भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था?
📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :
27 #PD_History
✍️ विविध । आधुनिक भारत ➜【पार्ट 1】
● 'आनंदमठ' के लेखक कौन हैं? -बंकिम चन्द्र चटर्जी
● भूदान आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था? -विनोबा भावे
● 'लाइफ डिवाइन' पुस्तक के लेखक कौन हैं? -अरविंद घोष
● बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के पर्वतक थे ।-सर विलियम जोन्स
● भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?' -कैबिनेट मिशन योजना
● प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे? -रवीन्द्रनाथ टैगोर
● हमारा राष्ट्रीय गीत - 'वन्दे मातरम' कहाँ से संकलित है? -आनंदमठ
● भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत पर आधारित है? -शक संवत
● दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था? -एडवई लुटियन्स
● भारत की शासन-व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था? -1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
● किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 1921 ई. में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण कार्य पूरा हुआ? -रीडिंग
● नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था? -एडवर्ड ल्यूटियंस और बई. बेकर, एफ.एस. ग्राउसे और एक
● किसने 1898 ई. में बनारस में मेटल हिन्दू कॉलेज स्थापित किया था, जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का केन्द्र बन गया? -एनी बेसेंट
● भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था? -मैडम भीखाजी कामा
● देवदास' उपन्यास के रचनाकार है -शरत चन्द्र चटटोपाध्याय
● 'चित्रा' उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है? -रवीन्द्रनाथ टैगोर
● प्रेम पचीसी' के रचनाकार हैं -प्रेमचन्द
● 'क्षुधित पाषाण' (Hungry Stones) के रचयिता कौन हैं? -रवीन्द्रनाथ टैगोर
● 'विश्व इतिहास की झलक' (Glimpses of World History) के रचयिता -जवाहरलाल नेहरु
● 27 दिसम्बर, 1911 में पहली बार 'जन-गण-मन' कहाँ पर गाया गया? -कोलकाता
● भारत में पहला समाचार-पत्र किसने शुरु किया था? -जेम्स हिक्की
● The Wheels of History' नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?-राम मनोहर लोहिया
● ‘पोस्ट ऑफिस' के लेखक कौन हैं? -रवीन्द्रनाथ टैगोर
● किसे 'इस्पात का चौखटा' (Steel Frame) की संज्ञा दी गई? -भारतीय नागरिक सेवा (आई.सी.एस.)
● 'गोदान' किसकी रचना है? . . .. - प्रेमचन्द 'भरत भारती' के रचनाकार हैं?-माथिलीशरण गुप्त
● सैडलर आयोग का सम्बन्ध किससे था? . . - शिक्षा ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायत्तता (Provincial Autonomy) कब से लाग कर दिया था? -भारत सरकार अधिनियम, 1935
● खिलाफत आन्दोलन का आरम्भ किया था । -अली बंधुओं ने
● भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया? -लार्ड कार्नवालिस
● 'अमृत बाजार पत्रिका' की स्थापना की -शिशिर कुमार घोष * 'झण्डा गीत' किसने लिखा है? -श्यामलाल गुप्त 'पार्षद'
● नागरिक सेवाओं (Civil Services) के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः स्वीकार किया गया? -1853 में
● किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी कौंसिल के फैसले . . को रद्द करने का अधिकार मिला था? -1786 का एक्ट
● उपन्यास 'दुर्गेश नंदिनी' के लेखक हैं - बंकिम चन्द्र चटर्जी
● किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश (Ordinance)जारी करने की शक्ति प्रदान की गई? -इंडियन कौंसिल एक्टः 1861
● किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी? -वेलेजली
Top Important Questions and Answers related to Indian History:
️ Miscellaneous. Modern India Part 1
Who is the author of 'Anandmath'? -Bankim Chandra Chatterjee
Who started the Bhoodan movement? Vinoba Bhave
Who is the author of the book 'Life Divine'? - Arvind Ghosh
He was the founder of the Asiatic Society of Bengal (founded in 1784). -Sir William Jones
According to whom was the Constituent Assembly of India constituted? -Cabinet Mission Plan
Who was the first Indian Nobel laureate? -Rabindranath Tagore
Where is our national anthem - 'Vande Mataram' compiled from? -anandmath
On which year is the National Calendar of India based? -Saka era
Who was the architect of the northern and southern divisions of the Central Secretariat in Delhi? -Edvai Lutyens
Through which medium was an attempt to incorporate representative and popular element in the governance system of India for the first time? -1892 Indian Councils Act
During the tenure of which governor, the construction of Victoria Memorial Hall in Calcutta was completed in 1921 AD? -reading
Who was involved in the design of the city of New Delhi? -Edward Lutyens and B. Baker, FS. grouse and a
Who established the Metal Hindu College at Banaras in 1898, which later became the center of the Banaras Hindu University? -Annie Besant
Who designed the national flag of India? -Madam Bhikhaji Cama
The author of the novel 'Devdas' is - Sarat Chandra Chattopadhyay
Who wrote the novel 'Chitra'? -Rabindranath Tagore
The creator of 'Prem Pachisi' is - Premchand
Who is the author of 'Hungry Stones'? -Rabindranath Tagore
The author of 'Glimpses of World History' - Jawaharlal Nehru
Where was 'Jana-Gana-Mana' sung for the first time on December 27, 1911? -Kolkata
Who started the first newspaper in India? -James Hickey
Who was the author of the book 'The Wheels of History'? - Ram Manohar Lohia
Who is the author of 'Post Office'? -Rabindranath Tagore
Which was given the name of 'Steel Frame'? -Indian Civil Service (ICS)
Whose creation is 'Godan'? , , .. - Premchand is the author of 'Bharat Bharati'? -Mathilisharan Gupta
What was the Sadler Commission related to? , , - Education Since when did the British implement Provincial Autonomy in India? -Government of India Act, 1935
The Khilafat Movement was started. - The Ali brothers
Who started the civil services in India? -Lord Cornwallis
Founded 'Amrit Bazar Patrika' -Shishir Kumar Ghosh * Who has written 'Flag Geet'? -Shyam Lal Gupta Parshad'
Competitive examination system for civil services was accepted in principle? in -1853
Under which act Lord Cornwallis was given the decision of his council. , Got the right to cancel? Act of 1786
The author of the novel 'Durgesh Nandini' is - Bankim Chandra Chatterjee
By which act the Governor General of India was given the power to issue ordinances? -Indian Council Act: 1861
Who was the first to introduce press censorship? -wellesley
.jpg)
Post a Comment