Header Ads

किन्हें ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?

 📖  कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे। 

📘  डेली अपडेट्स  CA ➪ 25 अप्रैल 2022

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


■ ‘पृथ्वी दिवस (Earth Day) 2022’ की थीम क्या है?


उत्तर : हमारे ग्रह में निवेश करें (Invest In Our Planet) –

लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने, क्षतिग्रस्त पारिस्थितिक तंत्र को बहाल करने और अधिक टिकाऊ जीवन जीने के लिए संवेदनशील बनाने के लिए प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस 1970 से मनाया जा रहा है। यह पहली बार अमेरिका में मनाया गया था, जब 1969 में सांता बारबरा तेल रिसाव के खिलाफ 20 मिलियन से अधिक लोगों ने विरोध किया था। 2009 में, संयुक्त राष्ट्र ने 22 अप्रैल को ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस’ (International Mother Earth Day) के रूप में नामित किया। इस साल की थीम ‘Invest In Our Planet’ है।


■ 23 अप्रैल 2022 को विश्वभर में निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया गया?


उत्तर: World Book and Copyright Day - 

वर्ल्ड बुक और कॉपीराइट डे 23 अप्रैल को मनाया जाता है। वर्ल्ड बुक और कॉपीराइट डे को इंटरनेशनल डे ऑफ बुक के रूप में भी जाना जाता है। बुक डे को किताबें पढ़ने, लिखने, ट्रांसलेट, पब्लिशिंग और कॉपीराइट के महत्व को दर्शाने के लिए इस दिन को खास तौर पर मनाया जाता है।


■ राष्ट्रीय पंचायत दिवस कब मनाया जाता है?


उत्तर: 24 अप्रैल - 

पंचायती राज मंत्रालय हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाता है. 73वें संशोधन के तहत संविधान में भाग-9 जोड़ा गया था. जिसके अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की बात की गई है.


■ निम्नलिखित में से किन्हें ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?


उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में स्थापित किए गए लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से मुंबई में सम्मनित किया जाएगा.


■ किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर विज्ञान का खंडन करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाई?


उत्तर: ट्विटर - 

बर्लिन, 23 अप्रैल (एपी) ट्विटर ने कहा है कि वह अब अपनी साइट पर उन विज्ञापनदाताओं को अनुमति नहीं देगी, जो जलवायु परिवर्तन पर वैज्ञानिक मत से असहमति रखते हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने गूगल की नीति की तर्ज पर यह फैसला लिया है।


■ मंगोलिया के उलानबटोर में जारी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में किस भारतीय पहलवान ने फाइनल में गोल्ड मेडल जीता?


उत्तर: रवि दहिया - 

57 किलोग्राम फीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रवि दहिया ने कजाखस्तान के रखत कालजान को 12-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।


■ भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु 24 अप्रैल 2022 को बेंगलुरू के किस स्टेडियम में द्वितीय ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021’ का शुभारंभ करेंगे?


उत्तर: श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम - 

भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु रविवार को बेंगलुरू के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में द्वितीय ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021’ का शुभारंभ करेंगे.


■ निम्नलिखित में से किस संगठन ने बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के लगभग 170 मामले दर्ज किये हैं। उसका कहना है कि कम से कम एक मौत पहले ही हो चुकी है?


उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) - 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के लगभग 170 मामले दर्ज किये हैं। उसका कहना है कि कम से कम एक मौत पहले ही हो चुकी है।


■ मंगोलिया एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2022 में गौरव बालियान ने बी 79 किलो भारवर्ग में ईरानी पहलवान से हारकर कोनसा मेडल अपने नाम किया?


उत्तर: सिल्वर - 

गौरव बलियान को बी 79 किलो भारवर्ग में ईरानी पहलवान से हारकर सिल्वर मेडल जीता.


■ हाल ही में खबरों में रहा ‘गंगा क्वेस्ट 2022’ (Ganga Quest 2022) किस मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है?


उत्तर :  स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन –

Tree Craze Foundation के साथ National Mission for Clean Ganga (NMCG)  ने 2019 में गंगा क्वेस्ट नामक एक ऑनलाइन क्विज शुरू किया। विजेताओं की घोषणा 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक लाइव क्विज के साथ की जाएगी। गंगा क्वेस्ट 2022 आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है।

