Header Ads

लाल बहादुर शास्त्री का उपनाम क्या है?--What is the surname of Lal Bahadur Shastri?

📖  सामान्य ज्ञान जो गाइडों में नहीं मिलेंगे। 

📘  इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪

#History_MCQ [Part 08]


31. लाला हरदयाल कौन थे?

(A) सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक

(B) गदर पार्टी के संस्थापक

(C) स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक

(D) स्वराज पार्टी के संस्थापक


✅  Answer : गदर पार्टी के संस्थापक

Explanation : क्रांतिकारी लाला हरदयाल का जन्म 14 अक्टूबर, 1884 को दिल्ली में हुआ था। छात्रवृत्ति पाकर उच्च शिक्षा के लिए 1905 में इंग्लैंड की आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए। पढ़ाई के दौरान इंडियन सोशलिस्ट मैगजीन में अंग्रेजों के खिलाफ लेख लिखे। उन्होंने सिविल सेवा में नियुक्ति का मौका भी ठुकरा दिया था और भारत लौट आए। 1909 में पेरिस गए और वहां वंदेमातरम् पत्रिका का संपादन किया। इसके बाद उन्होंने लाला लाजपत राय की सलाह पर भारत छोड़ दिया और 1909 में वो पेरिस जा पहुंचे। जहां जाकर उन्होंने जिनेवा से निकलने वाली पत्रिका ‘वंदेमातरम’ का सम्पादन शुरू कर दिया। 


हरदयाल के लेखों ने उनके अंदर आजादी की आग जला दी। हालांकि पेरिस में उन्हें लगा था कि भारतीय समुदाय मदद देगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने दुखी होकर पेरिस छोड़ दिया और वो अल्जीरिया चले गए, वहां भी उनका मन नहीं लगा, जहां से वो क्यूबा या जापान जाना चाहते थे लेकिन फिर मार्टिनिक चले आए। इस तरह कई देशों में रहते हुए उन्होंने 13 भाषाओं का ज्ञान अजिर्त किया था। आजादी की लड़ाई के लिए 1913 में अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना की। उनका 4 मार्च 1938 में अमेरिका में निधन हो गया।


32. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में कब आई थी?

(A) वर्ष 1600 में

(B) वर्ष 1608 में

(C) वर्ष 1615 में

(D) वर्ष 1611 में


✅  Answer : वर्ष 1608 में

Explanation : ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में वर्ष 1608 में आई थी। ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 31 दिसंबर 1600 को यानी सत्रहवीं सदी की शुरुआत में हुई थी। वर्ष 1608 में विलियम हॉकिन्स ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के जहाज लेकर सूरत आया था। इसके बाद कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना सूरत में 11 जनवरी 1613 को खोला था। ब्रिटेन की तत्कालीन महारानी ने कंपनी को भारत के साथ व्यापार करने के लिए 21 साल तक की छूट दी थी। वर्ष 1615 में सर टॉमस रो भी जहांगीर के दरबार में आया था। उन्होंने अहमदाबाद, भरूच इलाके में कारखाना लगाने की अनुमति ली थी। दक्षिण भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम कारखाना वर्ष 1611 में मसूलीपट्टम में स्थापित हुआ था।


33. हैदराबाद रियासत का भारत में विलय कब हुआ था?

(A) नवम्बर 1948

(B) फरवरी 1949

(C) नवम्बर 1947

(D) सितम्बर 1948


✅ Answer : सितम्बर 1948

Explanation : हैदराबाद रियासत का भारत में विलय सितंबर 1948 को हुआ था। 13 सितंबर 1948 को भारतीय सेना ने हैदराबाद रियासत पर हमला कर दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन पोलो का नाम दिया गया क्योंकि उस समय हैदराबाद में विश्व में सबसे ज्यादा 17 पोलो के मैदान थे। भारतीय सेना का नेतृत्व मेजर जनरल जे.एन. चौधरी कर रहे थे। 17 सितंबर की शाम को हैदराबाद की सेना ने हथियार डाल दिए। हैदराबाद, देश की कुछ बड़ी रियासतों में से एक था। 1948 में भारत में विलय होने से पहले यहां क़रीब दो सदियों से आसफ़ जाही वंश का राज था। हैदराबाद रियासत में तीन भाषाई क्षेत्र थे। तेलंगाना के आठ तेलुगु भाषी ज़िले, महाराष्ट्र के पांच मराठी भाषी ज़िले और तीन कन्नड़ भाषा बोलने वाले ज़िले। इस रियासत की कुल आबादी में 84 फ़ीसद हिस्सा हिंदुओं का था।


