पर्वों का समूह दीपावली-Group of Festivals

 पर्वों का समूह दीपावली

दीपावली शरद ऋतु (उत्तरी गोलार्द्ध) में हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन सनातन संस्कृति का त्यौहार है। दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। दीपावली दीपों का त्योहार है। आध्यात्मिक रूप से यह 'अन्धकार पर प्रकाश की विजय' को दर्शाता है।

भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात (हे भगवान!) मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाइए। यह उपनिषदों की आज्ञा है। इसे सिखबौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं। जैन धर्म के लोग इसे महावीर के मोक्ष दिवस के रूप में मनाते हैं तथा सिख समुदाय इसे बन्दी छोड़ दिवस के रूप में मनाता है।


पर्वों का समूह दीपावली




दीपावली के दिन भारत में विभिन्न स्थानों पर मेले लगते हैं। दीपावली एक दिन का पर्व नहीं अपितु पर्वों का समूह है। दशहरे के पश्चात ही दीपावली की तैयारियाँ आरंभ हो जाती है। लोग नए-नए वस्त्र सिलवाते हैं। दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस का त्योहार आता है। इस दिन बाज़ारों में चारों तरफ़ जनसमूह उमड़ पड़ता है। बरतनों की दुकानों पर विशेष साज-सज्जा व भीड़ दिखाई देती है। धनतेरस के दिन बरतन खरीदना शुभ माना जाता है अतैव प्रत्येक परिवार अपनी-अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ न कुछ खरीदारी करता है। इस दिन तुलसी या घर के द्वार पर एक दीपक जलाया जाता है। इससे अगले दिन नरक चतुर्दशी या छोटी दीपावली होती है। इस दिन यम पूजा हेतु दीपक जलाए जाते हैं। अगले दिन दीपावली आती है। इस दिन घरों में सुबह से ही तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। बाज़ारों में खील-बताशे, मिठाइयाँ, खांड़ के खिलौने, लक्ष्मी-गणेश आदि की मूर्तियाँ बिकने लगती हैं। स्थान-स्थान पर आतिशबाजी और पटाखों की दूकानें सजी होती हैं। सुबह से ही लोग रिश्तेदारों, मित्रों, सगे-संबंधियों के घर मिठाइयाँ व उपहार बाँटने लगते हैं। दीपावली की शाम लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। पूजा के बाद लोग अपने-अपने घरों के बाहर दीपक व मोमबत्तियाँ जलाकर रखते हैं। चारों ओर चमकते दीपक अत्यंत सुंदर दिखाई देते हैं। रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से बाज़ार व गलियाँ जगमगा उठते हैं। बच्चे तरह-तरह के पटाखों व आतिशबाज़ियों का आनंद लेते हैं। रंग-बिरंगी फुलझड़ियाँ, आतिशबाज़ियाँ व अनारों के जलने का आनंद प्रत्येक आयु के लोग लेते हैं। देर रात तक कार्तिक की अँधेरी रात पूर्णिमा से भी से भी अधिक प्रकाशयुक्त दिखाई पड़ती है। दीपावली से अगले दिन गोवर्धन पर्वत अपनी अँगुली पर उठाकर इंद्र के कोप से डूबते ब्रजवासियों को बनाया था। इसी दिन लोग अपने गाय-बैलों को सजाते हैं तथा गोबर का पर्वत बनाकर पूजा करते हैं। अगले दिन भाई दूज का पर्व होता है।भाई दूज या भैया द्वीज को यम द्वितीय भी कहते हैं। इस दिन भाई और बहिन गांठ जोड़ कर यमुना नदी में स्नान करने की परंपरा है। इस दिन बहिन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगा कर उसके मंगल की कामना करती है और भाई भी प्रत्युत्तर में उसे भेंट देता है। दीपावली के दूसरे दिन व्यापारी अपने पुराने बहीखाते बदल देते हैं। वे दूकानों पर लक्ष्मी पूजन करते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी की उन पर विशेष अनुकंपा रहेगी। कृषक वर्ग के लिये इस पर्व का विशेष महत्त्व है। खरीफ़ की फसल पक कर तैयार हो जाने से कृषकों के खलिहान समृद्ध हो जाते हैं। कृषक समाज अपनी समृद्धि का यह पर्व उल्लासपूर्वक मनाता हैं।


दीवाली के दिन नेपालभारतश्रीलंकाम्यांमारमारीशसगुयानात्रिनिदाद और टोबैगोसूरीनाममलेशियासिंगापुरफिजीपाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की बाहरी सीमा पर क्रिसमस द्वीप पर एक सरकारी अवकाश होता है।

संसार के अन्य भागों में

दीपावली को विशेष रूप से हिंदूजैन और सिख समुदाय के साथ विशेष रूप से दुनिया भर में मनाया जाता है। ये, श्रीलंकापाकिस्तानम्यांमारथाईलैंडमलेशियासिंगापुरइंडोनेशियाऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडफिजीमॉरीशसकेन्यातंजानियादक्षिण अफ्रीकागुयानासूरीनामत्रिनिदाद और टोबैगोनीदरलैंडकनाडाब्रिटेन शामिल संयुक्त अरब अमीरात, और संयुक्त राज्य अमेरिका। भारतीय संस्कृति की समझ और भारतीय मूल के लोगों के वैश्विक प्रवास के कारण दीवाली मानाने वाले देशों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। कुछ देशों में यह भारतीय प्रवासियों द्वारा मुख्य रूप से मनाया जाता है, अन्य दूसरे स्थानों में यह सामान्य स्थानीय संस्कृति का हिस्सा बनता जा रहा है। इन देशों में अधिकांशतः दीवाली को कुछ मामूली बदलाव के साथ इस लेख में वर्णित रूप में उसी तर्ज पर मनाया जाता है पर कुछ महत्वपूर्ण विविधताएँ उल्लेख के लायक हैं।

पर्वों का समूह दीपावली दीपावली शरद ऋतु (उत्तरी गोलार्द्ध) में हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन सनातन संस्कृति का त्यौहार है। दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। दीपावली दीपों का त्योहार है। आध्यात्मिक रूप से यह 'अन्धकार पर प्रकाश की विजय' को दर्शाता है।  भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात (हे भगवान!) मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाइए। यह उपनिषदों की आज्ञा है। इसे सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं। जैन धर्म के लोग इसे महावीर के मोक्ष दिवस के रूप में मनाते हैं तथा सिख समुदाय इसे बन्दी छोड़ दिवस के रूप में मनाता है।    पर्वों का समूह दीपावली     दीपावली के दिन भारत में विभिन्न स्थानों पर मेले लगते हैं। दीपावली एक दिन का पर्व नहीं अपितु पर्वों का समूह है। दशहरे के पश्चात ही दीपावली की तैयारियाँ आरंभ हो जाती है। लोग नए-नए वस्त्र सिलवाते हैं। दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस का त्योहार आता है। इस दिन बाज़ारों में चारों तरफ़ जनसमूह उमड़ पड़ता है। बरतनों की दुकानों पर विशेष साज-सज्जा व भीड़ दिखाई देती है। धनतेरस के दिन बरतन खरीदना शुभ माना जाता है अतैव प्रत्येक परिवार अपनी-अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ न कुछ खरीदारी करता है। इस दिन तुलसी या घर के द्वार पर एक दीपक जलाया जाता है। इससे अगले दिन नरक चतुर्दशी या छोटी दीपावली होती है। इस दिन यम पूजा हेतु दीपक जलाए जाते हैं। अगले दिन दीपावली आती है। इस दिन घरों में सुबह से ही तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। बाज़ारों में खील-बताशे, मिठाइयाँ, खांड़ के खिलौने, लक्ष्मी-गणेश आदि की मूर्तियाँ बिकने लगती हैं। स्थान-स्थान पर आतिशबाजी और पटाखों की दूकानें सजी होती हैं। सुबह से ही लोग रिश्तेदारों, मित्रों, सगे-संबंधियों के घर मिठाइयाँ व उपहार बाँटने लगते हैं। दीपावली की शाम लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। पूजा के बाद लोग अपने-अपने घरों के बाहर दीपक व मोमबत्तियाँ जलाकर रखते हैं। चारों ओर चमकते दीपक अत्यंत सुंदर दिखाई देते हैं। रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से बाज़ार व गलियाँ जगमगा उठते हैं। बच्चे तरह-तरह के पटाखों व आतिशबाज़ियों का आनंद लेते हैं। रंग-बिरंगी फुलझड़ियाँ, आतिशबाज़ियाँ व अनारों के जलने का आनंद प्रत्येक आयु के लोग लेते हैं। देर रात तक कार्तिक की अँधेरी रात पूर्णिमा से भी से भी अधिक प्रकाशयुक्त दिखाई पड़ती है। दीपावली से अगले दिन गोवर्धन पर्वत अपनी अँगुली पर उठाकर इंद्र के कोप से डूबते ब्रजवासियों को बनाया था। इसी दिन लोग अपने गाय-बैलों को सजाते हैं तथा गोबर का पर्वत बनाकर पूजा करते हैं। अगले दिन भाई दूज का पर्व होता है।भाई दूज या भैया द्वीज को यम द्वितीय भी कहते हैं। इस दिन भाई और बहिन गांठ जोड़ कर यमुना नदी में स्नान करने की परंपरा है। इस दिन बहिन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगा कर उसके मंगल की कामना करती है और भाई भी प्रत्युत्तर में उसे भेंट देता है। दीपावली के दूसरे दिन व्यापारी अपने पुराने बहीखाते बदल देते हैं। वे दूकानों पर लक्ष्मी पूजन करते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी की उन पर विशेष अनुकंपा रहेगी। कृषक वर्ग के लिये इस पर्व का विशेष महत्त्व है। खरीफ़ की फसल पक कर तैयार हो जाने से कृषकों के खलिहान समृद्ध हो जाते हैं। कृषक समाज अपनी समृद्धि का यह पर्व उल्लासपूर्वक मनाता हैं।    दीवाली के दिन नेपाल, भारत, श्रीलंका, म्यांमार, मारीशस, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, मलेशिया, सिंगापुर, फिजी, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की बाहरी सीमा पर क्रिसमस द्वीप पर एक सरकारी अवकाश होता है।  संसार के अन्य भागों में दीपावली को विशेष रूप से हिंदू, जैन और सिख समुदाय के साथ विशेष रूप से दुनिया भर में मनाया जाता है। ये, श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, मॉरीशस, केन्या, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो, नीदरलैंड, कनाडा, ब्रिटेन शामिल संयुक्त अरब अमीरात, और संयुक्त राज्य अमेरिका। भारतीय संस्कृति की समझ और भारतीय मूल के लोगों के वैश्विक प्रवास के कारण दीवाली मानाने वाले देशों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। कुछ देशों में यह भारतीय प्रवासियों द्वारा मुख्य रूप से मनाया जाता है, अन्य दूसरे स्थानों में यह सामान्य स्थानीय संस्कृति का हिस्सा बनता जा रहा है। इन देशों में अधिकांशतः दीवाली को कुछ मामूली बदलाव के साथ इस लेख में वर्णित रूप में उसी तर्ज पर मनाया जाता है पर कुछ महत्वपूर्ण विविधताएँ उल्लेख के लायक हैं।    