भगिनी निवेदिता का मूल नाम क्या था?What was the original name of sister Nivedita?
📖 सामान्य ज्ञान जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪ #HistoryMCQ [Part05]
19. भगिनी निवेदिता का मूल नाम क्या था?
(A) एलिजाबेथ ओल्सन
(B) मार्गरेट एलिजाबेथ नोबेल
(C) एलिजाबेथ टेलर
(D) एलिजाबेथ हबरड्यू
✅ Answer : मार्गरेट एलिजाबेथ नोबेल
Explanation : भगिनी निवेदिता का मूल नाम मार्गरेट एलिजाबेथ नोबेल (Margaret Elizabeth Noble) था। वह आइरिश मूल की थीं। जनसेवा के लिए ही स्वामी विवेकानंद ने उन्हें भगिनी निवेदिता नाम दिया। बाद में उनके नाम के आगे 'सिस्टर' का संस्कृत शब्द भगिनी भी जुड़ गया। निवेदिता का अर्थ `ईश्वर को समर्पित' होता है, वही निवेदिता का एक अर्थ स्त्री शिक्षा को समर्पित भी होता है। महिला शिक्षा और आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली मार्गरेट उर्फ भगिनी निवेदिता का जन्म 28 अक्टूबर 1867 को आयरलैंड के काउंटी टाइरोन में हुआ था। 1895 में लंदन में स्वामी विवेकानंद से मुलाकात के बाद उनका जीवन बदल गया। वह उनसे मिलने भारत आ गईं। इसके बाद उनका जीवन भारत के लिए ही समर्पित हो गया। यहां आकर वह मानवसेवा में जुट गईं। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कूल खुलवाए। भगिनी निवेदिता दुर्गापूजा की छुट्टियों में दार्जीलिंग घूमने गईं। वहीं उनकी सेहत खराब हो गई। 13 अक्टूबर 1911 को 44 साल की उम्र में उनका असामयिक निधन हो गया।
20. जतिन दास की मृत्यु कब हुई?
(A) 27 अक्टूबर 1904
(B) 27 सितम्बर 1930
(C) 13 सितम्बर 1929
(D) 13 अक्टूबर 1929
✅ Answer : 13 सितम्बर 1929
Explanation : जतिन दास की मृत्यु 13 सितंबर, 1929 को हुई थी। राजनीतिक कैदियों के अधिकारों के लिए लाहौर जेल में 63 दिन की भूख हड़ताल कर मौत को गले लगाने वाले क्रांतिकारी जतिन दास का जन्म 27 अक्टूबर 1904 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था। वह कम उम्र में ही आजादी की लड़ाई में कूद गए थे। जिन्हें उनके साथी क्रांतिकारी ‘जतिन दा’ कहकर पुकारते थें। साल 1925 में अंग्रेजों ने उन्हें ‘दक्षिणेश्वर बम कांड’ और ‘काकोरी कांड’ के सिलसिले में गिरफ़्तार कर लिया। हालांकि सबूत नहीं मिलने के कारण उन पर मुकदमा तो नहीं चल पाया, लेकिन वे नजरबन्द कर लिए गए। जेल में भारतीय कैदियों के साथ हो रहे बुरे व्यवहार के विरोध में उन्होंने भूख हड़ताल की। जब जतींद्रनाथ की हालत बिगड़ने लगी तो अंग्रेज सरकार ने डरकर 21 दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया। इसके बाद 1928 में उन्हें लाहौर षड्यंत्र केस में गिरफ्तार किया गया। जेल में राजनीतिक कैदियों की बुरी हालत को देखते हुए उन्होंने भूख हड़ताल की। अंग्रेजों ने उन्हें नाक के जरिये जबरन दूध पिलाने की कोशिश की, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। इससे उनका निधन हो गया।
21. जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय कब हुआ?
(A) 24 अक्टूबर, 1947
(B) 26 अक्टूबर, 1947
(C) 26 जनवरी, 1947
(D) 15 अगस्त, 1947
✅ Answer : 26 अक्टूबर, 1947 को
Explanation : जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय 26 अक्टूबर, 1947 को हुआ था। आजादी के बाद 24 अक्टूबर, 1947 को पाकिस्तान के कबायली लड़ाकों ने जम्मू-कश्मीर पर हमला कर दिया था। राजा हरि सिंह ने रक्षा के लिए भारत के समक्ष गुहार लगाई। भारत में विलय नहीं होने के कारण गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन ने स्पष्ट कर दिया कि भारत की सेना जम्मू-कश्मीर की मदद नहीं कर सकती है। इसी के साथ भारत ने प्रस्ताव दिया कि जम्मू-कश्मीर विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दे तो भारतीय सेना वहां मदद के लिए जा सकती है। 26 अक्टूबर को राजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए और जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बन गया। पहली बार 1948 में कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र पहुंचा। भारत की तरफ से विरोध किया गया कि पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ हिस्सों पर बलपूर्वक कब्जा जमा लिया है। 1948 में ही जम्मू-कश्मीर में पहली बार अंतरिम सरकार का गठन हुआ। शेख अब्दुल्ला को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया जाता है।
22. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन सा था?
(A) सिंध
(B) हड़प्पा
(C) मोहनजोदड़ों
(D) पंजाब
✅ Answer : हड़प्पा
Explanation : भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर हड़प्पा है। वर्ष 1921 में दयाराम साहनी द्वारा हड़प्पा की खुदाई की गई। 2500 ई.पू. के लगभग भारत के उत्तरी पश्चिमी भाग से एक ऐसी विकसित सभ्यता का ज्ञान 1921 ई. में लोगों के समक्ष हड़प्पा और मोहनजोदड़ो नामक दो केन्द्रों की खुदाई से आना आरम्भ हुआ जो विश्व की प्राचीनतम अन्य सभ्यताएं से पुरानी थी। आद्य ऐतिहासिक कालीन हड़प्पा अथवा सिंधु घाटी सभ्यता को रेडियो कार्बन (C-14) पद्धति के आधार पर इसका काल 2600 ई. पू. से 1900 ई. पू. के बीच निर्धारित किया गया है।
हड़प्पा से प्राप्त दो टीलों में पूर्वी टीले को नगर टीला तथा पश्चिमी टीले को दुर्गटीला के नाम से संबोधित किया गया। यहाँ शव उत्तर-दक्षिण दिशा में दफनाए जाते थे।
Trivia that won't be found in guides.History Objective Questions #HistoryMCQ [Part05]
19. What was the original name of sister Nivedita?
(A) Elizabeth Olsen
(B) Margaret Elizabeth Nobel
(C) Elizabeth Taylor
(D) Elizabeth Huberdew
Answer: Margaret Elizabeth Nobel
Explanation: Sister Nivedita's original name was Margaret Elizabeth Noble. She was of Irish descent. For public service, Swami Vivekananda named her sister Nivedita. Later, the Sanskrit word sister of 'sister' was also added to her name. The meaning of Nivedita is 'dedicated to God', while one of the meanings of Nivedita is also dedicated to female education. Margaret alias Sister Nivedita, who played an active role in women's education and freedom movement, was born on 28 October 1867 in County Tyrone, Ireland. His life changed after meeting Swami Vivekananda in London in 1895. She came to India to meet him. After this his life was devoted to India itself. Coming here, she got involved in human service. He opened schools for the education of girls. Sister Nivedita went to Darjeeling during Durga Puja holidays. There his health deteriorated. He died untimely on 13 October 1911 at the age of 44.
20. When did Jatin Das die?
(A) 27 October 1904
(B) 27 September 1930
(C) 13 September 1929
(D) 13 October 1929
Answer: 13 September 1929
Explanation: Jatin Das died on September 13, 1929. Revolutionary Jatin Das, who embraced death by hunger strike for 63 days in Lahore jail for the rights of political prisoners, was born on 27 October 1904 in Calcutta (now Kolkata). He jumped into the freedom struggle at an early age. Whom his fellow revolutionaries used to call as 'Jatin Da'. In the year 1925, the British arrested him in connection with the 'Dakshineswar bomb case' and 'Kakori incident'. Although he could not be tried due to lack of evidence, but he was placed under house arrest. He went on a hunger strike to protest against the ill treatment of Indian prisoners in the jail. When Jatindranath's condition started deteriorating, the British government scared him and released him after 21 days. After this, in 1928, he was arrested in the Lahore Conspiracy Case. Seeing the bad condition of the political prisoners in the jail, he went on a hunger strike. The British tried to force-feed him milk through the nose, due to which his health kept deteriorating. Due to this he died.
21. When did Jammu and Kashmir merge with India?
(A) October 24, 1947
(B) 26 October, 1947
(C) 26 January, 1947
(D) 15th August, 1947
Answer: 26 October 1947
Explanation: Jammu and Kashmir was merged with India on 26 October 1947. After independence, on October 24, 1947, tribal fighters of Pakistan attacked Jammu and Kashmir. Raja Hari Singh appealed to India for protection. Due to non-merger with India, Governor General Lord Mountbatten made it clear that the Indian Army could not help Jammu and Kashmir. With this, India proposed that if Jammu and Kashmir signs the Instrument of Accession, then the Indian Army can go there for help. On 26 October, Raja Hari Singh signed the Instrument of Accession and Jammu and Kashmir became a part of India. The Kashmir issue reached the United Nations for the first time in 1948. There was opposition from India that Pakistan had occupied parts of Kashmir by force. In 1948, the first interim government was formed in Jammu and Kashmir. Sheikh Abdullah is declared the Prime Minister.
22. Which was the first oldest city discovered in India?
(A) Sindh
(B) Harappa
(C) Mohenjodaro
(D) Punjab
Answer: Harappa
Explanation: Harappa is the first oldest city discovered in India. Harappa was excavated by Dayaram Sahni in the year 1921. 2500 BC The knowledge of such a developed civilization from the north western part of India started coming to the people in 1921 AD from the excavation of two centers named Harappa and Mohenjodaro, which were older than the world's oldest other civilizations. On the basis of radio carbon (C-14) method, its period is dated 2600 BC to the Proto-historic Harappan or Indus Valley Civilization. to 1900 BC has been determined between
Of the two mounds received from Harappa, the eastern mound was addressed as Nagar Tila and the western mound as Durgtila. Here the bodies were buried in the north-south direction.
Post a Comment