34. लाल बहादुर शास्त्री का उपनाम क्या है?

(A) शांति दूत

(B) शास्त्री

(C) नन्हे

(D) उपयुक्त सभी


✅  Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : लाल बहादुर शास्त्री का उपनाम शांति दूत, शास्त्री और नन्हे है। जबकि उनका सरनेम वर्मा था, जिसे उन्होंने काशी विद्यापीठ वाराणसी में शास्त्री की डीग्री लेने के बाद सदा के लिए छोड़ दिया था। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्तूबर 1904 को मुंशी लाल बहादुर शास्त्री के रूप में हुआ था। वे एक कुशल नेतृत्व वाले गांधीवादी नेता थे और सादगी भरी जीवन व्यतीत करते थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री बनने से वे पहले रेल मंत्री, परिवहन एवं संचार मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, गृह मंत्री एवं नेहरू जी की बीमारी के दौरान बिना विभाग के मंत्री रहे। 1964 में जब लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बने। उनके शासनकाल में 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ। इस दौरान देश भुखमरी की समस्या से गुजरने लगा था। उस संकट के काल में लाल बहादुर शास्त्री ने अपना तनख्वाह लेना बंद कर दिया। देश के लोगों से उन्होंने अपील की थी कि वे हफ्ते में एक दिन एक वक्त व्रत रखें। 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद में अंतिम सांस ली थी।

