टेस्ला को एसएंडपी 500 ईएसजी इंडेक्स से हटाया गया-Tesla Removed From S&P 500 ESG Index
टॉप हेडलाइंस : 22 मई 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. मध्य प्रदेश को स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण प्रदान करने की अनुमति
2. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा
3. पंजाब कैबिनेट : धान की सीधी बुआई पर 1500 रुपये प्रति एकड़ देने को मंजूरी
4. भारत में असमानता की स्थिति की रिपोर्ट प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्यक्ष डॉ बिबेक देबरॉय द्वारा जारी की गई
5. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश को दिवालिया घोषित किया
6. माली ने ‘G5-साहेल’ से हटाया आतंकवादी रोधी बल
7. शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन इस वर्ष सितंबर में उज्बेकिस्तान में होगा
8. स्वदेशी खगोल विज्ञान दूरबीन एस्ट्रोसैट ने पांच सौवीं बार ब्लैक होल बनते हुए देखा
9. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति ने छह सौ 60 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं को मंजूरी दी
10. केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने दो ऑनलाइन यात्री सेवा कम्पनियों ओला और उबर को नोटिस जारी किए
11. बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान पर संयुक्त रूप से बनाई गई फीचर फिल्म का 90 सेकेंड का ट्रेलर जारी
12. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पाम तेल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा की
13. विश्व के सात प्रमुख देशों के समूह जी-7 ने यूक्रेन को वित्तीय सहायता देने पर सहमति व्यक्त की
14. एनआईएफ द्वारा इनक्यूबेट किए गए स्टार्ट-अप ने अमेज़न संभव '22 अवार्ड जीता
15. गोपाल विट्टल फिर बने भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ
16. गेहूं को कोरोना वैक्सीन न समझें पश्चिमी देश, भारत की पश्चिम को चेतावनी
17. थोक मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 15.08 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर
18. टेस्ला को एसएंडपी 500 ईएसजी इंडेक्स से हटाया गया
19. एसएंडपी ने 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर 7.3% किया
20. अजय पीरामल को मिला ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड
21. प्रीति शेनॉय का नया उपन्यास, 'ए प्लेस कॉलड होम'
22. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जारी किया आईएएस अधिकारियों की ई-बुक सिविल लिस्ट-2022
23. विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : निख़त ज़रीन ने 5-0 से शानदार जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक जीत लिया, भारत की मनीषा ने 57 किलो ग्राम वर्ग में और परवीन ने 63 किलो ग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया
24. वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन सूरत में किया गया
25. भारत के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन दूध वाणी का उद्घाटन गुजरात में किया गया
26. प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण गुजरात के मोरबी में किया
27. नीति आयोग के राज्य ऊर्जा जलवायु सूचकांक में गुजरात शीर्ष पर रहा
28. प्राणहिता पुष्करलू त्यौहार 2022 तेलंगाना में मनाया गया
29. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबरण मिशन को लागू करने में शीर्ष पर रहा
30. भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता और सुलह केंद्र का उद्घाटन तेलंगाना में हुआ
31. हैदराबाद पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए 'साथ-साथ अब और भी पास' पहल की शुरुआत की
32. काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया
33. तेलंगाना हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस हिमा कोहली बनी
34. तेलंगाना में कानूमा त्यौहार मनाया गया
35. जनरल तेज कॉल को निर्मला देशपांडे स्मृति विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
36. प्रभात पटनायक को मैलकम आदिसेसिया पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया
37. असमिया कवि नीलमणि फूकन को 56वा ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया
38. सत्यपाल मलिक को संत नामदेव राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 दिया गया
39. तमिलनाडु सरकार ने 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की
40. तमिलनाडु सरकार ने 14 अप्रैल को समानता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की
41. 71वी सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप तमिलनाडु ने पंजाब को हराकर जीता
42. भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र तमिलनाडु में स्थापित किया जाएगा
43. तमिलनाडु राज्य सरकार ने नान मुधलवन योजना शुरू की
44. समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए मरीन एलिट फोर्स का गठन किया गया
45. तमिलनाडु के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व ने TX2 पुरस्कार जीता
46. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में मुंबई में INS सूरत और INS उदयगिरि युद्धपोत को लांच किया है. INS ‘सूरत’ चौथा और आखिरी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर है जिसे ‘प्रोजेक्ट 15B’ कार्यक्रम के तहत कमीशन किया गया है.

Post a Comment