Vice President- उपराष्ट्रपति -क्या उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है ?
उपराष्ट्रपति
-------------------------------------------------
1. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का उपराष्ट्रपति एक ही होगा ?
►-अनुच्छेद 63
2. भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ?
►-अमेरिका (यूएसए)
3. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
►-उपराष्ट्रपति
4. क्या उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है ?
►-नहीं
5. क्या राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को मतदान का अधिकार है ?
►-नहीं
6. क्या सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति को निर्णायक मत देने का अधिकार प्राप्त है
►-हां
7. राष्ट्रपति का पद खाली होने पर कितने दिनों तक उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से काम कर सकता है ?
►-छह माह (इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य है)
8. क्या राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उपराष्ट्रपति को वेतन और अन्य सुविधाएं राष्ट्रपति की मिलती हैं ?
►-हां
9. उपराष्ट्रपति को पद ग्रहण करने के पहले किसकी उपस्थिति में शपथ लेना पड़ता है ?
►-राष्ट्रपति या उसके द्वारा नियुक्ति किसी व्यक्ति के समक्ष ।
10. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है ?
►-पांच वर्ष
11. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
►-डॉ. एस राधाकृष्णन
Vice President
1. Which Article of the Constitution states that the Vice-President of India shall be the same?
-Article 63
2. In the Constitution of India, the provision related to the Vice-President has been adopted from the constitution of which country?
-America (USA)
3. Who is the ex-officio chairman of Rajya Sabha?
-Vice President
4. Is the Vice President a member of the Rajya Sabha?
-no
5. Does the Vice President have the right to vote in the Rajya Sabha?
-no
6. Whether the Vice-President as the Chairman has the right to cast a casting vote
-yes
7. For how many days can the Vice President work in the capacity of President if the office of the President becomes vacant?
-six months (during this it is necessary to conduct the election of the President)
8. Does the Vice President get the salary and other facilities of the President while serving as the President?
-yes
9. In whose presence the Vice President has to take oath before taking office?
Before the President or any person appointed by him.
10. How many years is the term of the Vice President?
-five years
11. Who was the first Vice President of India?
-Dr. S Radhakrishnan
Post a Comment