additional books to add portions removed by NCERT? Answer :- By the State Government of Kerala.  Question 15:- Which Union Minister has laid the foundation stone of the Central Tribal University at Parvathipuram Manyam in the state of Andhra Pradesh? Answer :- Union Education and Skill Development Minister Dharmendra Pradhan.


❍ Top Headlines ⌲ 26-08-2023


1. India became the first country in the world to land a lander on the south pole of the Moon
2. Prime Minister Narendra Modi addressed the BRICS Business Summit in Johannesburg
3. PM congratulates Shri Shretha Thavisin on being elected Prime Minister of Thailand
4. First ABDM microsite launched in Aizawl, Mizoram under 100 microsites project by National Health Authority
5. NLCIL completes permanent diversion of Parvanar river course
6. BRICS countries to launch new university ranking system
7. Light Combat Aircraft Tejas successfully test fired indigenous Beyond Visual Range Missile Astra
8. Legendary cricketer Sachin Tendulkar has been declared a national icon by the Election Commission of India
9. Board exams will now be held twice a year
10. Government e-marketplace crosses Rs 1 lakh crore gross trade mark
11. Fourth meeting of Culture Working Group of G-20 countries in Varanasi today
12. 913 online citizen services started on e-unnat portal in Jammu and Kashmir
13. Sports Minister Shri Anurag Singh Thakur inaugurated 33 Khelo India centers across Rajasthan
14. SECL to provide free residential coaching for National Medical Entrance Test (NEET)
15. Justice Prakash Srivastava becomes the new chairman of NGT
16. IREDA signs MoU with government, sets revenue target of Rs 4,350 crore for 2023-24
17. Chandrayaan-3 becomes world's most viewed live-stream on YouTube
18. India's Amanpreet Singh wins gold in 25m standard pistol event at ISSF World Shooting Championships
19. The Central Government constituted a committee for changes in DRDO.
20. R Praggnanandhaa was the runner-up in the FIDE World Cup.
21. Tele-Law - 2.0 Integrated Tele-Law and Nyay Bandhu App launched in New Delhi by Govt.
22. The 26th National Conference on e-Governance was held on 24 and 25 August at Indore, Madhya Pradesh.
23. College of Military Engineering, Pune becomes India's first carbon-negative garrison.
24. Rocketry won the Best Feature Film award at the 69th National Film Awards 2023.
25. B20 Summit India 2023 began on 25 August 2023 in New Delhi.
26. The Defense Acquisition Council (DAC) has approved proposals worth Rs 7,800 crore.
27. Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping agreed to intensify efforts to withdraw troops along the LAC.
28. Indore topped in the Clean Air Survey Ranking 2023.
29. Wagner chief Yevgeny Prigozhin died in a plane crash in Russia.
30. Khelo India Women's League will be renamed as Asmita Women's League.
31. ISRO will launch the next Moon mission in partnership with its Japanese counterpart.
32. The World Wrestling Federation suspended the membership of the Wrestling Federation of India.

  📖 Current Affairs ➜ 28-08-2023


Question 1:- Which state has topped the Nutrition Awareness Index 2023?
Answer :- Punjab.

Question 2:- In which state Tejas has successfully tested the air-to-air missile?
Answer :- In the state of Goa.

Question 3:- India and which country have agreed to double bilateral trade by the year 2030?
Answer :- Greece.

Question 4:- In which state 33 'Khelo India Kendras' have been inaugurated?
Answer :- In the state of Rajasthan.

Question 5:- Who has become the first Telugu actor to win the Best Actor Award at the 69th National Film Awards?
Answer :- Allu Arjun.

Question 6:- Who has been honored with the prestigious "Grand Cross of the Order of Honor" of Greece?
Answer :- To Prime Minister Narendra Modi.

Question 7:- Which country will become the third country to give F-16 fighter aircraft to Ukraine?
Answer :- Norway.

Question 8:- Where has the first AI school of Kerala been launched?
Answer :- In Thiruvananthapuram.

Question 9: - Which player has qualified for the Paris Olympics in the World Athletics Championship?
Answer :- Neeraj Chopra.

Question 10:- How many countries have been invited to join BRICS?
Answer :- To 6 countries.

Question 11:- With whom has the Indian Navy signed a contract for the purchase of 5 fleet support ships?
Answer :- With Hindustan Shipyard Limited.

Question 12:- Who has been appointed by Infosys as the ambassador for brand Infosys and its digital innovation?
Answer :- To Rafael Nadal.

Question 13:- Which film has won the Best Feature Film Award at the 69th National Film Awards?
Answer :- To “Rocketry: The Nambi Effect”.

Question 14:- Which state government has unveiled additional books to add portions removed by NCERT?
Answer :- By the State Government of Kerala.

Question 15:- Which Union Minister has laid the foundation stone of the Central Tribal University at Parvathipuram Manyam in the state of Andhra Pradesh?
Answer :- Union Education and Skill Development Minister Dharmendra Pradhan.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने