2023 से 6 टीमों के साथ शुरू होगा महिला आईपीएल: BCCI स्रोत
📖 कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
📘 डेली अपडेट्स CA ➪ 24 अप्रैल 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. RBI का बड़ा फैसला, देश भर में बदल गया बैंक खुलने का समय
आपको बता दें कि इससे ग्राहकों को बैंक में पहुंचकर अपना काम कराने हेतु पूरे एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. दिल्ली समेत समूचे देश में बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव हो गया है. इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी.
आरबीआई ने हाल ही में सभी बैंकों को कार्डलेस ट्रांजैक्शन शुरू करने का निर्देश दिया है. नए नियम के अनुसार सभी बैंकों को कार्डलेस एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा जल्द शुरू करने का आदेश दिया गया है.
2. भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण
भारतीय नौसेना ने इस परीक्षण के दौरान वायुसेना का पूरा साथ दिया. इसकी जानकारी वायुसेना ने एक ट्वीट कर दी है. वायुसेना ने ट्वीट में कहा कि आज पूर्वी तट पर वायुसेना ने सुखोई 30 विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
केंद्र सरकार ने साल 2016 में ब्रह्मोस के हवा से मार करने में सक्षम संस्करण को 40 से अधिक सुखोई लड़ाकू विमानों में जोड़ने का निर्णय किया था. इस परियोजना की कल्पना समुद्र या जमीन पर किसी भी लक्ष्य पर बड़े ‘स्टैंड-ऑफ रेंज’ से हमला करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता को बढ़ाने हेतु की गई थी.
3. जानें कौन हैं शांति सेठी, जो अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की रक्षा सलाहकार बनीं
शांति सेठी को हाल ही में अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस के कार्यालय में नियुक्त किया गया है. वे एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना लड़ाकू पोत की पहली भारतीय-अमेरिकी कमांडर रह चुकी हैं. वे रक्षा सलाहकार के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त की गई हैं.
शांति सेठी पहली भारत-अमेरिकी नौसेना की दिग्गज अधिकारी रह चुकी हैं. वे अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज की पहली महिला कमांडर होने का गौरव भी हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने वर्ष 2021-22 में नौसेना सचिव के वरिष्ठ सैन्य सलाहकार के तौर पर भी काम किया है. वे नेवादा की रहने वालीं है.
4. त्रिपुरा में फैला African Swine Fever क्या है, जिसे सरकार ने बड़े पैमाने पर सूअरों को मारने के दिए आदेश
त्रिपुरा सरकार ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सुअरों को मारने का आदेश दिया है. अगरतला के रोग जांच केंद्र के विशेषज्ञों की टीम फार्म पर पहुंची तथा स्थिति को संभालने हेतु रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है.
फार्म में रहने वाले सूअरों में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर का लक्षण मिलना इस बात के संकेत देते हैं कि यह संक्रामक रोग पहले ही फार्म में प्रवेश कर चुका है. हालात से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर सुअरों को मारने का फैसला लिया गया है.
5. New Indian Army chief: जानें कौन हैं Lt. Gen Manoj Pande जो थल सेना के अगले प्रमुख होंगे?
बता दें केंद्र सरकार ने नए सेनाध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. वे इसी महीने 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की जगह 01 मई को भारतीय सेना की कमान संभालेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे कोर ऑफ इंजीनियर्स से थल सेनाध्यक्ष बनने वाले पहले अधिकारी बन गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना में उप प्रमुख बनने से पहले पूर्वी सेना कमांडर के रूप में काम किया.
6. 2023 से 6 टीमों के साथ शुरू होगा महिला आईपीएल: BCCI स्रोत
बता दें लंबे समय से भारत में महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर चर्चा चल रही है. इस बारे में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की पिछली बैठक में भी विस्तार से चर्चा हुई थी. इसमें इसके फॉर्मेट एवं टीमों की संख्या के बारे में चर्चा हुई थी.
