ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई? When was the British Indian Association established?
📖 सामान्य ज्ञान जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪ #_MCQ [Part 04]
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठबंधन स्वरूप कैसा था?
(A) हिन्दू संगठन
(B) मुस्लिम संगठन
(C) राष्ट्रीय संगठन
(D) अंग्रेजी सरकार का सलाहकार
✅ Answer : राष्ट्रीय संगठन
Explanation : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठबंधन स्वरूप राष्ट्रीय संगठन था। 1885 में स्थापित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य जाति धर्म या वर्ण के किसी भेदभाव के बिना सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करना था। कांग्रेस का राष्ट्रीय स्वरूप इसी से स्पष्ट हो जाता है कि इसके प्रथम अध्यक्ष व्योमेशचंद्र बनर्जी भारतीय ईसाई थे, दूसरे अध्यक्ष दादाभाई नौरोजी पारसी थे तीसरे बदरुद्दीन तैय्यबजी मुसलमान थे और चौथे तथा पांचवें अध्यक्ष जॉर्ज यल और सर विलियम वेडरबर्न अंग्रेज थे। बता दे कांग्रेस के अधिकांश सदस्य और पदाधिकारी हिन्दू थे। इसका एक कारण यह है कि भारत की अधिकांश जनता हिन्दू है। कांग्रेस में आनुपातिक रूप में मुसलमानों की संख्या कम होने का एक कारण यह भी था कि सर सैयद अहमद जैसे प्रभावशाली व्यक्ति मुसलमानों को कांग्रेस से बाहर रखने का पूरा प्रयत्न कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने मुसलमानों सहित सभी वर्गों के हितों की रक्षा का पूरा-पूरा प्रयत्न किया और इस प्रकार अपने राष्ट्रीय स्वरूप को बनाये रखा।
15. बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?
(A) 1881 में
(B) 1876 में
(C) 1885 में
(D) 1875 में
✅ Answer : 1885 में
Explanation : बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन की स्थापना 1885 में हुई थी। दरअसल 1885 में 'बंबई एसोसिएशन' नामक एक संस्था बनायी गयी थी, लेकिन उसे विशेष सफलता प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद फिरोजशाह मेहता, बदरूद्दीन तैयबजी और के. टी. तैलंग ने इसके स्थान पर 'बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन' की स्थापना की जिसने कुछ समय के लिए राजनीतिक एकीकरण की दिशा में प्रशंसनीय कार्य किया। इस संस्था ने सरकारी पद पर भारतीयों की नियुक्ति करने तथा सिविल सेवा परीक्षा भारत में आयोजित कराने की भी मांग की।
16. इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?
(A) 28 अक्टूबर, 1851
(B) 26 जुलाई, 1876
(C) 26 जून, 1877
(D) 18 अक्टूबर, 1875
✅ Answer : 26 जुलाई, 1876
Explanation : इंडियन एसोसिएशन की स्थापना 26 जुलाई, 1876 को कलकत्ता के इल्बर्ट हॉल में हुई थी। सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने इसके कई उद्देश्य बताये थे, जिसमें देश में सबल जनमत का निर्माण करना, विभिन्न जातियों के व्यक्तियों को समान राजनीतिक हितों और आकांक्षाओं के आधार पर संगठित करना, हिन्दू-मुस्लिम मित्रता स्थापित करना, सार्वजनिक आन्दोलनों में सामान्य जनता को शामिल करना आदि प्रमुख थे। यह संस्था ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की संकीर्ण और जमींदार समर्थक नीतियों के विरुद्ध थी। इसने सिविल सेवा प्रणाली के सुधारों की मांग भी की। इस संस्था के नेताओं ने इसे अखिल भारतीय रूप देने की कोशिश की थी किन्तु सफल नहीं हो सकी।
17. इंडिया लीग की स्थापना कब हुई?
(A) 1870 में
(B) 1875 में
(C) 1885 में
(D) 1877 में
✅ Answer : 1875 में
Explanation : इंडिया लीग की स्थापना 1875 में हुई थी। इसके संस्थापक शिशिर कुमार घोष थे। जो भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी पत्रकार, अमृत बाजार पत्रिका के संस्थापक तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। बंगाल के कुछ प्रगतिशील व्यक्तियों द्वारा 1875 में एक नवीन संगठन 'इंडियन लीग' की स्थापना की। जिसका उद्देश्य भारतीयों में राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देना तथा उनमें राजनीतिक चेतना फैलाना था।
18. ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?
(A) 8 मई, 1851
(B) 28 अक्टूबर, 1851
(C) 21 जुलाई, 1852
(D) 28 अक्टूबर, 1875
✅ Answer : 28 अक्टूबर, 1851
Explanation : ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना 28 अक्टूबर, 1851 को हुई थी। इस संस्था को राजेन्द्रलाल मिश्र, रामगोपाल घोष, प्यारेचंद्र मित्रा और हरिश्चन्द्र मुखर्जी जैसे योग्य नेताओं के निर्देशन में स्थापित किया गया था। इसने भारतीयों के लिए राजनीतिक अधिकारों की मांग की और इसी उद्देश्य में 1852 में ब्रिटिश संसद को एक स्मृति-पत्र भेजा। भारत में राजनीतिक अधिकारों की मांग करने वाली यह पहली संस्था थी।
Trivia that won't be found in guides.
History Objective Questions #MCQ [Part 04]
14. What was the coalition form of the Indian National Congress?
(A) Hindu organization
(B) Muslim organization
(C) National Organization
(D) Adviser to the English Government
Answer: National Organization
Explanation: The coalition form of the Indian National Congress was a national organization. The objective of the Indian National Congress, established in 1885, was to represent all Indians without any discrimination of caste, religion or varna. The national nature of the Congress becomes clear from this that its first president, Vyomeshchandra Banerjee, was an Indian Christian, the second president, Dadabhai Naoroji, a Parsi, the third Badruddin Tyabji a Muslim, and the fourth and fifth presidents George Yale and Sir William Wedderburn were Englishmen. Most of the Congress members and office bearers were Hindus. One reason for this is that most of the people of India are Hindus. One of the reasons for the proportionate reduction in the number of Muslims in the Congress was that influential persons like Sir Syed Ahmed were trying their best to keep the Muslims out of the Congress. But the Congress tried its best to protect the interests of all sections including Muslims and thus retained its national character.
15. When was the Bombay Presidency Association established?
(A) in 1881
(B) in 1876
(C) in 1885
(D) in 1875
Answer: In 1885
Explanation: The Bombay Presidency Association was established in 1885. Actually in 1885 an organization named 'Bombay Association' was formed, but it did not get much success. This was followed by Firoz Shah Mehta, Badruddin Tyabji and K. T. Tailang established the 'Bombay Presidency Association' in its place which for some time did commendable work towards political integration. This institution also demanded the appointment of Indians to government posts and to conduct civil services examination in India.
16. When was the Indian Association established?
(A) 28 October, 1851
(B) July 26, 1876
(C) June 26, 1877
(D) 18 October, 1875
Answer: July 26, 1876
Explanation: The Indian Association was established on July 26, 1876 at Ilbert Hall, Calcutta. Surendranath Banerjee had stated many of its objectives, in which to build strong public opinion in the country, to organize people of different castes on the basis of common political interests and aspirations, to establish Hindu-Muslim friendship, to involve the general public in public movements etc. was the chief. This organization was against the narrow and pro-zamindar policies of the British Indian Association. It also demanded reforms of the civil service system. The leaders of this institution had tried to give it an all-India form but could not succeed.
17. When was the India League established?
(A) in 1870
(B) in 1875
(C) in 1885
(D) in 1877
Answer: In 1875
Explanation: The India League was established in 1875. Its founder was Shishir Kumar Ghosh. Who was a famous nationalist journalist of India, founder of Amrit Bazar Patrika and freedom fighter. A new organization 'Indian League' was founded in 1875 by some progressive persons of Bengal. The purpose of which was to promote national spirit among Indians and to spread political consciousness among them.
18. When was the British Indian Association established?
(A) May 8, 1851
(B) 28 October, 1851
(C) 21st July, 1852
(D) 28 October, 1875
Answer: 28 October, 1851
Explanation: The British Indian Association was established on October 28, 1851. This institution was established under the guidance of able leaders like Rajendralal Mishra, Ram Gopal Ghosh, Pyaarechandra Mitra and Harishchandra Mukherjee. It demanded political rights for Indians and for this purpose sent a memorandum to the British Parliament in 1852. It was the first organization to demand political rights in India.
Post a Comment