‘मीनारों वाला शहर’ के उपनाम से कौन सा नगर जाना जाता है
📝 प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
: #Compitition_Class_Notes » 06
Q.81. सार्क देशों में सबसे घना आबाद वाला देश कौनसा है » बांग्लादेश
Q.82. दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश कौनसा है » बांग्लादेश
Q.83. खिरगीज कहां की घुमक्कड़ी जनजाति है » मध्य एशिया की
Q.84. विश्व के किस मरुस्थल में बुशमैन नामक चलवासी जनजाति के लोग रहते हैं » कालाहारी
Q.85. शिकार के लिये हारपून का प्रयोग कौन
सी जनजाति करती है » एस्किमों
Q.86. नॉर्वे की राजधानी ‘ओस्लो’ का प्राचीन नाम क्या है » क्रिस्टीना
Q.87. जायरे का आधुनिक नाम क्या है » कांगो गणराज्य
Q.88. बोत्सवाना का प्राचीन नाम क्या है » बेचुआनालैंड
Q.89. किस देश का प्राचीन नाम कारमोसा है » ताइवान
Q.90. ‘एशिया का प्रवेश द्वार’ कौन सा देश कहलाता है » तुर्की
Q.91. हॉर्न ऑफ अफ्रीका में शामिल किये जाने वाला कौन से देश हैं » इथियोपिया, सोमालिया, जिबूती
Q.92. कौन सा देश ‘प्यासी भूमि का देश’ कहलाता है » ऑस्ट्रेलिया
Q.93. यूरोप के किस देश को ‘लघु यूरोप’ कहा जाता है » फ्रांस
Q.94. ‘मीनारों वाला शहर’ के उपनाम से कौन सा नगर जाना जाता है » ऑक्सफोर्ड
Q.95. ‘निषि शहर’ के नाम से जाना कौन जाता है » ल्हासा
Q.96. किस शहर को ‘पूर्व का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है » सिंगापुर
Q.97. ‘ब्राजील का मैनचेस्टर’ कौन कहलाता है » साओपालो
Q.98. इंगलैंड का बगीचा’ कौन कहलाता है » केन्ट
Q.99. दक्षिण पूर्व एशिया का स्थलअवरुद्ध देश कौन सा है » लाओस
Q.100. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू आवेष्ठिम देश कौनसा है » मंगोलिया
Q.101. भूआकृति विज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है » पेशेल
Q.102. प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रन्थ ‘किताबउल हिन्द’ के लेखक कौन हैं » अलबरूनी
Q.103. वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु कौन सा उपकरण है » हाइग्रोग्राफ
Q.104. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है » भूकम्प के झटके
Q.105. भूकम्प के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है » होमोसिस्मल
Q.106. समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है » आइसोगोनल
Q.107. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी कब होती है » 3 जनवरी को
Q.108. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है » शनि
Q.109. सूर्य के सबसे दूर कौनसा ग्रह हैं » वरुण
Q.110. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है » सूर्य को
Q.111. पृथ्वी की ‘जुड़वाँ बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का क्या नाम है » शुक्र
Q.112. शुमेकर लेवी 9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था » बृहस्पति
Q.113. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ कौनसा है » निकेल
Q.114. रेडियोसंचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित कहां होते हैं » क्षोभ मण्डल पर
Q.115. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौनसा है » रोवन्स्की (तजाकिस्तान)
Q.116. उत्तरी प्रशान्त महासागर में अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के विचलन का क्या कारण है » एल्यूशियन द्वीप समूह
Q.117. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वतशिखर कौनसा है » माउण्ट कोस्यूस्को
Q.118. किस महाद्वीप को ‘पठारी महाद्वीप’ कहते हैं » अफ्रीका
Q.119. एशिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है » माउण्ट एवरेस्ट
Q.120. महाद्वीप और महासागर किस श्रेणी के उच्चावच हैं » प्रथम श्रेणी

Post a Comment