बीसीसीआई के अनुसार, संभावना है कि इसका आगाज अगले साल अगस्त में हो लेकिन यह पूरी तरह संभावित तारीखें हैं. एक बार सभी चीजों पर चर्चा के बाद निर्णय हो जाएगा उसके बाद ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा होगी.
7. World Heritage Day 2022: जानें विश्व धरोहर दिवस जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें
इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इन ऐतिहासिक एवं नेचुरल धरोहरों के संरक्षण तथा महत्व से परिचित करवाना होता है. इसके अतिरिक्त यह दिन दुनिया के अलग-अलग देशों में स्थित ऐसे स्थलों की जानकारी भी देना है.
विश्व धरोहर दिवस को विश्व विरासत दिवस भी कहते हैं. इसे शुरुआत में विश्व स्मारक दिवस के तौर पर मनाया जाता था. हालांकि यूनेस्को ने इस दिवस को विश्व विरासत दिवस या धरोहर दिवस के रूप में बदल दिया.
8. IMF ने भारत से खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने और इसका दायरा बढ़ाने का आग्रह क्यों किया?
विश्वबैंक की सालाना बैठक के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अलग से बातचीत में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक प्रभाव ज्यादा गंभीर हैं. इन दिनों भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका की यात्रा पर है.
आईएमएफ ने 2022 में भारत की विकास दर के अनुमान को घटाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया है. साल 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रही थी. आईएमएफ के अनुसार, कोविड-19 महामारी के सफल व्यापक आर्थिक प्रबंधन के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है.
9. Russia nuclear power: रूस ने परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया, पृथ्वी पर किसी भी टारगेट को मारने में सक्षम
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परीक्षण के बाद कहा कि यह मिसाइल रूस के दुश्मनों को रुक कर सोचने पर मजबूर कर देगी. उन्होंने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह मिसाइल दुश्मन देशों को चिंतित होने के लिए मजबूर कर देगी. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मिसाइल पृथ्वी पर किसी भी टारगेट को तबाह कर सकती है.
सरमट को मिसाइल-डिफेंस सिस्टम को चकमा देने हेतु विकसित किया गया है. ये दुश्मन के सर्विलांस सिस्टम को ट्रैक करने का समय ही नहीं देती. यह पृथ्वी के किसी भी ध्रुव तक आक्रमण कर सकती है. इसलिए सरमट मिसाइल जमीन एवं सैटेलाइट बेस्ड रडार तथा ट्रैकिंग सिस्टम के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है.
10. क्या है NSA कानून, जो खरगोन और जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों पर लगाया गया है
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के पर्व पर शोभायात्रा निकाली गई थी. कुछ उपद्रवियों ने इस दौरान पथराव कर दिया था, जिससे हिंसा भड़क गई थी. हालांकि हालात बिगड़ने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने मामले को कंट्रोल में ले लिया था.
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बेहद कठोर कानून माना जाता है. इस कानून के अंतर्गत पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को 12 महीनों तक हिरासत में रख सकती है. हिरासत में रखने के लिए केवल बस इतना बताना होता है कि इस व्यक्ति को जेल में रखा गया है.
Current affairs which will not be found in guides.
1. RBI's big decision, bank opening hours changed across the country
Let us tell you that with this, customers will get an additional one hour to reach the bank and get their work done. There has been a big change in the opening hours of banks all over the country including Delhi. This will give convenience to the consumers.
RBI has recently directed all banks to start cardless transactions. According to the new rule, all banks have been ordered to start cardless ATM transaction facility soon.
2. Increased strength of Indian Air Force, successful test of BrahMos missile from Sukhoi fighter aircraft
The Indian Navy gave full support to the Air Force during this test. The Air Force has given this information in a tweet. The Air Force said in a tweet that today on the East Coast, the Air Force successfully test-fired BrahMos missile from Sukhoi 30 aircraft.
In 2016, the central government had decided to add an air-capable version of BrahMos to more than 40 Sukhoi fighter jets. The project was envisioned to enhance the capability of the Indian Air Force to strike any target at sea or on land from a large 'stand-off range'.
