🛑 सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी
Q. हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात् कन्नौज पर किसका शासन हुआ
Ans. यशोवर्मन
Q. ह्नेनसांग की रचना की क्या नाम है
Ans. सी-यू-की
Q. ‘प्रकृति का सुरक्षा वॉल्व’ किसे कहा जाता है
Ans. ज्वालामुखी
Q. किस ज्वालामुखी में उद्दगार होते रहते हैं
Ans. जाग्रम ज्वालामुखी में
Q. ‘पेलेअश्रु’ की उत्पत्ति कब होती है
Ans. ज्वालामुखी के उद्गर के समय
Q. ज्वालामुखी में कौन-कौन-सी गैसें होती हैं
Ans. जलवाष्प, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन व कार्बन डाइऑक्साइड
Q. काल्डेरा किससे संबंधित है
Ans. ज्वालामुखी से
Q. जिस ज्वालामुखी में उद्गर कभी नहीं हुआ, वह क्या कहलाता है
Ans. शांत ज्वालामुखी
Q. विश्व का सबसे ऊँचा संक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है
Ans. ओजस डेल सालाडो (अर्जेंटीना-चिली)
Q. विश्व का शांत ज्वालामुखी कौन-सा है
Ans. एकांकागुआ
Q. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी है
Ans. जापान
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— सातवाँ
Q. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— दूसरा
Q. भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं— चीन, नेपाल, भूटान
Q. भारत के पूर्व में कौन-सा देश है— बांग्लादेश
Q. भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है— पाकिस्तान
Q. भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है— अरब सागर
Q. भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है— बंगाल की खाड़ी
Q. भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है— हिन्द महासागर
Q. पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं— म्यांमार से
Q. मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं— श्रीलंका से
Q. संपूर्ण भारत की अंक्षाशीय विस्तार कितना है— 8° 4’ से 37°6’ उत्तरी अक्षांश
Q. भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है— कर्क रेखा
Q. भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है— 3214 किमी
Q. भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है— 2933 किमी
Q. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है— बंगाल की खाड़ी में
General Knowledge (GK) Quiz
Q. Who ruled Kannauj after the death of Harshavardhana?
Ans. Yashovarman
Q. What is the name of the creation of Hinesang?
Ans. c-u-key
Q. Who is called 'Nature's safety valve'?
Ans. Volcano
Q. In which volcano eruptions keep happening?
Ans. in awakening volcano
Q. When is the origin of 'Pelletear'?
Ans. at the time of the eruption of the volcano
Q. Which gases are there in the volcano?
Ans. water vapor, hydrogen, nitrogen and carbon dioxide
Q. What does Caldera belong to?
Ans. from the volcano
Q. What is a volcano that never erupted, called
Ans. cool volcano
Q. Which is the highest active volcano in the world
Ans. Ojas del Salado (Argentina-Chile)
Q. Which is the world's quietest volcano
Ans. aconcagua
Q. Fujiyama is the volcano of which country?
Ans. Japan
Q. What is the place of India in the world in terms of area - seventh
Q. What is the place of India in the world in terms of population - second
Q. Which countries are in the north of India - China, Nepal, Bhutan
Q. Which country is in the east of India- Bangladesh
Q. Which country is in the west of India- Pakistan
Q. Which sea is in the southwest of India- Arabian Sea
Q. Which bay is in the southeast of India- Bay of Bengal
Q. Which ocean is in the south of India - Indian Ocean
Q. Which country separates India from the hills of Purvanchal - from Myanmar
Q. Which country separates India from the Gulf of Mannar and Palk Strait - from Sri Lanka
Q. How much is the latitudinal extension of the whole of India - 8° 4' to 37° 6' north latitude
Q. Which line passes through the middle of India- Tropic of Cancer
Q. How much is the extension from north to south of India - 3214 km
Q. How much is the expansion of India from east to west - 2933 km
Q. Where is the Andaman-Nicobar Islands located - in the Bay of Bengal