उपन्यास स्पेशल तथ्य-Novel Special Facts-.रांगेय राघव ने अपने किस उपन्यास में राष्ट्रीय विभाजन के फलस्वरुप सिंधु घाटी की भूमि में आए बदलाव का चित्रण किया है-
🎤 उपन्यास स्पेशल तथ्य
═══════════════
1.रांगेय राघव ने अपने किस उपन्यास में राष्ट्रीय विभाजन के फलस्वरुप सिंधु घाटी की भूमि में आए बदलाव का चित्रण किया है----- मुर्दों का टीला
2. किस उपन्यासकार ने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक सामाजिक पृष्ठभूमि को आधार बनाकर उपन्यास लिखे--- वृंदावनलाल वर्मा
3. राही मासूम रजा कृत कौन सा उपन्यास देश में इमरजेंसी के दुखद और भयावह दौर पर केंद्रित है--- कटरा बी आरज़ू
4. पत्रात्मक शैली में लिखा गया हिंदी का पहला उपन्यास है-- चंद हसीनों के खतूत
5. नटो की जिंदगी को उजागर करने वाला रांगेय राघव का आंचलिक उपन्यास है ---कब तक पुकारूं
6. डॉक्टर हजारी प्रसाद द्विवेदी ने हिंदी का प्रथम उपन्यास किसे माना है---- भारतेंदु के 'पूर्ण प्रकाश और चंद्र प्रभा' को
7. राही मासूम रजा कृत उपन्यास आधा गांव में गाजीपुर जिले के किस गांव के मुसलमानों की कथा है--- गंगोली गाँव
8. 'अनामदास का पोथा' किस उपनिषद की कथा पर आधारित है--- छांदोग्य उपनिषद
9. भीष्म साहनी कृत तमस उपन्यास है---- विभाजन के समय सांप्रदायिक दंगों को लेकर लिखा गया उपन्यास
10.. जालपा और रतन प्रेमचन्द कृत किस उपन्यास के पात्र है-- गबन
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
Novel Special Facts
1.Rangeya Raghav in which of his novels has depicted the change in the land of the Indus Valley as a result of the national partition---- The mound of the dead
2. Which novelist wrote novels based on the historical social background of Bundelkhand--- Vrindavanlal Verma
3. Which novel by Rahi Masoom Raza focuses on the tragic and horrific period of Emergency in the country-- Katra B Arzoo
4. The first Hindi novel written in the letter style is- Chand Haseeno Ke Khatut
5. Rangeya Raghav's regional novel exposing Nato's life --- Kab Tak Pukaroon
6. Who has been considered by Dr. Hazari Prasad Dwivedi as the first novel of Hindi---Bhartendu's 'Purna Prakash and Chandra Prabha'
7. In the novel Adha Gaon by Rahi Masoom Raza, there is a story of Muslims of which village of Ghazipur district --- Gangoli village
8. 'Anamadas Ka Potha' is based on the story of which Upanishad---Chandogya Upanishad
9. Tamas novel by Bhishma Sahni is a novel written on communal riots during partition
10. Jalpa and Ratan Premchand are the characters of which novel-- Embezzlement

Post a Comment