‘64वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार (64th Grammy Awards 2022)’ सम्मारोह का आयोजन कहाँ हुआ है ?
☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स
प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
✓ #StaticGK ✅
📖 06 अप्रैल 2022
1- ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के (NDA)’ के नए कमाडेंट कौन बने है ?
Ans. अजय कोचर
Important Points-
अजय कोचर ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के (NDA)’ के नए कमाडेंट बने है
अजय कोचर, संजीव कपूर का स्थान लेंगे
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)- भारतीय सशस्त्र बलों का संयुक्त रक्षा सेवा प्रशिक्षण संस्थान है
स्थापना- 7 दिसंबर 1954 / मुख्यालय- पुणे (महाराष्ट्र) / मोटो- सेवा परमो धर्म:
2- टेनिस टूर्नामेंट ‘मियामी ओपन 2022 (Miami Open 2022)’ में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. इगा स्विटेक (पोलैंड)
Important Points-
पोलैंड की टेनिस स्टार खिलाड़ी इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जापान की नाओमी ओसाका को 6-4, 6-0 से हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 का खिताब जीता लिया है
अन्य विजेताओं के नाम-
पुरुष एकल- कार्लोस अल्काराज़ू (स्पेन)
महिला एकल- इगा स्विटेक (पोलैंड)
पुरुष युगल- पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज़्ज़ (Hubert Hurkacz) और अमेरिका के जॉन इस्नेर (John Isner)
महिला युगल- जर्मनी की लौरा सीजमुंड (Laura Siegemund) और रूस की वेरा ज़्वोनारेवा (Vera Zvonareva)
3- ‘हंगरी’ के प्रधानमंत्री (Prime Minister) कौन बने है ?
Ans. विक्टर ओर्बन
Important Points-
‘विक्टर ओर्बन’ हंगरी के चौथी बार प्रधनमंत्री बने है, इनका संबंध (Fidesz) पार्टी से है
हंगरी (Hungary)
हंगरी यूरोप महाद्वीप में स्थित है
राजधानी – बुडापेस्ट
Currency – फोरिन्ट (Forint)
राष्ट्रपति – कैटलिन नोवाक
4- ‘अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस 2022 (International Day of Mine Awareness 2022)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 4 अप्रैल
Important Points-
‘अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस’ बारूदी सुरंगों (Landmines) की बजह से पैदा हुए खतरे से सुरक्षा प्रदान करने और स्वास्थ्य जीवन से सम्बंधित परेशानियों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है
वर्ष 2022 की थीम- ‘सुरक्षित मैदान, सुरक्षित कदम, सुरक्षित घर’
(Safe Ground, Safe Steps, Safe Home)
5- प्रसारण क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रसारण सेवा पोर्टल (Broadcast Seva Portal)’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. अनुराग सिंह ठाकुर (केंद्रीय सूचना प्रसारण, और खेल मंत्री)
Important Points-
केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रसारण सेवा पोर्टल लॉन्च किया है इसके तहत सरकार की ओर से जरूरी किसी भी तरह की अनुमति और स्वीकृति पाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी
यह ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल आवेदनों के टर्नअराउंड समय को कम करेगा और साथ ही आवेदकों को प्रगति को ट्रैक करने में मदद करेगा, जिससे कि सरकार के कार्यो में पारदर्शिता लाने और इसे और अधिक जवाबदेह बनाने में मदद मिलेगी
6- 83वीं ‘राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 (National Table Tennis Championship 2022)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
Ans. शिलांग (मेघालय)
Important Points-
83वीं ‘राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022’ का आयोजन शिलांग (मेघालय) में किया जाएगा, इस टूर्नामेंट की मेजबानी राज्य की 50वीं वर्षगांठ के सम्मान में की जा रही है
7- लोगों को अपनी पसंद के मंदिरों के दर्शन करवाने के लिए ‘मंदिर-360 (Temple-360)’ वेबसाइट को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. मीनाक्षी लेखी (संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री)
Important Points-
संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक वेबसाइट ‘मंदिर 360’ लॉन्च की है
‘मंदिर-360’ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी किसी भी स्थान से 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम के दर्शन कर सकता है, जिससे लोगों को जोड़े रखने के साथ-साथ सभी का जीवन सुविधाजनक हो जाता है
8- ‘अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union’s – ITU’) प्रबंधन परिषद समिति की नई उपाध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. अपराजिता शर्मा
Important Points-
‘अपराजिता शर्मा’ अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) प्रबंधन परिषद समिति की नई उपाध्यक्ष बनी है
अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU)- संयुक्त राष्ट्र का सूचना और संचार विशेष संगठन है
स्थापना- 17 मई 1865 / मुख्यालय- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
9- किस राज्य में नववर्ष ‘गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa)’ महोत्सव शुरू हुआ है ?
Ans. महाराष्ट्र
Important Points-
गुड़ी पड़वा को मुख्य रुप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है, इस पर्व को कर्नाटक, गोवा और आंध्र प्रदेश में भी मनाया जाता है, उत्तर भारत में इसे नवरात्र और दक्षिण में उगादि कहते हैं
10- ‘64वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार (64th Grammy Awards 2022)’ सम्मारोह का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans. लास वेगास (नेवादा)

Post a Comment