Group of Festivals Diwali is an ancient Sanatan culture festival celebrated every year in the autumn (Northern Hemisphere). Diwali is celebrated on the new moon day of Kartik month. Deepawali is one of the biggest and most important festivals of India. Diwali is the festival of lights. Spiritually it represents the 'victory of light over darkness'.    Among all the festivals celebrated in India, Deepawali has great importance both from social and religious point of view. It is also called Deepotsav. 'Tamaso Ma Jyotirgamaya' means (O Lord!) Lead me from darkness to light. This is the command of the Upanishads. It is also celebrated by the people of Sikh, Buddhist and Jain religions. People of Jainism celebrate it as the salvation day of Mahavir and the Sikh community celebrates it as Bandi Chhor Diwas.    group of festivals   Fairs are held at different places in India on the day of Diwali. Diwali is not a one day festival but a group of festivals. Diwali preparations start only after Dussehra. People sew new clothes. The festival of Dhanteras comes two days before Deepawali. On this day people gather in the markets all around. Special decorations and crowds are seen at the pottery shops. It is considered auspicious to buy utensils on the day of Dhanteras, so every family buys something or the other according to their needs. Tulsi or a lamp is lit at the door of the house on this day. The next day is Narak Chaturdashi or Choti Deepawali. On this day, lamps are lit for Yama worship. Next day comes Diwali. On this day, different types of dishes are prepared in homes since morning. In the markets, sweets, sweets, toys of Khand, idols of Lakshmi-Ganesh etc. start selling in the markets. Fireworks and firecracker shops are decorated at various places. From early morning people start distributing sweets and gifts to relatives, friends and relatives. Lakshmi and Ganesh ji are worshiped on the evening of Diwali. After the puja, people keep lamps and candles lit outside their homes. The glowing lamps all around look very beautiful. The markets and streets are lit up with colorful electric bulbs. Children enjoy different types of crackers and fireworks. People of all ages enjoy the colorful sparklers, fireworks and the burning of pomegranates. Till late in the night, the dark night of Kartik appears brighter than the full moon. The next day from Deepawali, he raised the Govardhan mountain on his finger and made the people of Braj drowning from the wrath of Indra. On this day people decorate their cows and oxen and worship them by making a mountain of cow dung. The next day is the festival of Bhai Dooj. Bhai Dooj or Bhaiya Dwij is also called Yama II. On this day, brother and sister tie a knot and go to the Yamuna river to have a bath, as according to the rituals. On this day, the sister prays for her brother's blessings by applying tilak on his head and the brother also gives her a gift in response. On the second day of Diwali, traders change their old books. They do Lakshmi Puja at the shops. They believe that by doing this, the goddess of wealth, Lakshmi, will have special compassion on them. This festival has special significance for the farming class. The farmers' barns become prosperous when the Kharif crop is ripe and ready. The farming society celebrates this festival of its prosperity with gaiety.        Diwali is a government holiday on Christmas Island on the outskirts of Nepal, India, Sri Lanka, Myanmar, Mauritius, Guyana, Trinidad and Tobago, Suriname, Malaysia, Singapore, Fiji, Pakistan and Australia.    in other parts of the world Deepawali is celebrated all over the world especially with Hindu, Jain and Sikh community. These include Sri Lanka, Pakistan, Myanmar, Thailand, Malaysia, Singapore, Indonesia, Australia, New Zealand, Fiji, Mauritius, Kenya, Tanzania, South Africa, Guyana, Suriname, Trinidad and Tobago, Netherlands, Canada, UK, United Arab Emirates, and United States of america. Due to the understanding of Indian culture and the global migration of people of Indian origin, the number of countries celebrating Diwali is gradually increasing. In some countries it is celebrated mainly by the Indian diaspora, in other places it is becoming part of the general local culture. In most of these countries, Diwali is celebrated on the same lines as described in this article with some minor changes but some important variations are worth mentioning.


Group of Festivals

Diwali is an ancient Sanatan culture festival celebrated every year in the autumn (Northern Hemisphere). Diwali is celebrated on the new moon day of Kartik month. Deepawali is one of the biggest and most important festivals of India. Diwali is the festival of lights. Spiritually it represents the 'victory of light over darkness'.


Among all the festivals celebrated in India, Deepawali has great importance both from social and religious point of view. It is also called Deepotsav. 'Tamaso Ma Jyotirgamaya' means (O Lord!) Lead me from darkness to light. This is the command of the Upanishads. It is also celebrated by the people of Sikh, Buddhist and Jain religions. People of Jainism celebrate it as the salvation day of Mahavir and the Sikh community celebrates it as Bandi Chhor Diwas.


group of festivals


Fairs are held at different places in India on the day of Diwali. Diwali is not a one day festival but a group of festivals. Diwali preparations start only after Dussehra. People sew new clothes. The festival of Dhanteras comes two days before Deepawali. On this day people gather in the markets all around. Special decorations and crowds are seen at the pottery shops. It is considered auspicious to buy utensils on the day of Dhanteras, so every family buys something or the other according to their needs. Tulsi or a lamp is lit at the door of the house on this day. The next day is Narak Chaturdashi or Choti Deepawali. On this day, lamps are lit for Yama worship. Next day comes Diwali. On this day, different types of dishes are prepared in homes since morning. In the markets, sweets, sweets, toys of Khand, idols of Lakshmi-Ganesh etc. start selling in the markets. Fireworks and firecracker shops are decorated at various places. From early morning people start distributing sweets and gifts to relatives, friends and relatives. Lakshmi and Ganesh ji are worshiped on the evening of Diwali. After the puja, people keep lamps and candles lit outside their homes. The glowing lamps all around look very beautiful. The markets and streets are lit up with colorful electric bulbs. Children enjoy different types of crackers and fireworks. People of all ages enjoy the colorful sparklers, fireworks and the burning of pomegranates. Till late in the night, the dark night of Kartik appears brighter than the full moon. The next day from Deepawali, he raised the Govardhan mountain on his finger and made the people of Braj drowning from the wrath of Indra. On this day people decorate their cows and oxen and worship them by making a mountain of cow dung. The next day is the festival of Bhai Dooj. Bhai Dooj or Bhaiya Dwij is also called Yama II. On this day, brother and sister tie a knot and go to the Yamuna river to have a bath, as according to the rituals. On this day, the sister prays for her brother's blessings by applying tilak on his head and the brother also gives her a gift in response. On the second day of Diwali, traders change their old books. They do Lakshmi Puja at the shops. They believe that by doing this, the goddess of wealth, Lakshmi, will have special compassion on them. This festival has special significance for the farming class. The farmers' barns become prosperous when the Kharif crop is ripe and ready. The farming society celebrates this festival of its prosperity with gaiety.




Diwali is a government holiday on Christmas Island on the outskirts of Nepal, India, Sri Lanka, Myanmar, Mauritius, Guyana, Trinidad and Tobago, Suriname, Malaysia, Singapore, Fiji, Pakistan and Australia.


in other parts of the world

Deepawali is celebrated all over the world especially with Hindu, Jain and Sikh community. These include Sri Lanka, Pakistan, Myanmar, Thailand, Malaysia, Singapore, Indonesia, Australia, New Zealand, Fiji, Mauritius, Kenya, Tanzania, South Africa, Guyana, Suriname, Trinidad and Tobago, Netherlands, Canada, UK, United Arab Emirates, and United States of america. Due to the understanding of Indian culture and the global migration of people of Indian origin, the number of countries celebrating Diwali is gradually increasing. In some countries it is celebrated mainly by the Indian diaspora, in other places it is becoming part of the general local culture. In most of these countries, Diwali is celebrated on the same lines as described in this article with some minor changes but some important variations are worth mentioning.


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने