Magadha Empire--मगध साम्राज्य

🔰 मगध साम्राज्य 🔰


मगध प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों में से एक था। यह आधुनिक बिहार राज्य के पटना और गया जिले में फैला हुआ था। महाजनपदों में मगध, कोसल, वत्स एवं अवन्ती सबसे अधिक शक्तिशाली राज्य थे। धीरे-धीर मगध ने अन्य तीन महाजनपदों को पराजित करके अपने साम्राज्य में मिला लिया। इसकी राजधानी गिरिव्रज (वर्तमान राजगीर) थी। मगध के उत्थान के मुख्य कारण इस प्रकार है:

➖विस्तृत उपजाऊ मैदान

➖प्राकृतिक सुरक्षा

➖खनिज संसाधनों की उपलब्धता

➖व्यापार में वृद्धि

➖वन क्षेत्र तथा हाथियों की उपलब्धता

➖कृषि में लोहे के उपयोग

➖धान की रोपाई की पद्धति का विकास

➖कृषि में दासों और कर्मकारो को लगाया जाना

➖नवीन धर्मों का उदय

➖सामाजिक खुलापन व प्रगतिशील दृष्टिकोण


इस दौरान कृषि में लोहे के औज़ार उपयोग किये जाने से मगध में कृषि उत्पादन में काफी वृद्धि हुई। साथ ही साथ कृषि में नयी पद्धतियों का विकास भी हुआ। इसके फलस्वरूप कृषि उत्पादन आवश्कता से भी अधिक होने लगा। मगध में शिल्प और उद्योग धंधों का विकास हुआ और वाणिज्य-व्यापार एवं मुद्रा अर्थव्यवस्था का विकास हुआ।


वैदिक साहित्य में छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान के मगध साम्राज्य का उल्लेख मिलता है। छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व में द्वितीय नगरीकरण भी शुरू हुआ है, जिससे राज्य निर्माण की प्रक्रिया को बल मिला। मगध साम्राज्य काल के बर्तनों से अनुमान लगाया जाता है कि इस दौरान नगर व्यवस्था अस्तित्व में थी। इन मिट्टी के बर्तनों को उत्तरी काले चमकीले मृदभांड कहा गया है। राज्य को ठोस आर्थिक और सामाजिक आधार पर प्राप्त हुआ तथा करारोपण प्रणाली स्थापित हो गयी। मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम उल्लेख अथर्ववेद में किया गया है।


बाद में गुप्त और मौर्य साम्राज्य के उत्थान भी मगध में हुआ था। मगध में गणतांत्रिक व्यवस्था अस्तित्व में थी। इस दौरान ग्राम के प्रधान ग्रामक कहलाता था। वह न्यायायिक, सैन्य तथा कार्यकारी कार्य करता था। इस दौरान धर्म, विज्ञान, ज्योतिष और दर्शन का अत्यधिक विकास हुआ।


➨ हर्यंक वंश (544-412 ईसा पूर्व)

➨ बिम्बिसार (544-492 ईसा पूर्व)

➨ अजातशत्रु (492-460 ईसा पूर्व)

➨ उदायिन (460-440 ईसा पूर्व)

➨ शिशुनाग वंश (412-344 ईसा पूर्व)

➨ नन्द वंश (344-323 ईसा पूर्व)


नन्द वंश के दौरान मगध साम्राज्य पूर्व में बंगाल से लेकर पश्चिम में पंजाब से विन्ध्य पर्वत श्रृंखला तक फैला हुआ था। महापद्मानंद ने शिशुनाग वंश के अंतिम शासक महानन्दिन की हत्या करके नन्द वंश की नींव रखी। बौद्ध ग्रन्थ “महाबोधिवंश” में उसे उग्रसेन तथा पुरानों में सर्वक्षत्रान्तक एवं एकराट कहा गया है। खारवेल के हथिगुम्फा अभिलेख में उसकी कलिंग विजय का उल्लेख है। महापद्मानंद ने पंचाल, कसीस, हैयाय, कलिंग, अस्मक, कुरु, मैथल, शूरसेन इत्यादि राज्यों को हराया।


