टॉप हेडलाइंस : 30 सितम्बर 2022
───────────────────────
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बेंगलूरू में हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के एकीकृत क्रायोजनिक इंजन निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार के राजकीय समारोह में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
3. अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
4. असम नवजात शिशुओं की मौत को रोकने हेतु विशेष उपकरण ‘सांस’ का इस्तेमाल करेगा
5. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने कम दूरी की सुगम्य वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए
6. उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने विश्व पर्यटन दिवस पर राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए
7. केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 13वीं फिक्की ग्लोबल स्किल समिट 2022 का उद्घाटन किया
8. रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री और सीएसआईआर ने भारतीय स्कूलों में रसायन विज्ञान के लिए सहयोग किया
9. सरकार ने 1,000 शब्दों के साथ भारतीय सांकेतिक भाषा मोबाइल ऐप ‘साइन लर्न’ लॉन्च किया
10. तामीरासेस परियोजना को संयुक्त रूप से थमिराबरानी नदी को बहाल करने के लिए लागू किया जा रहा
11. आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान को एक वर्ष पूरा
12. अगले कुछ दिन में 5-जी सेवा के शुरू होने के साथ ही डायरेक्ट टू मोबाइल प्रसारण के आरंभ होने की संभावना- सूचना और प्रसारण सचिव
13. सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और बच्चों के लिए पांच सौ रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट और स्वचालित सीढि़यां लगाई गईं
14. उच्चतम न्यायालय ने सभी संविधान पीठ की सुनवाई की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू किया
15. राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर सक्रिय रिक्तियां चार लाख 82 हजार से अधिक हुईं
16. श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस वर्ष जनवरी से मार्च तिमाही के रोजगार सर्वेक्षण की चौथी रिपोर्ट जारी की
17. वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बैठक की अध्यक्षता की
18. OECD ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर को 6.9 प्रतिशत पर कायम रखा
19. तेलंगाना में बथुकम्मा उत्सव शुरू
20. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को ESIC का महानिदेशक नियुक्त किया गया
21. ऑस्कर विजेता लुईस फ्लेचर का निधन
22. श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के चौथे दौर की रिपोर्ट जारी की।
23. सरकार का लक्ष्य 2026 तक 40 प्रतिशत प्रदूषणकारी कणों को कम करना है।
24. सरकार ने संवेदनशील स्थानों के मानचित्रों और भू-स्थानिक डेटा के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया।
25. डीआरडीओ ने बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
26. सरकार द्वारा स्वदेश में विकसित विमानन ईंधन एवीगैस 100 एलएल लॉन्च किया गया।
27. भारतीय रेलवे 'रियल टाइम ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम (RTIS)' स्थापित कर रहा है।
28. विश्व रेबीज दिवस 2022: 28 सितंबर
29. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
30. केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने विजेताओं को 11वां राष्ट्रीय पेट्रोकेमिकल पुरस्कार प्रदान किया।
31. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण 27 सितंबर से शुरू हुई।
32. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ‘वन वीक वन लैब’ थीम आधारित अभियान की शुरुआत की।
33. उत्तर प्रदेश को आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022 मिला।
34. आशा पारेख को वर्ष 2020 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
35. सरकार ने पीएफआई और उसके सहयोगियों पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया।

Top headlines: 30 September 2022
1. President Draupadi Murmu inaugurates the Integrated Cryogenic Engine Manufacturing Plant of Hindustan Aeronautics Limited in Bengaluru
2. Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former Japanese Prime Minister Shinzo Abe at the state funeral ceremony in Tokyo
3. Actress Asha Parekh to be honored with Dadasaheb Phalke Award for the year 2020
4. Assam To Use Special Tool 'Saans' To Prevent Death Of Newborns
5. Defense Research and Development Organization conducts two successful tests of Short Range Accessible Air Defense System Missile
6. Vice President Shri Jagdeep Dhankhar presents National Tourism Awards on World Tourism Day
7. Union Minister Shri Dharmendra Pradhan Inaugurates 13th FICCI Global Skills Summit 2022
8. Royal Society of Chemistry and CSIR Collaborate for Chemistry in Indian Schools
9. Government Launches Indian Sign Language Mobile App 'Sign Learn' With 1,000 Words
10. Tamirases Project being jointly implemented to restore Thamirabarani River
11. Ayushman Bharat Digital Campaign Completes One Year
12. With the start of 5G service in the next few days, direct to mobile broadcasting is likely to start- Secretary Information and Broadcasting
13. Lifts and automatic ladders installed at 500 railway stations for differently-abled, elderly and children under Accessible India Campaign
14. Supreme Court begins live telecast of proceedings of all Constitution Bench hearings
15. The active vacancies on the National Career Service Portal exceeded four lakh 82 thousand
16. Labor and Employment Minister Bhupendra Yadav released the fourth report of the employment survey for the quarter January to March this year
17. Finance and Corporate Affairs Minister Nirmala Sitharaman chaired the meeting of financial institutions and public sector banks
18. OECD Keeps India's Growth Rate At 6.9 Percent In The Current Financial Year
19. Bathukamma festival begins in Telangana
20. Senior IAS officer Rajendra Kumar appointed as Director General of ESIC
21. Oscar winner Louise Fletcher passes away
22. Labor and Employment Minister Bhupendra Yadav released the report of the fourth round of Quarterly Employment Survey.
23. The government aims to reduce 40 percent of polluting particles by 2026.
24. The government banned the export of maps and geospatial data of sensitive locations.
25. DRDO successfully test-fired Very Short Range Air Defense System missile.
26. AVGas 100LL, an indigenously developed aviation fuel developed by the government, was launched.
27. Indian Railways is setting up 'Real Time Train Information System (RTIS)'.
28. World Rabies Day 2022: 28 September
29. International Solar Alliance (ISA) and International Civil Aviation Organization (ICAO) signed a Memorandum of Understanding.
30. Union Minister Bhagwant Khuba presented the 11th National Petrochemical Awards to the winners.
31. The live telecast of the proceedings of the Constitution Bench of the Supreme Court began on September 27.
32. Union Minister Dr. Jitendra Singh launched the theme based campaign 'One Week One Lab'.
33. Uttar Pradesh got Ayushman Excellence Award 2022.
34. Asha Parekh will be honored with the Dadasaheb Phalke Award for the year 2020.
35. The government imposed a five-year ban on the PFI and its affiliates.