📝 प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : #Compitition_Class_Notes » 04
Q.1. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौनसी है ~ राइन
Q.2. सदाबहार वन पाये जाते हैं ~ विषुवतीय क्षेत्र में
Q.3. निम्न में से किसे ‘भूमध्यसागर की कुंजी’ कहा जाता है ~ जिब्राल्ट जल सन्धि
Q.4. ‘हजार झीलों की भूमि’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ~ फिनलैंड
Q.5. ‘श्वेत पेरिल गणतंत्र’ के नाम से भी कौन सा देश जाना जाता है ~ बेलारूस
Q.6. ‘मलेशिया की सिलिकॉन घाटी’ किसे कही जाती है ~ पेनाग
Q.7. ‘ब्रॉड वे’ के नाम से कौन सा नगर जाना जाता है ~ न्यूयॉर्क
Q.8. ‘क्वेकर सिटी’ के उपनाम से कौन सा नगर जाना जाता है ~ फिलाडेल्फिया
Q.9. किस देश का प्राचीन नाम पर्शिया है ~ ईरान
Q.10. जाम्बिया का प्राचीन नाम क्या है ~ उत्तरी रोडेशिया
Q.11. ‘सेकेण्ड न्यूफाउण्डलैंड’ के नामसे कौन सा देश प्रसिद्ध है ~ जापान
Q.12. किस देश को ‘वनों का देश’ कहा जाता है ~ कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र
Q.13. ‘स्वर्णिम पैगोडा का देश’ के नाम से कौन सा देश जाना जाता है ~ म्यांमार
Q.14. लदांग चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है ~ मलेशिया
Q.15. विश्व में निकिल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौनसा है ~ कनाडा
Q.16. मेसाबी रेंज किसके सम्बन्धित है ~ लौह अयस्क
Q.17. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ~ मैक्सिको
Q.18. मुम्बई से युरोप जाने के लिये किस नहर जलमार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा ~ स्वेज
Q.19. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है ~ क्षोभ मण्डल
Q.20. संचार उपग्रह किस वायुमण्डल स्तर में स्थित होते हैं ~ आयन मण्डल
Q.21. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ~ उपोषण उच्च दाब से
Q.22. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में कम उत्पन्न होते हैं ~ भूमध्य रेखीय क्षेत्र
Q.23. सर्वप्रथम किस मानचित्रकार ने प्रक्षेप में स्थानों को उनके अक्षांश व देशान्तरों के अनुसार प्रदर्शित किया था ~ मेरीनस
Q.24. संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट पर उठने वाली तूफानी चक्रवात को क्या कहा जाता है ~ टोरनैडो
Q.25. महासागरों में स्थल की पर्वत श्रेणियों जैसी संकरी और लम्बी पर्वत श्रेणियों को कहते हैं ~ जलमग्न कटक
Q.26. आंतरिक हिमालय की प्रमुख चोटी ‘कंचनजंगा’ की ऊँचाई कितनी है ~ 8598 मीटर
Q.28. ‘अबूजा ‘ किसे देश की नई राजधानी है ~ नाइजीरिया की
Q.29. ‘सैण्डविच द्वीप ‘ किसका पुराना नाम है ~ हवाई द्वीप का
Q.30. समुद्र में सबसे अधिक गहराई का बिंदु है ~ चैलेन्जर द्वीप
Q.31. ‘आदम ब्रिज ‘ की स्थिति के पास कौनसा जलडमरूमध्य स्थित है ~ पाक स्ट्रेट
Q.32. विश्व के किस महाद्वीप में कोई रेगिस्तान नहीं है ~ यूरोप में
Q.33. ‘भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है’ यह कथन किसका है ~ वारेनियस
Q.34. नम बिन्दु बस्तियाँ किस क्षेत्र में पायी जाती हैं ~ मरुस्थलीय
Q.34. कौनसा सागर महासागरीय मरुस्थल के रूप में पहचाना जाता है ~ सारगैसो सागर
Q.36. सर्वप्रथम हरितगृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) को बताने वाला वैज्ञानिक कौन था ~ आर्थीनियस
Q.37. विश्व के किस देश में सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है ~ चीन
Q.38. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान ‘होमस्टेक’ किस राज्य में स्थित है ~ दक्षिण डकोटा में
Q.39. एण्डीज पर्वतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) की सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है ~ एकांकागुआ
Q.40. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पायी जाती है ~ उतखन्न