📖  सामान्य ज्ञान जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।  📘  इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪ #History_MCQ [Part 08]   31. लाला हरदयाल कौन थे?  (A) सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक  (B) गदर पार्टी के संस्थापक  (C) स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक  (D) स्वराज पार्टी के संस्थापक    ✅  Answer : गदर पार्टी के संस्थापक  Explanation : क्रांतिकारी लाला हरदयाल का जन्म 14 अक्टूबर, 1884 को दिल्ली में हुआ था। छात्रवृत्ति पाकर उच्च शिक्षा के लिए 1905 में इंग्लैंड की आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए। पढ़ाई के दौरान इंडियन सोशलिस्ट मैगजीन में अंग्रेजों के खिलाफ लेख लिखे। उन्होंने सिविल सेवा में नियुक्ति का मौका भी ठुकरा दिया था और भारत लौट आए। 1909 में पेरिस गए और वहां वंदेमातरम् पत्रिका का संपादन किया। इसके बाद उन्होंने लाला लाजपत राय की सलाह पर भारत छोड़ दिया और 1909 में वो पेरिस जा पहुंचे। जहां जाकर उन्होंने जिनेवा से निकलने वाली पत्रिका ‘वंदेमातरम’ का सम्पादन शुरू कर दिया।     हरदयाल के लेखों ने उनके अंदर आजादी की आग जला दी। हालांकि पेरिस में उन्हें लगा था कि भारतीय समुदाय मदद देगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने दुखी होकर पेरिस छोड़ दिया और वो अल्जीरिया चले गए, वहां भी उनका मन नहीं लगा, जहां से वो क्यूबा या जापान जाना चाहते थे लेकिन फिर मार्टिनिक चले आए। इस तरह कई देशों में रहते हुए उन्होंने 13 भाषाओं का ज्ञान अजिर्त किया था। आजादी की लड़ाई के लिए 1913 में अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना की। उनका 4 मार्च 1938 में अमेरिका में निधन हो गया।    32. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में कब आई थी?  (A) वर्ष 1600 में  (B) वर्ष 1608 में  (C) वर्ष 1615 में  (D) वर्ष 1611 में    ✅  Answer : वर्ष 1608 में  Explanation : ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में वर्ष 1608 में आई थी। ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 31 दिसंबर 1600 को यानी सत्रहवीं सदी की शुरुआत में हुई थी। वर्ष 1608 में विलियम हॉकिन्स ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के जहाज लेकर सूरत आया था। इसके बाद कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना सूरत में 11 जनवरी 1613 को खोला था। ब्रिटेन की तत्कालीन महारानी ने कंपनी को भारत के साथ व्यापार करने के लिए 21 साल तक की छूट दी थी। वर्ष 1615 में सर टॉमस रो भी जहांगीर के दरबार में आया था। उन्होंने अहमदाबाद, भरूच इलाके में कारखाना लगाने की अनुमति ली थी। दक्षिण भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम कारखाना वर्ष 1611 में मसूलीपट्टम में स्थापित हुआ था।    33. हैदराबाद रियासत का भारत में विलय कब हुआ था?  (A) नवम्बर 1948  (B) फरवरी 1949  (C) नवम्बर 1947  (D) सितम्बर 1948    ✅ Answer : सितम्बर 1948  Explanation : हैदराबाद रियासत का भारत में विलय सितंबर 1948 को हुआ था। 13 सितंबर 1948 को भारतीय सेना ने हैदराबाद रियासत पर हमला कर दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन पोलो का नाम दिया गया क्योंकि उस समय हैदराबाद में विश्व में सबसे ज्यादा 17 पोलो के मैदान थे। भारतीय सेना का नेतृत्व मेजर जनरल जे.एन. चौधरी कर रहे थे। 17 सितंबर की शाम को हैदराबाद की सेना ने हथियार डाल दिए। हैदराबाद, देश की कुछ बड़ी रियासतों में से एक था। 1948 में भारत में विलय होने से पहले यहां क़रीब दो सदियों से आसफ़ जाही वंश का राज था। हैदराबाद रियासत में तीन भाषाई क्षेत्र थे। तेलंगाना के आठ तेलुगु भाषी ज़िले, महाराष्ट्र के पांच मराठी भाषी ज़िले और तीन कन्नड़ भाषा बोलने वाले ज़िले। इस रियासत की कुल आबादी में 84 फ़ीसद हिस्सा हिंदुओं का था।    34. लाल बहादुर शास्त्री का उपनाम क्या है?  (A) शांति दूत  (B) शास्त्री  (C) नन्हे  (D) उपयुक्त सभी    ✅  Answer : उपयुक्त सभी  Explanation : लाल बहादुर शास्त्री का उपनाम शांति दूत, शास्त्री और नन्हे है। जबकि उनका सरनेम वर्मा था, जिसे उन्होंने काशी विद्यापीठ वाराणसी में शास्त्री की डीग्री लेने के बाद सदा के लिए छोड़ दिया था। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्तूबर 1904 को मुंशी लाल बहादुर शास्त्री के रूप में हुआ था। वे एक कुशल नेतृत्व वाले गांधीवादी नेता थे और सादगी भरी जीवन व्यतीत करते थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री बनने से वे पहले रेल मंत्री, परिवहन एवं संचार मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, गृह मंत्री एवं नेहरू जी की बीमारी के दौरान बिना विभाग के मंत्री रहे। 1964 में जब लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बने। उनके शासनकाल में 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ। इस दौरान देश भुखमरी की समस्या से गुजरने लगा था। उस संकट के काल में लाल बहादुर शास्त्री ने अपना तनख्वाह लेना बंद कर दिया। देश के लोगों से उन्होंने अपील की थी कि वे हफ्ते में एक दिन एक वक्त व्रत रखें। 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद में अंतिम सांस ली थी।    Trivia that won't be found in guides.  History Objective Questions  #History_MCQ [Part 08]    31. Who was Lala Hardayal?   (A) Founder of Socialist Party   (B) Founder of Ghadar Party   (C) Founder of Swatantra Party   (D) Founder of Swaraj Party     Answer: Founder of Ghadar Party   Explanation: Revolutionary Lala Hardayal was born on October 14, 1884 in Delhi.  After getting a scholarship, he went to Oxford University in England in 1905 for higher education.  During his studies, he wrote articles against the British in the Indian Socialist Magazine.  He also turned down the opportunity of appointment in the civil service and returned to India.  He went to Paris in 1909 and edited Vande Mataram magazine there.  After this he left India on the advice of Lala Lajpat Rai and in 1909 he went to Paris.  Wherever he started editing the magazine 'Vande Mataram' coming out of Geneva.     Hardayal's writings kindled the fire of freedom in him.  Although in Paris he thought that the Indian community would help, but when this did not happen, he left Paris sadly and went to Algeria, where he did not feel like going to Cuba or Japan but then went to Martinique  Returns.  In this way, while living in many countries, he had acquired knowledge of 13 languages.  Founded the Ghadar Party in America in 1913 to fight for independence.  He died in America on 4 March 1938.     32. When did the East India Company come to India?   (A) in the year 1600   (B) in the year 1608   (C) in the year 1615   (D) in the year 1611     Answer: In the year 1608   Explanation: The East India Company came to India in the year 1608.  The East India Company was established on 31 December 1600, i.e. at the beginning of the seventeenth century.  In the year 1608, William Hawkins came to Surat with the East India Company's ship.  After this the company opened its first factory in India at Surat on 11 January 1613.  The then Queen of Britain gave the company an exemption of up to 21 years to do business with India.  In the year 1615, Sir Thomas Roe also came to the court of Jahangir.  He had taken permission to set up a factory in Ahmedabad, Bharuch area.  The first factory of the East India Company in South India was established in the year 1611 at Masulipatam.     33. When was the princely state of Hyderabad merged with India?   (A) November 1948   (B) February 1949   (C) November 1947   (D) September 1948     Answer: September 1948   Explanation: The princely state of Hyderabad was merged with India on September 1948.  On 13 September 1948, the Indian Army attacked the princely state of Hyderabad.  This action of the Indian Army was named Operation Polo because at that time Hyderabad had the largest number of polo grounds in the world at 17.  The Indian Army was led by Major General J.N.  Chowdhary was doing  On the evening of 17 September, the Hyderabad army laid down its arms.  Hyderabad was one of the few big princely states of the country.  It was ruled by the Asaf Jahi dynasty for nearly two centuries before its merger with India in 1948.  The princely state of Hyderabad had three linguistic regions.  There are eight Telugu speaking districts of Telangana, five Marathi speaking districts of Maharashtra and three Kannada speaking districts.  Hindus constituted 84% of the total population of this princely state.     34. What is the surname of Lal Bahadur Shastri?   (A) peace messenger   (B) Shastri   (C) little   (D) Suitable all     Answer: Suitable all   Explanation: The surname of Lal Bahadur Shastri is peace messenger, Shastri and Nanhe.  Whereas his surname was Varma, which he left forever after taking Shastri's degree at Kashi Vidyapeeth, Varanasi.  Lal Bahadur Shastri, the second Prime Minister of India, was born as Munshi Lal Bahadur Shastri on 2 October 1904 in Mughalsarai, Uttar Pradesh.  He was an efficient Gandhian leader and lived a simple life.  He actively participated in the freedom movements.  Before becoming the Prime Minister, he was Minister of Railways, Minister of Transport and Communication, Minister of Commerce and Industry, Minister of Home Affairs and Minister without portfolio during Nehru's illness.  When Lal Bahadur Shastri became the Prime Minister in 1964.  During his reign there was a war between India and Pakistan in 1965.  During this time the country was going through the problem of starvation.  During that crisis, Lal Bahadur Shastri stopped taking his salary.  He appealed to the people of the country to observe a fast once in a week.  He breathed his last in Tashkent on January 11, 1966.