महाबोधिवंश के अनुसार धनानंद इस वंश का अंतिम शासक था, जिसे ग्रीक लेखक अग्रमीज़ एवं जेन्द्रमीज़ कहते थे। उसकी कुरीतियों के कारण उसे मगध की जनता द्वारा अधिक पसंद नहीं किया जाता था। इसके कार्यकाल के दौरान सिकंदर ने पश्चिम उत्तर भारत पर 326 ईसा पूर्व में आक्रमण किया था।


🔹 प्रशासनिक और आर्थिक व्यवस्था

मगध साम्राज्य प्राचीन भारत का पहला बड़ा साम्राज्य था। इस दौरान नौकरशाही रक्त सम्बन्ध से अलग थी। बलिसधक, शौलिकक, राज्जुग्राहक और अक्षपटलाधिकृत इस काल के प्रमुख अधिकारी थे। महाजनपदों के सैनिक दोधारी तलवारी और सरकंडे के बाणों के मुख पर लोहे की नोक लगाकर उपयोग करते थे। इस दौरान धातुओं का उपयोग वृहत स्तर पर किया जाता था।


इस दौरान कृषि उत्पादन में काफी वृद्धि हुई। इस काल में खेती के लिए लोहे के बने उपकरणों का उपयोग प्रारम्भ हुआ। तथा कृषि की नयी पद्धतियों का विकास भी इस काल में हुआ। इस दौरान वास की भूमि और कृषि भूमि को अलग-अलग किया गया। भूमि माप की इकाई निवर्तन कहलाती थी। छठी सदी ईसा पूर्व में व्यवसायियों ने अपने-अपने संगठन बना लिए, जिसे श्रेणी कहा जाता था। श्रेणी एक ही कार्य करने वाले लोगों का समूह था, जिसका प्रमुख श्रेष्ठिन अथवा ज्येष्ठक कहलाता था।


संभवतः इस काल में विनिमय के लिए सिक्कों का उपयोग किया जाना आरम्भ हुआ। यह सिक्के सोने और चांदी से बने थे। इस काल के सिक्के आहत सिक्के थे। इस दौरान व्यापारिक गतिविधियों में भी वृद्धि हुई। व्यापार की वृद्धि के लिए पांड्य सिद्धि संस्कार किया जाता था । छठी शताब्दी ईसा पूर्व में गंगा-यमुना दोआब एवं बिहार के आस-पास के क्षेत्रों में द्वितीय नगरीय क्रान्ति हुई। प्रारंभिक बौद्ध साहित्य में बुद्ध के समय के 6 प्रसिद्ध नगरों का उल्लेख मिलता है।

🔰 मगध साम्राज्य 🔰   मगध प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों में से एक था। यह आधुनिक बिहार राज्य के पटना और गया जिले में फैला हुआ था। महाजनपदों में मगध, कोसल, वत्स एवं अवन्ती सबसे अधिक शक्तिशाली राज्य थे। धीरे-धीर मगध ने अन्य तीन महाजनपदों को पराजित करके अपने साम्राज्य में मिला लिया। इसकी राजधानी गिरिव्रज (वर्तमान राजगीर) थी। मगध के उत्थान के मुख्य कारण इस प्रकार है:  ➖विस्तृत उपजाऊ मैदान  ➖प्राकृतिक सुरक्षा  ➖खनिज संसाधनों की उपलब्धता  ➖व्यापार में वृद्धि  ➖वन क्षेत्र तथा हाथियों की उपलब्धता  ➖कृषि में लोहे के उपयोग  ➖धान की रोपाई की पद्धति का विकास  ➖कृषि में दासों और कर्मकारो को लगाया जाना  ➖नवीन धर्मों का उदय  ➖सामाजिक खुलापन व प्रगतिशील दृष्टिकोण    इस दौरान कृषि में लोहे के औज़ार उपयोग किये जाने से मगध में कृषि उत्पादन में काफी वृद्धि हुई। साथ ही साथ कृषि में नयी पद्धतियों का विकास भी हुआ। इसके फलस्वरूप कृषि उत्पादन आवश्कता से भी अधिक होने लगा। मगध में शिल्प और उद्योग धंधों का विकास हुआ और वाणिज्य-व्यापार एवं मुद्रा अर्थव्यवस्था का विकास हुआ।    वैदिक साहित्य में छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान के मगध साम्राज्य का उल्लेख मिलता है। छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व में द्वितीय नगरीकरण भी शुरू हुआ है, जिससे राज्य निर्माण की प्रक्रिया को बल मिला। मगध साम्राज्य काल के बर्तनों से अनुमान लगाया जाता है कि इस दौरान नगर व्यवस्था अस्तित्व में थी। इन मिट्टी के बर्तनों को उत्तरी काले चमकीले मृदभांड कहा गया है। राज्य को ठोस आर्थिक और सामाजिक आधार पर प्राप्त हुआ तथा करारोपण प्रणाली स्थापित हो गयी। मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम उल्लेख अथर्ववेद में किया गया है।    बाद में गुप्त और मौर्य साम्राज्य के उत्थान भी मगध में हुआ था। मगध में गणतांत्रिक व्यवस्था अस्तित्व में थी। इस दौरान ग्राम के प्रधान ग्रामक कहलाता था। वह न्यायायिक, सैन्य तथा कार्यकारी कार्य करता था। इस दौरान धर्म, विज्ञान, ज्योतिष और दर्शन का अत्यधिक विकास हुआ।    ➨ हर्यंक वंश (544-412 ईसा पूर्व)  ➨ बिम्बिसार (544-492 ईसा पूर्व)  ➨ अजातशत्रु (492-460 ईसा पूर्व)  ➨ उदायिन (460-440 ईसा पूर्व)  ➨ शिशुनाग वंश (412-344 ईसा पूर्व)  ➨ नन्द वंश (344-323 ईसा पूर्व)    नन्द वंश के दौरान मगध साम्राज्य पूर्व में बंगाल से लेकर पश्चिम में पंजाब से विन्ध्य पर्वत श्रृंखला तक फैला हुआ था। महापद्मानंद ने शिशुनाग वंश के अंतिम शासक महानन्दिन की हत्या करके नन्द वंश की नींव रखी। बौद्ध ग्रन्थ “महाबोधिवंश” में उसे उग्रसेन तथा पुरानों में सर्वक्षत्रान्तक एवं एकराट कहा गया है। खारवेल के हथिगुम्फा अभिलेख में उसकी कलिंग विजय का उल्लेख है। महापद्मानंद ने पंचाल, कसीस, हैयाय, कलिंग, अस्मक, कुरु, मैथल, शूरसेन इत्यादि राज्यों को हराया।    महाबोधिवंश के अनुसार धनानंद इस वंश का अंतिम शासक था, जिसे ग्रीक लेखक अग्रमीज़ एवं जेन्द्रमीज़ कहते थे। उसकी कुरीतियों के कारण उसे मगध की जनता द्वारा अधिक पसंद नहीं किया जाता था। इसके कार्यकाल के दौरान सिकंदर ने पश्चिम उत्तर भारत पर 326 ईसा पूर्व में आक्रमण किया था।    🔹 प्रशासनिक और आर्थिक व्यवस्था मगध साम्राज्य प्राचीन भारत का पहला बड़ा साम्राज्य था। इस दौरान नौकरशाही रक्त सम्बन्ध से अलग थी। बलिसधक, शौलिकक, राज्जुग्राहक और अक्षपटलाधिकृत इस काल के प्रमुख अधिकारी थे। महाजनपदों के सैनिक दोधारी तलवारी और सरकंडे के बाणों के मुख पर लोहे की नोक लगाकर उपयोग करते थे। इस दौरान धातुओं का उपयोग वृहत स्तर पर किया जाता था।    इस दौरान कृषि उत्पादन में काफी वृद्धि हुई। इस काल में खेती के लिए लोहे के बने उपकरणों का उपयोग प्रारम्भ हुआ। तथा कृषि की नयी पद्धतियों का विकास भी इस काल में हुआ। इस दौरान वास की भूमि और कृषि भूमि को अलग-अलग किया गया। भूमि माप की इकाई निवर्तन कहलाती थी। छठी सदी ईसा पूर्व में व्यवसायियों ने अपने-अपने संगठन बना लिए, जिसे श्रेणी कहा जाता था। श्रेणी एक ही कार्य करने वाले लोगों का समूह था, जिसका प्रमुख श्रेष्ठिन अथवा ज्येष्ठक कहलाता था।    संभवतः इस काल में विनिमय के लिए सिक्कों का उपयोग किया जाना आरम्भ हुआ। यह सिक्के सोने और चांदी से बने थे। इस काल के सिक्के आहत सिक्के थे। इस दौरान व्यापारिक गतिविधियों में भी वृद्धि हुई। व्यापार की वृद्धि के लिए पांड्य सिद्धि संस्कार किया जाता था । छठी शताब्दी ईसा पूर्व में गंगा-यमुना दोआब एवं बिहार के आस-पास के क्षेत्रों में द्वितीय नगरीय क्रान्ति हुई। प्रारंभिक बौद्ध साहित्य में बुद्ध के समय के 6 प्रसिद्ध नगरों का उल्लेख मिलता है।    Magadha Empire    Magadha was one of the 16 Mahajanapadas of ancient India.  It was spread over Patna and Gaya district of modern Bihar state.  Magadha, Kosala, Vatsa and Avanti were the most powerful states among the Mahajanapadas.  