╔═══════════════════╗
📚 दैनिक समसामयिकी | 15-12-2021 📚
╚═══════════════════╝
प्रश्न 1. भारतीय गणितज्ञ जिन्हें 2021 DST-ICTP-IMU रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - नीना गुप्ता
प्रश्न 2. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किस बैंक को दो डिजीधन पुरस्कारों से सम्मानित किया है ?
उत्तर - कर्नाटक बैंक
प्रश्न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल लगभग कितने करोड़ रुपए की लगात से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को राष्ट्र को समर्पित किया है ?
उत्तर - 900 करोड़ रुपए
प्रश्न 4. केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री जिन्होंने नेशनल हेल्पलाइन अगेंस्ट एट्रोसिटी "14566" लॉन्च किया है ?
उत्तर - डॉ. वीरेन्द्र कुमार
प्रश्न 5. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 14 दिसम्बर
प्रश्न 6. 14 दिसम्बर को पूरे विश्व में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय बंदर दिवस
प्रश्न 7. आयोजित दुबई में FIDE विश्व चैम्पियनशिप किस खिलाड़ी ने जीती है ?
उत्तर - मैग्नस कार्लसन
प्रश्न 8. किस देश के इलियट में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स 2021 में भारत की हरनाज़ कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया है ?
उत्तर - इज़राइल
प्रश्न 9. पश्चिमी मित्र राष्ट्रों और किस देश ने प्रशांत महासागर में एक अंडरसी केबल के निर्माण के लिए फंड देने की घोषणा की है ?
उत्तर - जापान
प्रश्न 10. केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य में पांच ड्रोन स्कूल स्थापित किए जाएंगे ?
उत्तर - मध्य प्रदेश
╔═══════════════════╗
Daily Current Affairs | 15-12-2021
╚═══════════════════╝
Q.1. Indian mathematician who has been awarded the 2021 DST-ICTP-IMU Ramanujan Prize?
Ans. Neena Gupta
Q.2. Which bank has been honored with two DigiDhan awards by the Union Ministry of Electronics and Information Technology?
Ans. Karnataka Bank
Q.3. Prime Minister Narendra Modi has dedicated the Kashi Vishwanath Corridor to the nation, built at a total cost of about how many crores?
Ans. Rs 900 Crore
Q.4. Union Minister of Social Justice and Empowerment who has launched the National Helpline Against Atrocity “14566”?
Ans. Dr. Virendra Kumar
Q.5. When is the National Energy Conservation Day celebrated?
Ans. 14 December
Q.6. Which day is celebrated all over the world on 14th December?
Ans. International Monkey Day
Q.7. Which player has won the FIDE World Championship held in Dubai?
Ans. Magnus Carlsen
Q.8. In which country's 70th Miss Universe 2021 held in Elliot, India's Harnaaz Kaur Sandhu has won the Miss Universe title?
Ans. Israel
Q.9. Western Allies and which country has announced funding for the construction of an undersea cable in the Pacific Ocean?
Ans. Japan
Q.10. In which state five drone schools will be set up by the central government?
Ans. Madhya Pradesh