📖  कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।   📘  डेली अपडेट्स  CA ➪ 25 अप्रैल 2022 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬    ■ ‘पृथ्वी दिवस (Earth Day) 2022’ की थीम क्या है?    उत्तर : हमारे ग्रह में निवेश करें (Invest In Our Planet) –  लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने, क्षतिग्रस्त पारिस्थितिक तंत्र को बहाल करने और अधिक टिकाऊ जीवन जीने के लिए संवेदनशील बनाने के लिए प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस 1970 से मनाया जा रहा है। यह पहली बार अमेरिका में मनाया गया था, जब 1969 में सांता बारबरा तेल रिसाव के खिलाफ 20 मिलियन से अधिक लोगों ने विरोध किया था। 2009 में, संयुक्त राष्ट्र ने 22 अप्रैल को ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस’ (International Mother Earth Day) के रूप में नामित किया। इस साल की थीम ‘Invest In Our Planet’ है।    ■ 23 अप्रैल 2022 को विश्वभर में निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया गया?    उत्तर: World Book and Copyright Day -   वर्ल्ड बुक और कॉपीराइट डे 23 अप्रैल को मनाया जाता है। वर्ल्ड बुक और कॉपीराइट डे को इंटरनेशनल डे ऑफ बुक के रूप में भी जाना जाता है। बुक डे को किताबें पढ़ने, लिखने, ट्रांसलेट, पब्लिशिंग और कॉपीराइट के महत्व को दर्शाने के लिए इस दिन को खास तौर पर मनाया जाता है।    ■ राष्ट्रीय पंचायत दिवस कब मनाया जाता है?    उत्तर: 24 अप्रैल -   पंचायती राज मंत्रालय हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाता है. 73वें संशोधन के तहत संविधान में भाग-9 जोड़ा गया था. जिसके अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की बात की गई है.    ■ निम्नलिखित में से किन्हें ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?    उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी -   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में स्थापित किए गए लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से मुंबई में सम्मनित किया जाएगा.    ■ किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर विज्ञान का खंडन करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाई?    उत्तर: ट्विटर -   बर्लिन, 23 अप्रैल (एपी) ट्विटर ने कहा है कि वह अब अपनी साइट पर उन विज्ञापनदाताओं को अनुमति नहीं देगी, जो जलवायु परिवर्तन पर वैज्ञानिक मत से असहमति रखते हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने गूगल की नीति की तर्ज पर यह फैसला लिया है।    ■ मंगोलिया के उलानबटोर में जारी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में किस भारतीय पहलवान ने फाइनल में गोल्ड मेडल जीता?    उत्तर: रवि दहिया -   57 किलोग्राम फीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रवि दहिया ने कजाखस्तान के रखत कालजान को 12-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.  टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।    ■ भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु 24 अप्रैल 2022 को बेंगलुरू के किस स्टेडियम में द्वितीय ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021’ का शुभारंभ करेंगे?    उत्तर: श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम -   भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु रविवार को बेंगलुरू के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में द्वितीय ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021’ का शुभारंभ करेंगे.    ■ निम्नलिखित में से किस संगठन ने बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के लगभग 170 मामले दर्ज किये हैं। उसका कहना है कि कम से कम एक मौत पहले ही हो चुकी है?    उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) -   विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के लगभग 170 मामले दर्ज किये हैं। उसका कहना है कि कम से कम एक मौत पहले ही हो चुकी है।    ■ मंगोलिया एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2022 में गौरव बालियान ने बी 79 किलो भारवर्ग में ईरानी पहलवान से हारकर कोनसा मेडल अपने नाम किया?    उत्तर: सिल्वर -   गौरव बलियान को बी 79 किलो भारवर्ग में ईरानी पहलवान से हारकर सिल्वर मेडल जीता.    ■ हाल ही में खबरों में रहा ‘गंगा क्वेस्ट 2022’ (Ganga Quest 2022) किस मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है?    उत्तर :  स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन –  Tree Craze Foundation के साथ National Mission for Clean Ganga (NMCG)  ने 2019 में गंगा क्वेस्ट नामक एक ऑनलाइन क्विज शुरू किया। विजेताओं की घोषणा 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक लाइव क्विज के साथ की जाएगी। गंगा क्वेस्ट 2022 आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है।    Current affairs which will not be found in guides. Daily Updates CA 25 April 2022    What is the theme of 'Earth Day 2022'?   Answer: Invest In Our Planet Earth Day is observed every year on 22 April to sensitize people to protect the environment, restore damaged ecosystems and lead more sustainable lives. Earth Day is being celebrated since 1970. It was first celebrated in America, when more than 20 million people protested against the Santa Barbara oil spill in 1969. In 2009, the United Nations designated April 22 as 'International Mother Earth Day'. This year's theme is 'Invest In Our Planet'.   Which of the following day was celebrated across the world on 23 April 2022?   Answer: World Book and Copyright Day - World Book and Copyright Day is celebrated on 23 April. World Book and Copyright Day is also known as International Day of Books. Book Day is specially celebrated on this day to show the importance of reading, writing, translating, publishing and copyright of books.   When is National Panchayat Day celebrated?   Answer: April 24 - The Ministry of Panchayati Raj celebrates 24 April every year as National Panchayati Raj Day. Part-9 was added to the Constitution under the 73rd Amendment. Under which the provisions related to Panchayati Raj have been talked about.   Who among the following will be honored with the 'Lata Deenanath Mangeshkar Award'?   Answer: Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi will be honored with the Lata Deenanath Mangeshkar Award instituted in the memory of Late Lata Mangeshkar, the Swar Kokila Bharat Ratna in Mumbai.   Which social networking website recently banned advertisements that contradict science on climate change?   Answer: Twitter - Berlin, Apr 23 (AP) Twitter has said it will no longer allow advertisers on its site who disagree with scientific opinion on climate change. The microblogging site has taken this decision on the lines of Google's policy.   Question: Which Indian wrestler won the gold medal in the final at the Asian Wrestling Championship held in Ulaanbaatar, Mongolia?   Answer: Ravi Dahiya In the final of 57 kg freestyle category, Ravi Dahiya won the gold medal by defeating Rakhat Kaljan of Kazakhstan 12-2. The best content giving channel of Telegram is Competition Darpan.   Question: In which stadium of Bengaluru, the Vice President of India M. Venkaiah Naidu will launch the 2nd 'Khelo India University Games 2021' on 24 April 2022?   Answer: Sri Kanteerava Indoor Stadium - Vice President of India M. Venkaiah Naidu will inaugurate the second 'Khelo India University Games 2021' at the Sri Kanteerava Indoor Stadium in Bengaluru on Sunday.   Which of the following organizations has registered about 170 cases of hepatitis of unknown origin in children? He says at least one death has already happened?   Answer: World Health Organization (WHO)- The World Health Organization (WHO) has recorded about 170 cases of hepatitis of unknown origin in children. He says at least one death has already happened.   Question: In Mongolia Asian Wrestling Championship 2022, Gaurav Baliyan won which medal after losing to Iranian wrestler in B 79 kg weight category?   Answer: Silver Gaurav Baliyan won the silver medal by defeating an Iranian wrestler in the B 79 kg category.   Recently in the news 'Ganga Quest 2022' (Ganga Quest 2022) is being organized under which mission?   Answer: National Mission for Clean Ganga – National Mission for Clean Ganga (NMCG) along with Tree Craze Foundation launched an online quiz called Ganga Quest in 2019. The winners will be announced with a live quiz on the occasion of World Environment Day on 5th June 2022. Ganga Quest 2022 is part of Azadi Ka Amrit Mahotsav.

Current affairs which will not be found in guides.

Daily Updates CA 25 April 2022



What is the theme of 'Earth Day 2022'?


Answer: Invest In Our Planet
Earth Day is observed every year on 22 April to sensitize people to protect the environment, restore damaged ecosystems and lead more sustainable lives. Earth Day is being celebrated since 1970. It was first celebrated in America, when more than 20 million people protested against the Santa Barbara oil spill in 1969. In 2009, the United Nations designated April 22 as 'International Mother Earth Day'. This year's theme is 'Invest In Our Planet'.


Which of the following day was celebrated across the world on 23 April 2022?


Answer: World Book and Copyright Day -
World Book and Copyright Day is celebrated on 23 April. World Book and Copyright Day is also known as International Day of Books. Book Day is specially celebrated on this day to show the importance of reading, writing, translating, publishing and copyright of books.


When is National Panchayat Day celebrated?


Answer: April 24 -
The Ministry of Panchayati Raj celebrates 24 April every year as National Panchayati Raj Day. Part-9 was added to the Constitution under the 73rd Amendment. Under which the provisions related to Panchayati Raj have been talked about.


Who among the following will be honored with the 'Lata Deenanath Mangeshkar Award'?


Answer: Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi will be honored with the Lata Deenanath Mangeshkar Award instituted in the memory of Late Lata Mangeshkar, the Swar Kokila Bharat Ratna in Mumbai.


Which social networking website recently banned advertisements that contradict science on climate change?


Answer: Twitter -
Berlin, Apr 23 (AP) Twitter has said it will no longer allow advertisers on its site who disagree with scientific opinion on climate change. The microblogging site has taken this decision on the lines of Google's policy.


Question: Which Indian wrestler won the gold medal in the final at the Asian Wrestling Championship held in Ulaanbaatar, Mongolia?


Answer: Ravi Dahiya
In the final of 57 kg freestyle category, Ravi Dahiya won the gold medal by defeating Rakhat Kaljan of Kazakhstan 12-2.
The best content giving channel of Telegram is Competition Darpan.


Question: In which stadium of Bengaluru, the Vice President of India M. Venkaiah Naidu will launch the 2nd 'Khelo India University Games 2021' on 24 April 2022?


Answer: Sri Kanteerava Indoor Stadium -
Vice President of India M. Venkaiah Naidu will inaugurate the second 'Khelo India University Games 2021' at the Sri Kanteerava Indoor Stadium in Bengaluru on Sunday.


Which of the following organizations has registered about 170 cases of hepatitis of unknown origin in children? He says at least one death has already happened?


Answer: World Health Organization (WHO)-
The World Health Organization (WHO) has recorded about 170 cases of hepatitis of unknown origin in children. He says at least one death has already happened.


Question: In Mongolia Asian Wrestling Championship 2022, Gaurav Baliyan won which medal after losing to Iranian wrestler in B 79 kg weight category?


Answer: Silver
Gaurav Baliyan won the silver medal by defeating an Iranian wrestler in the B 79 kg category.


Recently in the news 'Ganga Quest 2022' (Ganga Quest 2022) is being organized under which mission?


Answer: National Mission for Clean Ganga –
National Mission for Clean Ganga (NMCG) along with Tree Craze Foundation launched an online quiz called Ganga Quest in 2019. The winners will be announced with a live quiz on the occasion of World Environment Day on 5th June 2022. Ganga Quest 2022 is part of Azadi Ka Amrit Mahotsav.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.