Gradually Magadha defeated the other three Mahajanapadas and annexed them to his empire.  Its capital was Girivraj (present day Rajgir).  The main reasons for the rise of Magadha are as follows:   Expansive fertile plains   Natural Protection   Availability of mineral resources   Increase in business   Availability of forest area and elephants   The use of iron in agriculture   Development of method of planting paddy   To employ slaves and workers in agriculture   Rise of New Religions   Social openness and progressive approach     During this period, due to the use of iron tools in agriculture, there was a great increase in agricultural production in Magadha.  Simultaneously, new methods of agriculture were also developed.  As a result, agricultural production began to exceed the requirement.  Craft and industry flourished in Magadha and commerce-trade and money economy developed.     The Magadha Empire is mentioned in the Vedic literature during the 6th century BCE.  Second urbanization also started in the 6th century BC, which gave impetus to the process of state formation.  It is estimated from the utensils of the Magadha Empire period that the city system was in existence during this period.  These pottery have been called northern black glazed pottery.  The state got a solid economic and social base and the taxation system was established.  The Magadha kingdom is first mentioned in the Atharvaveda.     Later the rise of the Gupta and Maurya empires also took place in Magadha.  There was a republican system in Magadha.  During this time the head of the village was called Gramak.  He performed judicial, military and executive functions.  During this, there was a lot of development of religion, science, astrology and philosophy.     The Haryanka dynasty (544–412 BCE)   Bimbisara (544–492 BCE)   Ajatashatru (492–460 BCE)   Udayin (460–440 BCE)   Shishunaga Dynasty (412-344 BCE)   The Nanda Dynasty (344–323 BCE)     During the Nanda dynasty, the Magadha Empire extended from Bengal in the east to Punjab in the west to the Vindhya mountain range.  Mahapadmanand laid the foundation of the Nanda dynasty by killing Mahanandin, the last ruler of the Shishunaga dynasty.  In the Buddhist text "Mahabodhivansh" he has been called Ugrasen and in the Puranas Sarvakshatrantak and Ekarat.  The Hathigumpha inscription of Kharavela mentions his conquest of Kalinga.  Mahapadmananda defeated the kingdoms of Panchala, Kasis, Haiyay, Kalinga, Asmak, Kuru, Maithal, Shurasen etc.     According to the Mahabodhi dynasty, Dhanananda was the last ruler of this dynasty, which was called by the Greek writers Agrammes and Xendramis.  Due to his evil practices, he was not much liked by the people of Magadha.  During his tenure, Alexander invaded western North India in 326 BC.     Administrative and economic system  The Magadha Empire was the first major empire of ancient India.  During this time bureaucracy was separate from blood relations.  Balisdhakas, Saulikas, Rajjugrahakars and Akshapataladhikrits were the chief officers of this period.  The soldiers of the Mahajanapadas used double-edged swords and reed arrows with iron tips on their faces.  Metals were used extensively during this period.     Agricultural production increased significantly during this period.  During this period the use of tools made of iron started for farming.  And the development of new methods of agriculture also took place in this period.  During this time the habitation land and the agricultural land were separated.  The unit of measurement of land was called Nirvartan.  In the 6th century BCE, merchants formed their own organisations, which were called ranks.  The class was a group of people doing the same work, whose head was called Shresthin or Jyeshtha.     It is probably during this period that coins began to be used for exchange.  These coins were made of gold and silver.  The coins of this period were hit coins.  Business activities also increased during this period.  Pandya Siddhi ceremony was performed for the growth of business.  The second urban revolution occurred in the 6th century BC in the Ganga-Yamuna Doab and the adjoining areas of Bihar.  The early Buddhist literature mentions six famous cities of the time of Buddha.