Trivia that won't be found in guides.

 History Objective Questions

 #History_MCQ [Part 08]


 31. Who was Lala Hardayal?

 (A) Founder of Socialist Party

 (B) Founder of Ghadar Party

 (C) Founder of Swatantra Party

 (D) Founder of Swaraj Party


 Answer: Founder of Ghadar Party

 Explanation: Revolutionary Lala Hardayal was born on October 14, 1884 in Delhi.  After getting a scholarship, he went to Oxford University in England in 1905 for higher education.  During his studies, he wrote articles against the British in the Indian Socialist Magazine.  He also turned down the opportunity of appointment in the civil service and returned to India.  He went to Paris in 1909 and edited Vande Mataram magazine there.  After this he left India on the advice of Lala Lajpat Rai and in 1909 he went to Paris.  Wherever he started editing the magazine 'Vande Mataram' coming out of Geneva.


 Hardayal's writings kindled the fire of freedom in him.  Although in Paris he thought that the Indian community would help, but when this did not happen, he left Paris sadly and went to Algeria, where he did not feel like going to Cuba or Japan but then went to Martinique  Returns.  In this way, while living in many countries, he had acquired knowledge of 13 languages.  Founded the Ghadar Party in America in 1913 to fight for independence.  He died in America on 4 March 1938.


 32. When did the East India Company come to India?

 (A) in the year 1600

 (B) in the year 1608

 (C) in the year 1615

 (D) in the year 1611


 Answer: In the year 1608

 Explanation: The East India Company came to India in the year 1608.  The East India Company was established on 31 December 1600, i.e. at the beginning of the seventeenth century.  In the year 1608, William Hawkins came to Surat with the East India Company's ship.  After this the company opened its first factory in India at Surat on 11 January 1613.  The then Queen of Britain gave the company an exemption of up to 21 years to do business with India.  In the year 1615, Sir Thomas Roe also came to the court of Jahangir.  He had taken permission to set up a factory in Ahmedabad, Bharuch area.  The first factory of the East India Company in South India was established in the year 1611 at Masulipatam.


 33. When was the princely state of Hyderabad merged with India?

 (A) November 1948

 (B) February 1949

 (C) November 1947

 (D) September 1948


 Answer: September 1948

 Explanation: The princely state of Hyderabad was merged with India on September 1948.  On 13 September 1948, the Indian Army attacked the princely state of Hyderabad.  This action of the Indian Army was named Operation Polo because at that time Hyderabad had the largest number of polo grounds in the world at 17.  The Indian Army was led by Major General J.N.  Chowdhary was doing  On the evening of 17 September, the Hyderabad army laid down its arms.  Hyderabad was one of the few big princely states of the country.  It was ruled by the Asaf Jahi dynasty for nearly two centuries before its merger with India in 1948.  The princely state of Hyderabad had three linguistic regions.  There are eight Telugu speaking districts of Telangana, five Marathi speaking districts of Maharashtra and three Kannada speaking districts.  Hindus constituted 84% of the total population of this princely state.


 34. What is the surname of Lal Bahadur Shastri?

 (A) peace messenger

 (B) Shastri

 (C) little

 (D) Suitable all


 Answer: Suitable all

 Explanation: The surname of Lal Bahadur Shastri is peace messenger, Shastri and Nanhe.  Whereas his surname was Varma, which he left forever after taking Shastri's degree at Kashi Vidyapeeth, Varanasi.  Lal Bahadur Shastri, the second Prime Minister of India, was born as Munshi Lal Bahadur Shastri on 2 October 1904 in Mughalsarai, Uttar Pradesh.  He was an efficient Gandhian leader and lived a simple life.  He actively participated in the freedom movements.  Before becoming the Prime Minister, he was Minister of Railways, Minister of Transport and Communication, Minister of Commerce and Industry, Minister of Home Affairs and Minister without portfolio during Nehru's illness.  When Lal Bahadur Shastri became the Prime Minister in 1964.  During his reign there was a war between India and Pakistan in 1965.  During this time the country was going through the problem of starvation.  During that crisis, Lal Bahadur Shastri stopped taking his salary.  He appealed to the people of the country to observe a fast once in a week.  He breathed his last in Tashkent on January 11, 1966.

No comments

Powered by Blogger.