3. Know who is Shanti Sethi, who became Defense Advisor to US Vice President Kamala Harris
Shanti Sethi has recently been appointed to the office of US Vice President Harris. She was the first Indian-American commander of a major US Navy warship. She has been appointed to the important post of Defense Advisor.
Shanti Sethi was the first Indian-US Navy veteran. She has also achieved the distinction of being the first woman commander of a warship of the US Navy. He has also served as Senior Military Advisor to the Navy Secretary in the year 2021-22. She is a resident of Nevada.
4. What is the African Swine Fever spread in Tripura, which the government ordered to kill pigs on a large scale
The Tripura government has ordered mass slaughter of pigs to prevent the spread of the disease. A team of experts from Agartala's Disease Testing Center reached the farm and formed Rapid Response Teams to handle the situation.
The symptoms of African Swine Fever in the pigs living in the farm also indicate that this infectious disease has already entered the farm. To deal with the situation, a decision has been taken to kill pigs on a large scale.
5. New Indian Army chief: Know who is Lt. Gen Manoj Pandey Who will be the next Chief of Army Staff?
Let us tell you that the Central Government has given green signal to the proposal for his appointment as the new Chief of Army Staff. He will take over the command of the Indian Army on May 01, replacing Army Chief General MM Naravane, who is retiring on April 30 this month.
Lt Gen Manoj Pandey has become the first officer from the Corps of Engineers to become the Chief of the Army Staff. Lt Gen Manoj Pandey served as the Eastern Army Commander before becoming the Vice Chief of the Indian Army.
6. Women's IPL to start with 6 teams from 2023: BCCI Sources
Let us tell you that there is a discussion going on for a long time about organizing the women's IPL in India. This was also discussed in detail in the last meeting of the IPL Governing Council. In this there was a discussion about its format and number of teams.
According to the BCCI, it is likely to start in August next year but these are purely tentative dates. Once the decision will be taken after discussing all the things, only then it will be officially announced.
7. World Heritage Day 2022: Know 5 important things related to World Heritage Day
The purpose behind celebrating this day is to make people aware of the importance and protection of these historical and natural heritage. Apart from this, this day is also to give information about such places located in different countries of the world.
World Heritage Day is also called World Heritage Day. It was initially celebrated as World Memorial Day. Although UNESCO changed this day as World Heritage Day or Heritage Day.
8. Why did the IMF urge India to prioritize and expand its scope of food security?
In a separate conversation at a press conference held during the annual meeting of the World Bank, he said that the economic effects of the Russo-Ukraine war are more serious. These days Indian Finance Minister Nirmala Sitharaman is on a visit to America.
The IMF has reduced India's growth forecast to 8.2 percent in 2022. In the year 2021, India's economic growth rate was 8.9 percent. According to the IMF, India's economy has strengthened due to the successful macroeconomic management of the Kovid-19 epidemic.
9. Russia nuclear power: Russia tests nuclear missile, capable of hitting any target on earth
Russian President Vladimir Putin said after the test that this missile would make Russia's enemies stop and think. Expressing happiness over this success, he has said that this missile will force the enemy countries to be worried. President Putin said that the missile can destroy any target on Earth.
Sarmat has been developed to dodge missile-defense systems. It does not give time to track the enemy's surveillance system. It can attack to any pole of the earth. so sarmThe T missile is a major challenge for land and satellite based radar and tracking systems.
10. What is the NSA Act, which has been imposed on the accused of Khargone and Jahangirpuri violence
A procession was taken out on the occasion of Hanuman Jayanti in Jahangirpuri area of Delhi. Some miscreants had pelted stones during this, due to which violence broke out. However, before the situation worsened, the Delhi Police took the matter under control.
The National Security Act is considered a very strict law. Under this law, the police can keep a suspect in custody for 12 months. To be kept in custody, all one has to say is that this person has been kept in jail.
Post a Comment