ट्विटर के निदेशक मंडल ने 'ज़हर की गोली' के नाम से एक सीमित अवधि की शेयरधारक अधिकार योजना शुरू की
टॉप हेडलाइंस : 18 अप्रैल 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. तमिलनाडु सरकार ने प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को “समानता दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की
2. Street Child Cricket World Cup 2023 : भारत को मिली मेजबानी
3. इक्वाडोर बना जंगली जानवरों को कानूनी अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश
4. Lata Dinanath Mangeshkar Award : ‘नरेन्द्र मोदी’ को मिलेगा पहला
5. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के कारण 2021 में 77 मिलियन से अधिक लोग गरीबी में चले गए।
6. 15 अप्रैल 2022 को जयपुर में भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया।
7. भारतीय अक्षय ऊर्जा क्षेत्र ने वित्त वर्ष 2022 में कुल 14,077 मेगावाट की नई क्षमता जोड़ी।
8. इंडोनेशिया ने भारत से कृषि आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाया।
9. कोयला मंत्रालय द्वारा दिल्ली में योगोत्सव उलटी गिनती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
10. अंबेडकर की जयंती तमिलनाडु में 'समानता दिवस' के रूप में मनाई गई।
11. पीएम मोदी 20 अप्रैल को गुजरात के गांधीनगर में तीन दिवसीय वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
12. हुनर हाट का 40वां संस्करण 16 अप्रैल को मुंबई में शुरू हुआ।
13. 165 फीट लंबा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज मोइरंग में आईएनए मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा।
14. ट्विटर के निदेशक मंडल ने 'ज़हर की गोली' के नाम से एक सीमित अवधि की शेयरधारक अधिकार योजना शुरू की
15. मिस्र ने भारत को गेहूं आपूर्तिकर्ता के रूप में मान्यता दे दी है।
16. भारतीय वायु सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए आईआईटी मद्रास ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
17. सरकार ने संपत्ति मुद्रीकरण के माध्यम से 96,000 करोड़ रुपये एकत्र किये।
18. तमिलनाडु ने पुरुष वर्ग में 71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीती।
19. नीति आयोग का मई में राष्ट्रीय डाटा मंच की शुरूआत करने की योजना
20. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर ई-संजीवनी टेली-परामर्श सुविधा की शुरुआत की
21. भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के चार प्रमुख निकायों के लिये चुना गया
22. वागशीर पनडुब्बी का जलावतरण 20 अप्रैल को किया जाएगा
23. केंद्र सरकार तमिलनाडु में विशेष आर्थिक दर्जे के साथ समुद्री वनस्पति पार्क स्थापित करेगी
24. उड़ान योजना को नवाचार श्रेणी में श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
25. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हुई बातचीत से मिली अंतर्दृष्टियां नमो मोबाइल ऐप से प्राप्त की जा सकती हैं
26. केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर मुंबई में 40वें 'हुनर हाट' का उद्घाटन करेंगे
27. ट्विटर के निदेशक मंडल ने 'ज़हर की गोली' के नाम से एक सीमित अवधि की शेयरधारक अधिकार योजना शुरू की
28. (E-NAM) राष्ट्रीय कृषि बाज़ार ने पूरे किये 6 साल
29. कोपेनहेगन में डैनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में भारत के साजन प्रकाश ने स्वर्ण और वेदांत माधवन ने रजत पदक जीता
30. संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता केरल के मलप्पुरम में शुरू
Top headlines: 18 April 2022
1. Tamil Nadu government announced to observe 14 April every year as “Equality Day”
2. Street Child Cricket World Cup 2023: Hosted by India
3. Ecuador becomes the first country in the world to give legal rights to wild animals
4. Lata Dinanath Mangeshkar Award: 'Narendra Modi' will get the first
5. According to the United Nations, more than 77 million people went into poverty in 2021 due to the coronavirus pandemic.
6. On 15 April 2022, the 18th Raising Day of the South Western Command of the Indian Army was celebrated in Jaipur.
7. The Indian renewable energy sector added a total of 14,077 MW of new capacity in FY22.
8. Indonesia lifted the ban on agricultural imports from India.
9. Yogotsav countdown program organized by Ministry of Coal in Delhi.
10. Ambedkar's birth anniversary was celebrated as 'Equality Day' in Tamil Nadu.
11. PM Modi will inaugurate the three-day Global AYUSH Investment and Innovation Summit in Gandhinagar, Gujarat on April 20.
12. The 40th edition of Hunar Haat began on 16 April in Mumbai.
13. The 165 feet tall Indian National Flag will be installed at the INA Headquarters in Moirang.
14. Twitter's Board Of Directors Launches A Limited Term Shareholder Rights Plan Called 'Poison Ki Pill'
15. Egypt has recognized India as a supplier of wheat.
16. IIT Madras signed a MoU to meet the needs of the Indian Air Force.
17. Government collected Rs 96,000 crore through asset monetization.
18. Tamil Nadu won the 71st Senior National Basketball Championship in the men's section.
19. NITI Aayog plans to launch National Data Forum in May
20. Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya launched e-Sanjeevani tele-consultation facility at one lakh health and wellness centers
21. India was elected to the four main bodies of the United Nations Economic and Social Council
22. Vagshir submarine to be launched on April 20
23. Central Government to set up Marine Botanical Park with Special Economic Status in Tamil Nadu
24. Prime Minister's Excellence Award for Excellence in Innovation Category for UDAN Scheme
25. Insights from conversations in Pariksha Pe Charcha program can be accessed from NaMo Mobile App
26. Union Minister Shri Anurag Thakur to inaugurate 40th 'Hunar Haat' in Mumbai
27. Twitter's Board Of Directors Launches A Limited Term Shareholder Rights Plan Called 'Poison Ki Pill'
28. (E-NAM) National Agriculture Market completes 6 years
29. Sajan Prakash of India won the gold and Vedant Madhavan won the silver medal in the Danish Open swimming competition in Copenhagen.
30. Santosh Trophy Football Competition Begins In Malappuram, Kerala
Post a Comment