• भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है? -राष्ट्रपति ---According to the Indian Constitution, who is the first citizen of the country? -President
भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :
📝 राष्ट्रपति । राज व्यवस्था 【 पार्ट 1】
• भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है?-राष्ट्रपति
• राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती -राष्ट्रपति में
• भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है? -राष्ट्रपति
• भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ किसमें निहित होती हैं? -राष्ट्रपति
• भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है? -राष्ट्रपति
• भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पात्र बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु पूर्ण होनी चाहिए " -35 वर्ष
• राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है? -अप्रत्यक्ष रूप से
• राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन-सी पद्धति अपनायी जाती है?-समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय मत पद्धति
• राष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बन्धी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है? -उच्चतम न्यायालय
• राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की कम-से-कम कितनी संख्या होनी चाहिए? -50-50
• राष्ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है -निर्वाचन आयोग द्वारा
• भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनायी जाती है?-राष्ट्रपति
• राष्ट्रपति चुनाव सम्बन्धी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? -उच्चतम न्यायालय
• भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है? -5 वर्ष
• राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए गठित निर्वाचक मण्डल में सम्मिलित होते हैं -स्थानीय संसद तथा राज्य विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
• राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जाता -संसद के किसी भी सदन द्वारा
• राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है-महाभियोग द्वारा
• कार्यकाल पूर्ण होने से पहले भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है? -संसद द्वारा महाभियोग लगाकर
• राष्ट्रपति को कौन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है? -भारत का मुख्य न्यायाधीश
• राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है? -उपराष्ट्रपति
• राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए-6 माह में
• भारतीय राष्ट्रपति के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी तक एकमात्र उदाहरण है -नीलम संजीव रेड्डी
• स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य से थे? -बिहार से
• कौन लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे थे? -डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
• भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है?-अनुच्छेद 57
• सर्वप्रथम भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी? -डॉ. जाकिर हुसैन
• वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है? -भारत के राष्ट्रपति
• किसी भी अभियुक्त की फाँसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है?-राष्ट्रपति
• लोकसभा एवं राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों की कुल संख्या कितनी है? -14
• किसी विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है? -राष्ट्रपति को
.jpg)
Post a Comment