Magadha Empire


 Magadha was one of the 16 Mahajanapadas of ancient India.  It was spread over Patna and Gaya district of modern Bihar state.  Magadha, Kosala, Vatsa and Avanti were the most powerful states among the Mahajanapadas.  Gradually Magadha defeated the other three Mahajanapadas and annexed them to his empire.  Its capital was Girivraj (present day Rajgir).  The main reasons for the rise of Magadha are as follows:

 Expansive fertile plains

 Natural Protection

 Availability of mineral resources

 Increase in business

 Availability of forest area and elephants

 The use of iron in agriculture

 Development of method of planting paddy

 To employ slaves and workers in agriculture

 Rise of New Religions

 Social openness and progressive approach


 During this period, due to the use of iron tools in agriculture, there was a great increase in agricultural production in Magadha.  Simultaneously, new methods of agriculture were also developed.  As a result, agricultural production began to exceed the requirement.  Craft and industry flourished in Magadha and commerce-trade and money economy developed.


 The Magadha Empire is mentioned in the Vedic literature during the 6th century BCE.  Second urbanization also started in the 6th century BC, which gave impetus to the process of state formation.  It is estimated from the utensils of the Magadha Empire period that the city system was in existence during this period.  These pottery have been called northern black glazed pottery.  The state got a solid economic and social base and the taxation system was established.  The Magadha kingdom is first mentioned in the Atharvaveda.


 Later the rise of the Gupta and Maurya empires also took place in Magadha.  There was a republican system in Magadha.  During this time the head of the village was called Gramak.  He performed judicial, military and executive functions.  During this, there was a lot of development of religion, science, astrology and philosophy.


 The Haryanka dynasty (544–412 BCE)

 Bimbisara (544–492 BCE)

 Ajatashatru (492–460 BCE)

 Udayin (460–440 BCE)

 Shishunaga Dynasty (412-344 BCE)

 The Nanda Dynasty (344–323 BCE)


 During the Nanda dynasty, the Magadha Empire extended from Bengal in the east to Punjab in the west to the Vindhya mountain range.  Mahapadmanand laid the foundation of the Nanda dynasty by killing Mahanandin, the last ruler of the Shishunaga dynasty.  In the Buddhist text "Mahabodhivansh" he has been called Ugrasen and in the Puranas Sarvakshatrantak and Ekarat.  The Hathigumpha inscription of Kharavela mentions his conquest of Kalinga.  Mahapadmananda defeated the kingdoms of Panchala, Kasis, Haiyay, Kalinga, Asmak, Kuru, Maithal, Shurasen etc.


 According to the Mahabodhi dynasty, Dhanananda was the last ruler of this dynasty, which was called by the Greek writers Agrammes and Xendramis.  Due to his evil practices, he was not much liked by the people of Magadha.  During his tenure, Alexander invaded western North India in 326 BC.


 Administrative and economic system

 The Magadha Empire was the first major empire of ancient India.  During this time bureaucracy was separate from blood relations.  Balisdhakas, Saulikas, Rajjugrahakars and Akshapataladhikrits were the chief officers of this period.  The soldiers of the Mahajanapadas used double-edged swords and reed arrows with iron tips on their faces.  Metals were used extensively during this period.


 Agricultural production increased significantly during this period.  During this period the use of tools made of iron started for farming.  And the development of new methods of agriculture also took place in this period.  During this time the habitation land and the agricultural land were separated.  The unit of measurement of land was called Nirvartan.  In the 6th century BCE, merchants formed their own organisations, which were called ranks.  The class was a group of people doing the same work, whose head was called Shresthin or Jyeshtha.


 It is probably during this period that coins began to be used for exchange.  These coins were made of gold and silver.  The coins of this period were hit coins.  Business activities also increased during this period.  Pandya Siddhi ceremony was performed for the growth of business.  The second urban revolution occurred in the 6th century BC in the Ganga-Yamuna Doab and the adjoining areas of Bihar.  The early Buddhist literature mentions six famous cities of the time of Buddha.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने